क्या 2 Email Id से एक Adsense Account चला सकते हैं?

आज हम आपको Adsense के एक ऐसे function के बारे में बताने जा रहे है जिसका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अपने Adsense अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने Adsense setting के बारे में पता होना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि हम अपने Adsense अकाउंट को बहुत हलके में लेते है और हमारा Adsense अकाउंट चोरी और hack हो जाता है।

इस आर्टिकल को पढ़ने से पहले आप ये बात जान लो कि मैं किसी भी ब्लॉग को follow नहीं करता, मैं खुद ही अपने blogging अनुभव share करता हूं, और मैं उस ब्लॉग को कभी भी प्रमोट नहीं करते जो लोगो को misguide करते है।

कुछ दिन पहले मैं एक आर्टिकल पढ़ रहा था कि “Adsense में multiple Gmail id कैसे add करे” ये आर्टिकल मैंने SMI ब्लॉग पे पढ़ा, जिसके लेखक है जुमेदीन ख़ान जी, मैं इस आर्टिकल से इतना प्रेरित हो गया कि मैंने इसके बारे में रिसर्च की और आखिर में मुझे ये पता चला कि SMI के इस आर्टिकल में fake information share की जा रही है, JDK भाई अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आप एक बार Google Adsense के इस पेज को विज़िट करें और अपने उस पोस्ट को अपडेट करें, ताकि आपके loyal readers misguide न हो।

Adsense के जरिये एक दिन में 100$ कैसे कमाए?
अपने ब्लॉग के लिए android app कैसे बनाये?

Anyway, आज हम Adsense के उस setting के बारे में आपको बताने वाले है जिसके जरिए आप अपने Adsense अकाउंट में बहुत से Gmail id को add कर सकते हो। यानी कि अगर आप चाहो तो अपने Adsense अकाउंट को किसी दूसरे email id के जरिए भी login कर सकते हो, लेकिन इसके लिए भी एक condition है। जो आज हम आपको अपने इस पोस्ट के जरिए बताने जा रहे है, तो दोस्तों इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें ताकि आपको ये clearly पता चल सके कि आप अपने Adsense अकाउंट में multiple email id लगा कर क्या हासिल करना चाहते हो।

लेकिन सबसे पहले आप ये जान लो कि किस condition में आप किसी दूसरे email id को अपने Adsense अकाउंट में add कर सकते हो।

Condition For Adding Email Id in Adsense account

आपका Adsense अकाउंट approve हो गया है और आप चाहते हो कि आप अपने किसी दूसरे Gmail id को अपने Adsense अकाउंट से link करो तो ये संभव है लेकिन इसकी भी एक condition है-

  • दूसरा email id verified होना चाहिए।
  • अगर दूसरा email id Adsense के लिए अप्लाइ किया हुआ है तो आप उस email id को अपने Adsense अकाउंट के साथ add नहीं कर सकते।
  • दूसरे email id जो कि पहले से Adsense approved है उसे add नहीं कर सकते।
  • ऐसा email id जो Adsense के लिए disable है उसे आप add नहीं कर सकते।

ये तो clear है कि आप अपने Adsense अकाउंट में ऐसे email id को add नहीं कर सकते जो पहले से Adsense से link हो या फिर Adsense के लिए disable हो।

Adsense Account कहाँ से ख़रीदे? Conclusion

मैं ये ऐसे ही नहीं कह रहा, आप adsense support में इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हो।

बहुत से ब्लॉग में आपको ये बताया जाता है कि अगर आपके पास 2 Adsense अकाउंट है जिसकी monthly earning 60 डॉलर और 70 डॉलर है तो आप हर महीने पेमेंट नहीं पा सकते, ऐसे में अगर आप अपने दोनो Adsense email को एक साथ link कर देते हो तो आपको हर महीने पेमेंट मिलता रहेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं है, ये एक fake information है इसके चक्कर में न पड़े।

तो सवाल ये आता है कि कब आप अपने Adsense अकाउंट में दूसरे email id को add कर सकते हो? ये बहुत बड़ा सवाल है, जिसे समझना बहुत जरूरी है। कई बार ऐसा होता है की कोई expert हमें Facebook में मिलता है और कहता है कि आप अपना Adsense अकाउंट में मुझे add करो में आपकी Adsense earning डबल कर दूँगा। ऐसे चक्कर में फस कर बहुत से लोग अपना Adsense अकाउंट गवा देते है। ऐसा आपके साथ न हो इसलिए अब में जो आपको बताने जा रहा हूं उसे अच्छे से समझने की कोशिश करें।

जब आप किसी दूसरे email id को अपने Adsense अकाउंट के साथ link करते हो तो आप दूसरे email id को अपना Adsense अकाउंट access करने की permission दे रहे होते हो। Access 2 तरह की होती है-

1. Administrator- Adsense अकाउंट के owner को Administrator कहा जाता है। जो की अपने Adsense अकाउंट को manage, edit और delete कर सकता है।

2. Standard- जब आप किसी दूसरे email id को अपने Adsense अकाउंट पर add करते हो तो वो Standard user में add होता है, मतलब कि दूसरा email के जरिए जो भी आपके Adsense अकाउंट पर login करेगा वो आपके Adsense अकाउंट को सिर्फ manage कर सकता है। लेकिन कुछ edit और delete नहीं कर सकता।

आप जब भी अपने किसी दूसरे email id को Administrator बना सकते हो या फिर उसे delete कर सकते हो। तो अब आप ये तो समझ ही गये होंगे कि Adsense अकाउंट में 2 तरह के user होते है। अब चलिए आपको बताते है कि अगर आप अपने Adsense अकाउंट में किसी दूसरे email id को add करना चाहते हो तो ये कितना सही है और कितना ग़लत।

Adsense से संबंधित 5 मुख्य सवाल

अपने Adsense अकाउंट में दूसरा email id add करना क्या सही है?

