कितने पोस्ट Publish करने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ करे?

अगर आपने अपना ब्लॉग बनाया है तो आप जरूर चाहते होंगे कि आपके ब्लॉग पर भी Adsense का विज्ञापन दिखे। इसके लिए आपको Adsense के लिए अप्लाइ करना होगा। Adsense के लिए अप्लाइ करने के से पहले जो पहला सवाल हमारे मन में आता है कि कितने पोस्ट publish करने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ करे? अगर आप एक newbie blogger हो तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा।

आपने इंटरनेट पर बहुत से पोस्ट पढ़े होंगे और कुछ पोस्ट ऐसे भी होते है जो कहते है कि मैने सिर्फ 5 ब्लॉग पोस्ट लिखा, Adsense के लिए apply किया और Adsense approve भी हो गया। लेकिन Adsense approval होने के पीछे क्या वजह होती है ये जानना बहुत जरूरी है, ताकि आप समझ सको की कितने पोस्ट publish करने के बाद आपका Adsense approval हो सके।

मैं ऐसे बहुत से blogger भाइयों को जनता हूं जिन्होंने अपने ब्लॉग पर 10-20 पोस्ट publish किया हुआ है और उनका Adsense approve भी हो चुका है, और ऐसे लोगो को भी जनता हूं जो अपने ब्लॉग पर 300 से भी ज्यादा पोस्ट publish कर चुके है लेकिन उनका Adsense approve नही होता। क्या आपको इसका कारण पता है? नही ना, तो चलिए आपको वो वजह बताते है जिसे जान कर आप खुद समझ सकते हो की अपने ब्लॉग पर कितने पोस्ट publish करने के बाद Adsense approval मिल जाती है।

कितने पोस्ट publish करने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ करे?

मैं भी कभी एक newbie blogger था और मैं भी अपने ब्लॉग पर Adsense approval पाने के लिए बहुत मेहनत भी की, पर मेरा Adsense बार बार disapprove हो रहा था। जब चौथी बार अप्लाइ करने पर Adsense account approve हो गया तो मुझे समझ में आया कि Adsense approval पाना आसान काम नही है।

पर जैसे जैसे समय बीतता गया मैं Adsense की basic guidelines को समझने लगा, और यही गलती ज्यादातर blogger करते है। Adsense की guidelines को फॉलो किए बिना ही अपने ब्लॉग को Adsense के लिए अप्लाइ कर देते है।

जब मेरा Adsense अकाउंट approve हुआ था तब मेरे ब्लॉग (acchibaat.com) पर 500 से ज्यादा पोस्ट publish हो चुके थे, 500 पोस्ट लिखना कोई आम बात नही है, लेकिन उन लोगो का क्या जो अपने ब्लॉग पर सिर्फ 10-20 पोस्ट लिखते है और उनका Adsense अकाउंट approve भी हो जाता है?

वैसे भी मेरा Adsense अकाउंट approve हो गया था और Adsense approval होने की खुशी सारी मेहनत को भुला देती है, क्यूंकी हम इसी के लिए तो अपने ब्लॉग पर रात दिन मेहनत करते है। उस समय मुझे पता नही था और यही ignorance की वजह से ही मेरा Adsense अकाउंट approval होने में काफी महीने लग गये। लेकिन आज मुझे पता है कि Adsense approval कैसे जल्दी approve करवाया जाता है, आप भी उन वजाहो को फॉलो करके अपना Adsense अकाउंट जल्द approve करवा सकते हो।

अपने ब्लॉग पर 10-20 high quality पोस्ट लिखे

अगर आपको अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द Adsense approval दिलवाना है तो आपको high quality पोस्ट लिखा होगा। आप अपने ब्लॉग पर 10-20 high quality पोस्ट लिखे कर भी Adsense approval पा सकते हो। यानी की सिर्फ 10-20 पोस्ट लिखने पर आपको Adsense approval मिल जाता है, पर आप जो भी पोस्ट लिखा उसमे quality होनी चाहिए।

अब आप सोचते होंगे कि ” मैने तो अपने ब्लॉग पर सिर्फ़ high quality पोस्ट ही लिखा है लेकिन फिर भी Adsense approval नही मिल रहा” अब इसकी क्या वजह हो सकती है?

