क्या भाग के शादी करना सही है?

बचपन से ही हम सब ने ऐसे कई जोड़ो के साहसी और प्रेरणादायक कहानिया सुनकर बड़े हुए हैं, जिन्होंने इस समाज से लड़कर घर से भागकर शादिया की है। लेकिन हमेशा क्या घर से भागकर शादी करना सही होता है? आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी सब के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

क्या भाग के शादी करना सही है?

हमारे देश में शादी दो प्रकार से की जाती है:

1. Love Marriage, और
2. Arrange Marriage

1. परिवार को मनाने का प्रयास करें

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और फैसला ले रहे हैं भागने का तो शायद आपका यह फैसला गलत भी हो सकता है। सबसे पहले आप जिस लड़की से या लड़के से प्यार करते हैं, उनके फैमिली को मनाने का प्रयास करें। इसके लिए आप किसी भी पैंतरे को अपनाकर ऐसा कर सकते हैं, और इसमें कुछ गलत भी नहीं होगा बस इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।

अगर इसके बाद भी वे नहीं मानते तो आप कोई दूसरा कदम उठाए, लेकिन अगर आपके पास रोजगार नहीं है तो आप कभी भी ऐसा कदम ना उठाएं। क्योंकि यह आपके लिए बेहद परेशानी का कारण भी बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- अपने परिवार को INTER-CASTE MARRIAGE के लिए कैसे मनाये?

2. भागने के बात पर अच्छे से विचार करें

भागने से पहले आप कुछ दिनों तक इस बात पर विचार करें, इसके फायदे और नुकसान के बारे में सोचें। आप जिस लड़की को भगाना चाहते हैं उस लड़की के परिवार के बारे में जान लें क्योंकि आपके लिए यह बहुत खतरे का विषय बन सकता है।

किसी भी लड़की के चक्कर में अपनी जान और जिंदगी को बर्बाद ना करें। कुछ लड़कियों के घर वालों का स्वभाव ऐसा भी होता हैं कि वे आपकी जिंदगी को बर्बाद करके आपको इस दुनिया से विदा कर सकते हैं ऐसे में आपको इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए।

3. फ़िल्मो में दिखाई गई हर बात परफेक्ट नहीं होती

वैसे तो फिल्मो में घर से भागने के कई पहलूओं को दर्शाया जाता है, लेकिन इसकी जटिलताओं को नहीं दिखाया जाता। घर से भागने के बाद घर की याद आना, भागने पर पछतावा होना और सबसे ज्यादा रोटी, कपड़ा और मकान जैसी समस्याओं से जुड़े संघर्षो को फ़िल्मो से गायब कर दिया जाता है।

कई बार तो इस बात पर भी ध्यान नही दिया जाता कि, भागने से पहले आपको अपने साथी को अच्छे से जानना, समझना अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैI

4. उम्र भी रखती है मायने

कभी-कभी जोश में आकर दो प्रेमी घर से भागकर शादी करने का फैसला कर लेते हैं। लेकिन आपको यह बात कभी नहीं भूलनी चाहिए, कि भागकर शादी करने का यह मतलब नहीं है कि आप सभी नियम-कानूनों को तोड़ देंI

भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम के अंतर्गत 18 साल से कम उम्र की लड़की को विवाह करने की इजाजत नहीं होति और 21 साल से पहले लड़का भी शादी नहीं कर सकता। इसलिए आप मां-बाप और सामाजिक दबाव से तो बच सकते हैं, लेकिन देश के कानून के तहत आप उम्र से पहले शादी नहीं कर सकते हैं।

5. सिविल /कोर्ट मैरिज

अक्सर घर से भागकर शादी करने वाले जोड़े अलग धर्म, जाति और क्षेत्र से होते हैं। ऐसी परिस्थिति में पारंपरिक समारोहो में शादी करने के बजाए सिविल कोर्ट में शादी करना उनके लिए आसान होता है। लेकिन कोर्ट में शादी करने के लिए तीन गवाहों की जरूरत होती है जो शादी के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हैं। इसलिए आपको पहले से ही इसकी तैयारी करके रखनि चाहिए।

इसके अलावा विशेष विवाह अधिनियम साल 1954 के तहत अदालत में शादी करने के लिए यह नियम होता है कि उस समय आप दोनों शादीशुदा ना हों, मानसिक रूप से आपसी सहमति से रहे, बच्चा पैदा करने के लिए आप मानसिक रूप से तैयार रहें और आप दोनों का आपसी कोई खून का रिश्ता या गोद लिए जाना वाला रिश्ता ना हो।

जरुर पढ़ें- क्या करें जब आपका परिवार शादी के खिलाफ हो?

6. धूमधाम से शादी करें

ऐसे बहुत से लोग हैं जो अदालत में शादी करने के साथ ही पारम्परिक तौर पर धूमधाम से शादी करना चाहते हैं। लेकिन आपको मेहमानों, रीति रिवाजों और शादी के समारोह आदि के खर्च का भी अंदाजा लगा लेना चाहिए। घर से भागने वालों को मां-बाप की ओर से कोई और सहायता नहीं मिलती इसलिए उन्हें पारंपरिक तरीके से शादी करने से पहले होने वाले खर्चों पर भी ध्यान देना चाहिए।

7. शादी के बाद

यह तो सच है कि जब दो लोग एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं, तो वे दुनिया की कोई परवाह नहीं करते लेकिन अगर देखा जाए शादी के बाद जीवन में एक तरह से दुनिया वालों की भी जरूरत होती है। अगर आपका परिवार साथ छोड़ देते हैं, उसके बाद किसी दोस्त, पड़ोस के अंकल, आंटी, सहकर्मी का ही सहारा रहता है, जो आपके भरोसे को तोड़े बिना आपका साथ देते हैं।

गृहस्थी को बसाने में समय लगता है जिसके लिए ऊर्जा, धन, लोगो की मदद और पहले से योजना बनाने की भी जरूरत नहीं होती। लेकिन सबसे जरूरी है पैसों की पहले से प्लानिंग करना। भागने से पहले आपके पास बैंक में पैसा भी होना चाहिए, क्योंकि अगर आप एक बार घर से भाग जाते हैं तो आपके माता-पिता आपकी कोई मदद नहीं करेंगे। इसलिए भागकर शादी करने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखें तभी ऐसा कदम उठाना सही होता है।

शादी करने से पहले इन बातो को ध्यान में रखें

अगर आप खुद पर डिपेंडेंट नहीं है यानी कि आप बेरोजगार हैं, तो आप भाग कर शादी ना करें यह फैसला आपकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।

लड़की और लड़की के परिवार वालों के बारे में अच्छे से छानबीन कर लें तभी ऐसा कदम उठाएं।

किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए गलत साबित हो सकता है।

अगर आप नाबालिक हैं तो आप कभी भी भाग के शादी ना करें, यह आपकी बहुत बड़ी गलती है।

अपने परिवार से बिना बात किए ही ऐसा फैसला कभी ना लें।

उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को लाइक करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि लड़के और लड़कियां इस प्रकार का कोई भी, फैसला लेने से पहले एक बार सोचे।

ये भी पढ़ें- अपने परिवार को प्रेम विवाह करने के लिए कैसे मनाये? पार्ट -2

Scroll to Top