क्या Blog Traffic Improve करने के कोई Short-Cut तरीका है?

क्या Blog Traffic Improve करने के कोई Short-Cut तरीका है? मुझे बहुत से comment आते है और personally भी मुझसे पूछा जाता है कि क्या blog traffic improve करने का कोई आसन तरीका है या फिर कोई short-cut तरीका है क्या ? मैं इस सवाल से इतना frustrate हो चूका हूँ कि आज मुझे ये post लिखना पड़ रहा है. आज आप सभी bloggers को वो बातों से रूबरू करवाने वाला हूँ जो कि आप सभी को पता तो है लेकिन आपको एक हड़बड़ी सी लगी हुई है कि blog traffic कैसे improve करें.

वैसे हमने अपने blog में traffic improve करने के लिए बहुत से post already publish किये हुए है –

इसके अलावा भी हमने बहुत से post publish किये हैं, लेकिन मुझे दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि या सभी post किसी के काम कि नहीं है, क्यूंकि सभी को रातो-रात अपने blog कि traffic improve करनी है. सब्र नाम कि चीज ही नहीं है.

आपको पता तो होगा ही कि मैंने अपना whatsapp number share किया हुआ है, ताकि अगर किसी को blogging से related कोई भी problem होगी तो आप हमसे directly whatsapp के जरिये contact कर सके. मुझे ख़ुशी है कि लोग हमसे whatsapp के जरिये जुड़े है और हम उनकी सभी blogging related problem solve भी कर रहे है, लेकिन maximum message में यही होता है कि blog कि traffic improve नहीं हो रही क्या करू ?

एक ही सवाल का जवाब सभी को दे देकर मैं ये decide किया है कि आज इस post के जरिये आपको एक blogging reality के बारे बताऊ.

क्या blog traffic improve करने का कोई short-cut तरीका है?

जो लोग हमसे ये सवाल पूछते है मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ कि क्या engineer और doctor बनाने का कोई short-cut तरीका है ? अगर है तो हमें बताये.. आपका जवाब यही होगा कि engineer और doctor बनने में कम से कम 4 साल का समय तो लगता ही है. ये सभी को पता है लेकिन कोई भी engineer और doctor बनने में जल्दबाजी क्यूँ नहीं करता ? जरा सोचिये.

आप अपने आपसे पूछिए कि क्या आप blogger हो ? अगर हाँ तो क्या blog traffic improve होने से ही आप blogger कहलाओगे ? क्या blog traffic ही आपके लिए सब कुछ है ?

आज के समय में blogging को इतना उछाला गया है कि आज हर कोई blogger बन कर खूब earning करना चाहता है. सभी लगे हुए है race में लेकिन सही मायने में कोई blogging ही नहीं करना चाहता, सभी traffic और earning कि race में लगे हुए है. अब आप कहोगे कि भाई एक साल हो गए blogging करते हुए, मैंने 500 से ज्यादा post publish कर चूका लेकिन blog कि traffic ही नहीं बढ़ती, अब मैं क्या करू

तो भाइयो अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो अपनी सोच को वहा ले जाओ जहा से आपने blogging कि सुरुवात कि थी, जब आपने अपने blog पर एक भी post publish नहीं किया था, तब आपके blog पर कितनी traffic थी ? और जब आपने अपने blog पर 50 post publish तो blog traffic कितनी हुई. क्या आपके blog कि traffic थोड़ी भी improve नहीं हुई ? क्या आपके blog पर एक भी visitors नहीं आते ?

ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपके blog पर visitors नहीं आते होंगे , बस आप तो जल्द से जल्द blogging में success पानी है. मैंने जब blogging कि सुरुवात कि थी तब मेरे blog पर सुरुवाती 6 महीने में 200-300 per day traffic आती थी, एक साल बाद 500-1000 per day traffic आने लगी और 2 साल बाद मेरे blog कि traffic 5k से भी ज्यादा है. लेकिन कभी भी मैंने अपने blog कि traffic को ले कर फिक्र नहीं हुई और मैं अपने blogging में लगा रहा.

और यही blogging करने का passion ही हमें blogging से जोड़े रहती है. आपको सब पता है लेकिन आप समझना नहीं चाहते और यही नासमझी आपको एक follower blogger कि list खड़ा कर देती है, जहा पर आप सिर्फ दूसरो को follow करने का काम करते हो.

अब आते है अपने post के main topic पर कि क्या blog traffic improve करने का कोई short-cut तरीका है ? तो इसका जवाब है कि अगर आप अपने blog कि traffic को improve करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको blogging करना सीखना होगा और सबसे अहम् बात ये है कि आपको अपने blogging से प्यार करना होगा.और जब ये दोनों चीजें आपके अन्दर आ जाएगी तो blogging करने के दोरान न तो आपको traffic कि चिंता होगी और न ही earning कि, क्यूंकि आपको सिर्फ blogging करना अच्छा लगेगा.

Regular blogging करने से ही आपके blog कि traffic improve होगी और यही एक short-cut तरीका है जिसे जो follow करता है उनके blog कि traffic लगातार improve होती जाती है. इसलिए अपने blog कि traffic कि चिंता न करे बाद blogging करते रहे क्यूंकि आपका blog ही आपको एक blogger बनता है और आप blogging सिखत हो. HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 12 Comments

  1. Vijay chandora

    Nyc bhai

    Right hi kha jab blog pr post hi nahi kroge ot content achha nahi hai to traffic kha se aayegi jo log jldi traffic laana chahata vo jldi hi bloging ko chod ke bhage ga

    Svr ka fal hmesha meetha hota hai bhaiyo to svr kro abhi

    Thanks ravi bhai gaint article ????

    1. Ravi Saw

      🙂

  2. Yadwinder Singh

    बिल्कुल सही कहा आपने। आजकल लोग ब्लॉगिंग को बहुत आसान काम मानते है जिससे Income की जा सकती है, लेकिन है बिल्कुल विपरीत।

    1. Ravi Saw

      Yes

  3. Puran Mal Meena

    bahut hi badhiya jabab diya hai bhai aapne ak din me koi bhi success nahi hota

    1. Ravi Saw

      ji puaran ji

  4. sandeep kumar

    रवि जी आपने ये पोस्ट लिखकर लोगो के इस सवाल का अच्छा जवाब दिया है .की ट्रैफिक का कोई शॉर्टकट नही है. मेहनत तो करनी पड़ेगी

    1. Ravi Saw

      Thanks bhai, keep visiting

  5. gagan raypariya

    mujhe bhi traki chinta thi lekin aapne ab dur kardi hai.thanks sir

    1. Ravi Saw

      धन्यवाद् गगन जी