अपने ब्लॉग को Adsense approval पाना के लिए पहली प्राथमिकता ब्लॉग पोस्ट होती है, यानी कि आपको अपने ब्लॉग पर high quality पोस्ट तो लिखना ही है, लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ और भी पॉइंट फॉलो करने होंगे।

एक topic पर पोस्ट लिखे

आपने देखा होगा कि बहुत से ब्लॉग पर बहुत सारी केटेगरी होती है और वो उन सभी केटेगरी पर पोस्ट भी publish भी करते है, और अगर आप भी ऐसा करते हो तो में 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आपका Adsense approval पाने में काफ़ी समय लग सकता है। क्यूंकी अगर एक particular ब्लॉग की बात की जाए तो वो सिर्फ़ एक ही विषय से संबंधित जानकारियाँ शेयर करने का काम करती है, लेकिन ऐसा होता नही है लोग अपने ब्लॉग पर बहुत सी केटेगरी बना लेते है और उन सभी केटेगरी पर पोस्ट publish करने लगते है।

बेहतर यही होगा कि आप अपने ब्लॉग में एक ही विषय पर पोस्ट publish करो, मान लीजिए की आपने एक health blog बनाया है तो उसमे आप फिटनेस, आयुर्वेदा, डाइयेट, घरेलू उपाय, स्वास्थ्य टिप्स जैसे केटेगरी बनाओ। इससे ये होगा कि आपका ब्लॉग सिर्फ़ एक ही topic को belong करेगा, लेकिन होता ये है कि लोग अपना health blog तो बना लेते है लेकिन उसमे मोटिवेशन, सायरी, कोट्स, स्टोरीस जैसे केटेगरी भी बना कर लेते है।

अपने ब्लॉग विषय से हटकर केटेगरी बनाने से आपका ब्लॉग multi niche ब्लॉग बना जाता है जिससे Adsense approval में delay होती है और आपका Adsense अप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाता है।

Category post count maintain करें

अगर आपने अपने ब्लॉग पर 5 केटेगरी बनाई हुई है तो आपकी ये सुनिश्चित करना होगा कि उन सभी 5 केटेगरी updated हो, यानी की उन सभी केटेगरी में पोस्ट की संख्या लगभग एक जैसी होनी चाहिए। मान लीजिए कि आपने 3 केटेगरी बनाई है और 2 केटेगरी में आपने 20 पोस्ट publish किए हुए है और तीसरी वाली केटेगरी में 3 पोस्ट publish किए हुए है तो आपका adsense account insufficient content की वजह से disapprove हो सकता है। इसलिए अपने ब्लॉग केटेगरी पोस्ट count को balance रखे।

Quality ब्लॉग बनाएं

अगर आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ़ एक ही विषय से संबंधित high quality पोस्ट publish करते हो तो आपका ब्लॉग भी quality वाला हो जाता है, और quality ब्लॉग को Adsense approval मिल ही जाती है।

अपने ब्लॉग पर important page बनाएं

आपके ब्लॉग का URL ही आपके ब्लॉग की पहचान होती है क्यूंकी आपके ब्लॉग URL पढ़कर लोग बता देते है कि आप अपने ब्लॉग पर किस तरह के content publish करते हो। लेकिन अपने ब्लॉग के बारे में बताने के लिए हमें अपने ब्लॉग पर important page भी create करने चाहिए जैसे – about us page, privacy policy page, contact us page.. ये किसी भी ब्लॉग के important pages होते है जो ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स को ब्लॉग के बारे में बताती है और ब्लॉग admin के साथ interact करने में मदद करती है।

अगर आप अपने ब्लॉग में high quality content publish करते हो और अपने अपने ब्लॉग में important pages नही बनाए है तो आपके ब्लॉग Adsense के लिए योग्य नही है। इसलिए ये सभी important page भी जरूर बनाए।

Other guideline

अभी तक हमने आपको जीतने भी points बताए है उसे अगर आप फॉलो करते हो तो 10-20 पोस्ट publish करने के बाद ही आपका Adsense अकाउंट approve हो जाएगा। लेकिन इसके अलावा भी कुछ point है जिसे आपको जरूर फॉलो करने चाहिए जैसे –

  • Seo friendly blog theme use करें
  • Responsive theme use करें
  • Blog का navigation simple और अच्छा होना चहिए
  • Blog design simple होना चाहिए
  • बेकार के post publish न करें

तो ओस्तों अब आप समझ ही गये होंगे कि कितने पोस्ट publish करने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ करे? और आप ये जरूर जान गये होंगे कि अब आपको क्या करना है, आप अपने feedback कमेंट के जरिए दे और अगर आपको Adsense से संबंधित कुछ भी जानकरी कहाइए तो हमारे Adsense केटेगरी को विज़िट करना ना भूले। Happy Blogging

ये भी जाने-

9 thoughts on “कितने पोस्ट Publish करने के बाद Adsense के लिए अप्लाइ करे?”

  1. विजय पाल

    Bhai danger post likhi hai aapne
    Or gaint post

    Very helpfully

    Thanks bhai

    Yr bhai meri site pr comment moduration me nahi rahata hai
    Or bhai koi website bta sakate ho jo guest post de sakata hai

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top