क्या अपने ब्लॉग पे Sex Education के बारे में लिख सकते हैं?

ये बहुत ही आम बात है और हर नए ब्लॉगर के मन में जरुर आती है कि क्या अपने ब्लॉग पर सेक्स एजुकेशन के बारे में लिख सकते हैं? वैसे आपको ये तो पता ही होगा कि ब्लॉग के जरिए हम अपनी सोच और ज्ञान शेयर करने का काम करते है, ज्ञान और जानकारी किसी चीज की भी हो सकती है चाहे आप सेक्स ज्ञान के बारे में ही लिखो या फिर किसी दुसरे विषय पर।

से-क्स एजुकेशन एक आम विषय है जिसके बारे में नए ब्लॉगर पोस्ट लिखते हैं, पर उन्हें ये शंका होती है कि क्या ऐसे पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना सही रहता है या नहीं। तो दोस्तों आज हम आपको वो सभी जानकारी देने वाले है जिससे आपको clearly पता चल जाएगा कि अपने ब्लॉग पर से-क्स ज्ञान या फिर से-क्स से संबंधित पोस्ट पब्लिश करना चाहिए या नहीं।

क्या अपने ब्लॉग पे Sex Education के बारे में लिख सकते हैं?

क्या अपने ब्लॉग पे Sex Education के बारे में लिख सकते हैं?

अगर किसी ब्लॉग या फिर वेबसाइट की बात की जाए तो एक अच्छे वेबसाइट के मुकाबले adult वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आती है। आपको लगता होगा कि मैं क्या कह रहा हूं, पर ये सच है अगर आपने एक adult ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपको अपने ब्लॉग की ट्रैफिक की चिंता करने की जरुरत ही नहीं, आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बहुत जल्द बढ़ती ही है। लेकिन अगर एक अच्छे ब्लॉग की बात की जाए तो उसमे ट्रैफिक लाने के लिए काफी इंतेजार और सब्र रखना होता है, और बहुत से तरीके भी अपनाने होते है।

अगर ब्लॉग ट्रैफिक की बात की जाए तो एक adult ब्लॉग पे ट्रैफिक की चिंता नहीं करनी पड़ती, और यही वजह है कि आज जितने भी नए ब्लॉगर है जिन्होंने अपना नया ब्लॉग बनाया है वो अपने ब्लॉग पर से-क्स एजुकेशन, Adult content और से-क्स कहानियां पब्लिश करने के बारे में सोचते हैं।

पर क्या ब्लॉग पर ऐसे content पब्लिश करना सही रहता है? चलिए आपको इसके बारे में detail से बताते हैं कि कब अपने ब्लॉग पर adult content पब्लिश करना सही रहेगा?

नोट : S*x education भी adult content में ही आती है। यानि कि ऐसे content जिसे बच्चे पढ़ नहीं सकते वो सभी adult content में ही आएगी।

अगर आपने अपना ब्लॉग blogger.com पर बनाया है?

अगर आपने अपना ब्लॉग blogger.com पर बनाया है और अगर आप अपने ब्लॉग पर adult content publish करने के बारे में सोच रहे हो तो आप ऐसा नहीं करें। गूगल कभी भी अपने ब्लॉग पर adult content promote करने का काम नहीं करती। अगर आप s*x education से संबंधित भी कोई पोस्ट पब्लिश करते हो तो ये भी adult content में ही देखा जाएगा और इसकी वजह से आपका ब्लॉग गूगल कभी भी डिलीट कर सकता है।

वैसे भी आपने अपना ब्लॉग गूगल पर ही बनाया है और गूगल adult content को accept नहीं करता, और ऐसे में आपका ब्लॉग कभी भी डिलीट हो सकता है। तो दोस्तों अपने blogger ब्लॉग पर adult material publish करने से बचे ताकि आपका ब्लॉग गूगल की नजरों में हमेशा clean रहे।

अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress पर बनाया हुआ है?

WordPress ब्लॉग पर आप adult content publish कर सकते हो, क्योंकि WordPress और Google दोनों अलग-अलग हैं और self hosted WordPress ब्लॉग बनाया हुआ है तो आप अपने WordPress ब्लॉग पर कुछ भी पब्लिश कर सकते हो। इससे आपको कोई समस्या नहीं होगी।

अगर Adsense के लिए Apply करना है?

Overall गर आपने अपना ब्लॉग blogger.com पर बनाया है या फिर WordPress पे और अगर आप Adsense के लिए apply करना चाहते हो तो आपको अपने ब्लॉग पर s*x education से संबंधित पोस्ट पब्लिश नहीं करना चाहिए। अगर आपने अपने ब्लॉग पर adult content publish करते हो तो Adsense approval नहीं मिलता। फिर आपको Adsense approval पाने के लिए वो सभी adult content को डिलीट करने होंगे।

अगर Adsense पहले से Approve हो गया है?

अगर आपका Adsense account approve हो गया है और आप अपने ब्लॉग पर s*x education से संबंधित या फिर कोई adult content publish करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो, लेकिन आपको अपने उन सभी adult content और s*x education page से Adsense ad को disable करना होगा, नहीं तो Adsense आपके उस page पर ad disable कर देगा और आपको एक violation message भेजेगा। और आपका Adsense account suspend भी हो सकता है। तो बेहतर यही रहेगा कि अगर आप अपने ब्लॉग पर Adsense ad use कर रहे हो तो ऐसे content न publish करे जिसकी वजह से आपका Adsense account suspend हो जाए।

निष्कर्ष – CONCLUSION

अगर आप Adsense network के साथ जुड़े हुए हो तो आपको अपने ब्लॉग पर adult content नहीं पब्लिश करना चाहिए। आपने internet पर बहुत से ऐसे वेबसाइट देखे होंगे जो adult content पब्लिश करते है लेकिन उनके वेबसाइट पर Adsense ad show हो रहे हैं, ऐसे वेबसाइट को देख कर आपके मन में भी ये ख्याल जरुर आता होगा कि आप भी अपने ब्लॉग पर adult content पब्लिश करो।

लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि जिस वेबसाइट पर adult content होने के बावजूद adsense ad show होते हैं उनके वेबसाइट की ट्रैफिक कितनी होगी, या फिर उनके वेबसाइट पर adult content के मुकाबले good content कितने होंगे।

अगर आपके ब्लॉग पर ज्यादातर अच्छे कंटेंट हैं और आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बहुत ज्यादा है तो आप अपने ब्लॉग पर कुछ adult topic से संबंधित पोस्ट पब्लिश कर सकते हो, इससे कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन आपके ब्लॉग की ट्रैफिक कम है और आपके ब्लॉग पर ज्यादातर adult content है तो आपको इससे समस्या हो सकती है।

तो दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि अपने ब्लॉग पर s*x education से संबंधित पोस्ट पब्लिश करना चाहिए या नहीं। आप अपना feedback comment के जरिए दे सकते हो। HAPPY BLOGGING

6 thoughts on “क्या अपने ब्लॉग पे Sex Education के बारे में लिख सकते हैं?”

    1. Copy kyu karoge? agar aap aisa karoge to aapka content aapka kaise hua? or google kabhi bhi duplicate content ko apne search result pe show nahi karti. Behtar yahi hai ki aap dusre ke content se information lo or us information ke hisab se khud se post likho.

  1. Agar ham wordpress.org per sexual content daalte Hain To kya ismein hamare khilaf ko ek Jan Le sakta hai kya example India ki government

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top