क्या ब्लॉग पर Copy Paste कर सकते है?

दोस्तों आज हम एक मजेदार विषय के बारे में आपको बताने जा रहे है कि क्या ब्लॉग पर copy paste कर सकते है? वैसे तो अगर आप अपने ब्लॉग के जरिये कमाई करना चाहते है तो आप जो भी आर्टिकल या पोस्ट पब्लिश करो वो unique होना चाहिए, मतलब कि आप copy paste नहीं कर सकते।

खासकर नए blogger जिन्होने अपना नया ब्लॉग बनाया हुआ है उन्हे कोई idea नहीं होता कि वो अपने ब्लॉग पर क्या पोस्ट लिखे। उन्हे बहुत confusion होती है कि किस विषय पर आर्टिकल लिखे और इन्ही सभी confusion की वजह से वो दूसरे ब्लॉग का पोस्ट copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है ताकि वो अपने ब्लॉग के content को improve कर सके, लेकिन ये सबसे बड़ी mistake है। क्यूंकि ब्लॉग में आपके जीतने भी पोस्ट पब्लिश किए हुए है वो किसी दूसरे ने लिखा है और आप किसी दूसरे की मेहनत को अपने सफलता की सीढी नहीं बना सकते।

पर इंटरनेट पे आपको ऐसे बहुत से ब्लॉग मिल जाएँगे जो अपने ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉग के आर्टिकल को copy करके पब्लिश करते है और उनका Adsense भी approve होता है, ऐसा क्यों होता है? इन सभी सवालो के जवाब आज हम आपको देंगे कि क्या ब्लॉग पर copy paste कर सकते है? तो आइए जानते है।

क्या ब्लॉग पर copy paste कर सकते है?

किसी भी ब्लॉग से copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना बहुत ही आसान काम है और ऐसा करने पर सिर्फ आपके ब्लॉग का post count ही improve होंगे। सबसे पहले ये जान लीजिये कि क्यों लोग दूसरों के ब्लॉग से आर्टिकल copy करते है।

Copy paste करने से क्या होता है?

अगर आपको blogging का passion है तो आपको पता होगा कि एक आर्टिकल को लिखने के लिए कितनी मेहनत लगती है और अगर उसी आर्टिकल को कोई दूसरा copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता है तो कितना बुरा लगता है। इसलिए ज्यादातर ब्लॉग पे copy-paste disable किया होता है। पर सवाल ये है कि copy paste करने से होता क्या है?

अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे का आर्टिकल copy करके paste करते हो तो आप एक तरह से चोरी कर रहे हो, और इसी वजह से आपके ब्लॉग का rank बहुत खराब होता जाता है क्योंकि आपके ब्लॉग पर कोई भी unique आर्टिकल नहीं है।

Copy paste करने से सिर्फ आपके ब्लॉग के content ही improve होंगे पर आपके ब्लॉग की quality decrease होती जाएगी। अपने ब्लॉग पर ज्यादा traffic नहीं आएँगे। Copy paste करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आप Google Adsense के लिए अप्लाइ नहीं कर सकते। अगर आप आपने ब्लॉग के जरिए पैसा कामना चाहते हो तो आपको खुद से आर्टिकल लिखना चाहिए, copy paste करने से नुकसान आपका ही है।

क्यों करते है लोग copy paste?

एक समय था जब मैं प्रेरित होकर अपना खुद का ब्लॉग बनाया था, inspiration के चक्कर में तो ब्लॉग बना लिए पर 10-20 आर्टिकल लिखने के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आगे किस टॉपिक में आर्टिकल लिखू।

तब मैं दूसरे ब्लॉग से आर्टिकल copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना शुरू किया। लेकिन ऐसा करने पर मेरे ब्लॉग का rank और traffic कम हो गयी। तब मुझे एक बात पता चली कि आप किसी भी दूसरे ब्लॉग से copy नहीं कर सकते, Google बहुत स्मार्ट है उसे पता होता है कि कौन सा आर्टिकल original है और कौन सा आर्टिकल copy किया हुआ है। Google कभी भी अपने सर्च रिज़ल्ट में copy content को नहीं show करता।

सबसे बड़ी वजह ये है कि लोगो को ये पता नहीं होता कि अपने ब्लॉग पर किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे या फिर वो लिखना ही नहीं चाहते, इसलिए वो अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे ब्लॉग का आर्टिकल copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने लगते है।

पर बहुत से ऐसे ब्लॉग है जो copy paste करते है पर उनका Adsense activate है, ऐसा क्यूँ?

ऐसा आपने बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट में देखा होगा कि वो अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे का आर्टिकल copy करके पब्लिश करते है फिर भी उनके ब्लॉग पर Adsense ad display होते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वो जिस भी आर्टिकल को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है वो उस आर्टिकल का source link भी पब्लिश करते है, ताकि पता चल सके कि किस वेबसाइट से उन्होने copy किया हुआ है। पर ये भी एक तरह की चोरी ही है, अगर आप किसी ब्लॉग के पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हो तो आपको ऐसा करने के लिए उस ब्लॉग owner की permission की जरूरत होगी।

अगर कोई ब्लॉग owner आपको अपने आर्टिकल को copy करने की permission देता है तो आप ऐसा कर सकते हो, लेकिन कोई भी owner अपने ब्लॉग के पोस्ट को क्यूँ copy होने देगा।

ऐसा भी हो सकता है कि जब उन्होने अपना ब्लॉग Adsense के लिए apply किया था तब उनके ब्लॉग पे unique content थे, लेकिन जब उनका Adsense अकाउंट approve हो गया तो उन्होने copy paste करना शुरू कर दिया।