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Adsense अकाउंट है और अगर आप अपने सभी Adsense अकाउंट को एक साथ attach करना चाहते हो तो ये संभव नहीं है, और अगर इसी वजह से आप अपने Adsense अकाउंट में अपना दूसरा email id add करना चाहते हो तो आप ऐसा नहीं कर सकते। लेकिन इसके अलावा भी कई और silly reasons है जिसे लोग follow करते है ताकि वो अपने Adsense अकाउंट पर अपना दूसरा email id add कर सके। जैसे-

  • मेरे दोस्त को Adsense अकाउंट बहुत अच्छे से manage करना आता है, अगर मैं अपने दोस्त के email id को अपने Adsense अकाउंट के साथ link कर दूं तो मेरी काफ़ी सहायता हो जाएगी।
  • मुझे अपना Adsense email id बदलना है इसलिए में अपने Adsense अकाउंट में अपना दूसरा email id add करने के बाद अपना पुराने वाले email id delete कर दूँगा।
  • मुझे अपने दूसरे email id वाले ब्लॉग पर Adsense ads लगाना है इसलिए में अपने Adsense अकाउंट में अपना दूसरा email id add करना चाहता हूं।

अगर आपको Adsense की जरा सी भी समझ है तो आपको ये सभी points बहुत silly जरूर लगे होंगे, लेकिन सच ये है कि ये सभी points को लोग follow भी करते है और अपने Adsense अकाउंट में अपना या अपने दोस्त का email id भी add कर देते है।

हमारा सुझाव यही है कि अगर आपको अपना Adsense अकाउंट manage करना नहीं आता तो आप इसके बारे में YouTube पर सर्च करके देख लो, आपको बहुत से अच्छे-अच्छे वीडियो tutorial मिल जाएँगे, और अगर आप अपने email id बदलना चाहते हो तो इसकी क्या ज़रूरत है? अगर आपको अपने Adsense अकाउंट की security को लेकर चिंता है तो आप अपने अकाउंट में double verification activate कर सकते हो।

अगर आप अपने दूसरे ब्लॉग पर Adsense ads लगाना चाहते हो तो आप अपने Adsense अकाउंट के जरिए ऐसा कर सकते हो।

Overall आपको अपने Adsense अकाउंट में अगर कोई दूसरा email id add करना है तो उसके लिए एक बहुत बड़ी वजह होनी चाहिए, और मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई वजह होगी जिसकी वजह से आप अपने Adsense अकाउंट में दूसरे email id add करो।

तो अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि Adsense अकाउंट में दूसरा email id add करना कितना सही होता है। अब चलिए आपको बताते है कि अपने Adsense अकाउंट में दूसरा email id कैसे add करते है।

WordPress ब्लॉग पर Adsense Ads कैसे लगाये?

Adsense अकाउंट में दूसरा email id कैसे add करे?

क्या 2 Email Id से एक Adsense Account चला सकते हैं?

1. अपने Adsense account में login करें और Settings पर क्लिक करे।
2. Access and authorization पर क्लिक करे।
3. User management पर क्लिक करे।

4. Invite बटन के सामने जो question icon है उस पर mouse pointer रखे, इस icon पर mouse pointer रखते ही आपको basic information मिलती है कि आप किस email id को अपने Adsense अकाउंट के साथ link कर सकते हो।

5. आप जिस email id को अपने Adsense अकाउंट में add करना चाहते हो उसे Enter email address की जगह पर लिखें।
6. Invite बटन पर क्लिक करें।

Invite पर क्लिक करते ही एक invitation email आपके add किए गये email id पर जाएगा जिसे accept करना होगा, accept करने के बाद आपके Adsense अकाउंट में दूसरा email id add हो जाएगा, और जब भी कोई दूसरे email id और पासवर्ड के जरिए Adsense पर login करेगा तो वो आपके Adsense अकाउंट को access कर सकता है।

निष्कर्ष – CONCLUSION

हम आपको ये recommend नहीं करते कि आप अपने Adsense अकाउंट को किसी दूसरे email id के साथ link करो, ये आपके Adsense security के लिए ख़तरा हो सकता है। अपने Adsense अकाउंट को secure और confidential ही रखना चाहिए, ताकि कोई भी आपके Adsense earning और account को manage न कर पाए।

चेतावनी- अगर आपसे कोई आपका Adsense email id और पासवर्ड माँगता है तो उसे कभी भी न दे, अगर आप किसी को अपने Adsense id और पासवर्ड दे रहे हो तो आपका Adsense अकाउंट ख़तरे में आ सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि अगर आप अपने Adsense अकाउंट में अपना दूसरा email id add करना चाहते हो तो आपका मन जरूर बदल गया होगा, लेकिन फिर भी अगर आप अपने Adsense अकाउंट पर किसी दूसरे का email id add करना चाहते हो तो उसकी ऐसा कोई बड़ी वजह नहीं होगी जिसके चलते आप ऐसा करो।

अगर आपको आज का हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताए, और Adsense से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो हमारे Adsense केटेगरी को जरूर visit करें। HAPPY BLOGGING

निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें

Scroll to Top