Adsense approve न होने की सबसे बड़ी वजह यही है कि आपके ब्लॉग पर copy paste किया हुआ है, लेकिन अगर एक बार आपका Adsense अकाउंट approve हो जाता है तो आप अपने ब्लॉग पर copy paste कर सकते हो, उसके बाद आपका Adsense disable नहीं होता, लेकिन आपकी Adsense की earning बहुत कम हो जाती है और ब्लॉग की traffic भी improve नहीं होती।

निष्कर्ष – CONCLUSION

अगर आप किसी ब्लॉग के आर्टिकल को copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना चाहते हो तो ऐसा न करे, ऐसा करने पर आपके ब्लॉग का rank और Adsense पर बुरा असर पड़ सकता है।

इंटरनेट ज्ञान का भंडार है। आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहते हो तो सबसे पहले उस टॉपिक से related सभी knowledge gain कीजिए और अपने हिसाब से आर्टिकल लिख के पब्लिश कीजिए। ऐसा करने पर आपके ब्लॉग का rank, आपके ब्लॉग की quality और uniqueness improve होगी, और जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर traffic आने में समय नहीं लगेगा।

मैने किसी ब्लॉग में पढ़ा था कि copy paste मत करो बल्कि copy, edit और paste करो। मतलब ये है कि अगर आप किसी आर्टिकल को copy करते हो तो उसे पब्लिश करने से पहले थोड़ा edit करो फिर पब्लिश करो। ऐसा करने पर एक तरह से गलत ही होगा, क्योंकि आपको पता है कि आपने किया क्या है और गलत काम का गलत ही नतीजा होता है। ऐसा करने पर आपके ब्लॉग का rank तो बढ़ेगा पर उतना नहीं जितना आप सोच रहे हो।

Blogging करना बहुत ही आसान है पर हमारी सोच और thinking इसे मुस्किल बनाती है। इसलिए हमेसा कोशिश करें कि खुद से आर्टिकल लिख के पब्लिश करे। Copy paste करने से जितना हो सकते बचे। HAPPY BLOGGING

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 29 Comments

  1. Dhiraj

    Thank you bhaijan Apne meri Dil ki baat bol Di….

    1. Ravi Saw

      Thanks brother.

  2. Dhiraj

    Thank you bhaijan Apne meri Dil ki baat bol Di….

    1. Ravi Saw

      Thanks brother.

  3. Himanshu saini

    wow its really fantastic dea.. really helpful tips..

    1. Ravi Saw

      Thanks bhai, keep visiting

  4. Himanshu saini

    wow its really fantastic dea.. really helpful tips..

    1. Ravi Saw

      Thanks bhai, keep visiting

  5. google webmaster kya hota hai

    best blog thanks

    1. Ravi Saw

      Thanks keep visiting

  6. google webmaster kya hota hai

    best blog thanks

    1. Ravi Saw

      Thanks keep visiting

  7. Yogesh Patil

    Dusronke Blog ko copy karke or usme 10 to 20 percentage modify karke blog ko website pe post kr sakte he kya?

    1. Ravi Saw

      Aisa aap kar sakte ho par aisa karke kya hoga aap to chor hi kehlaoge.. Aapko dosare blog se gyan lena chahiye or apne gyan se hi ek post likh kar publish karna chahiye.

  8. Yogesh Patil

    Dusronke Blog ko copy karke or usme 10 to 20 percentage modify karke blog ko website pe post kr sakte he kya?

    1. Ravi Saw

      Aisa aap kar sakte ho par aisa karke kya hoga aap to chor hi kehlaoge.. Aapko dosare blog se gyan lena chahiye or apne gyan se hi ek post likh kar publish karna chahiye.

  9. Farukh

    बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी है. Thanks

  10. Farukh

    बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी है. Thanks

  11. BHARAT DUTTA

    thank you aapne meri confusion clear kr di
    bht bht dhanyawaad

  12. BHARAT DUTTA

    thank you aapne meri confusion clear kr di
    bht bht dhanyawaad

  13. Anas

    Sir mai ms word mai khud se hindi typing karke article likhta hoon aur copy karke blog site per paste kar deta hu isse koi problem to nahi ayegi,…………sir please mail me

    1. Ravi Saw

      Nahi. But agar aap aisa apne blogger blog pe karte ho to coding ki issue aa sakti hai, behtar ye hoga ki aap apne article ko notepad me paste kare fir waha se copy karke apne blog pe publish kare.

  14. राहुल

    सर मेरे पास एक वेबसाइट है जो अच्छी ग्रोथ कर रही है लेकिन मेने हाल ही में एक नई वेबसाइट बनाई है जो पुरानी वेबसाइट के निस का माइक्रो निस है इसलिए मेरा पोस्ट लिखने का way लगभग दोनों वेबसाइट पर समान सा ही है तो इससे कोई दिक्कत तो नहीं होगी और अगर होगी तो मेरा मार्गदर्शन करें

    1. Ravi Saw

      इससे कोई दिक्कत नहीं आएगी, बस आपका नया ब्लॉग ही आपके पुराने ब्लॉग का प्रतिद्वंदी बन जायेगा 🙂

  15. bhawna bhatia

    sir
    I want to start blog on topic study materials of English and Hindi subject. But some confusion related to it.
    for example: agar mai Noun ya sangya ke topic se start kre to issmai to definition same hi rhengi to kya ye bhi copy mana jayega,
    please guide me.

    1. Ravi Saw

      Exactly aap kisi bhi content ko kahi se copy nahi kar sakte, aap usme apne words include kijiye, example ke sath explain kijiye.