Number ka detail kaise nikale?
जब किसी का wrong नंबर आता है तो उसके नंबर के बारे में जानकारी कैसे हासिल करे? Number ka detail kaise pata kare? मतलब वो नंबर किसके नाम से है। ऐसा सभी के साथ होता है कि जब किसी का wrong number आता है तो ऐसा लगता है कि वो जाना-पहचाना है पर वो अपना नाम कुछ अलग बताता है।
आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप किसी भी नंबर की जानकारी (detail) हासिल कर सकते हो (wrong number ka detail kaise nikale)। इसके लिए हम आपको 2 तरीके बताने जा रहे है। अपनी सुविधा के अनुसार आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल नंबर की जानकारी कैसे हासिल करे? Mobile Number Ki Jankari
अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर का नाम जानना चाहते है तो अपने कंप्यूटर या फ़ोन में browser open (chrome) करे ओर truecaller.com पर जाए।
Truecaller वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने google अकाउंट से login करे। अब आप Truecaller सर्च बॉक्स में कोई भी नंबर डाल सकते है जिसकी जानकारी आपको चाहिए। ऐसा करने से आपको नाम और शहर का पता चल जाएगा।
लेकिन ध्यान रहे कि ये नाम जरूरी नही है की सही हो। ये उस व्यक्ति का नाम नही हो सकता है जिसके नाम से नंबर है। ये नाम Truecaller के database से आपको बताया जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि उसे नाम कैसे पता चला? तो चलिए आपको हम बताते है।
जब कोई व्यक्ति Truecaller या Truecaller app अपने मोबाइल में install करता है तो Truecaller उसके मोबाइल के सभी contact को अपने database में save कर लेता है। और जब आप नंबर सर्च करते है तो वही नाम आपको दिखाया जाता है। आप खुद अपने नंबर सर्च करके देख ले आपको खुद समझ में आ जाएगा।
अब जिनके पास computer/pc नही है वो कैसे किसी के फ़ोन नंबर का detail पता करे? इसका जवाब है Truecaller app आप playstore से Truecaller app को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में install करे। इसके बाद आप जिस किसी भी नंबर को सर्च करेंगे वो आपको उसका नाम और शहर दिखाएगी।
अगर आपने अपने मोबाइल में Truecaller install किया है और आपके मोबाइल में किसी अनजान नंबर का call आता है तो Truecaller आपको उसका नाम और शहर की जानकारी देगा। है ना कमाल, मतलब अब आप किसी भी अनजान नंबर का नाम और location जान सकते है।
SIM card का detail कैसे पता करे?
अगर आप SIM कार्ड के detail जानना चाहते हो तो ये जान कर आपको दुख होगा कि आप ऐसा नही कर सकते है। आप कभी भी किसी भी SIM नंबर का detail नही जान पाएँगे। कुछ ऑनलाइन कंपनी ये दावा करती है कि वो आपको किसी भी SIM नंबर का detail देगी, पर ये सब fake होता है।
कोई भी app और वेबसाइट आपको SIM कार्ड detail नही दे सकती। इसका मतलब साफ है कि आप नाम नाम और location का ही पता लगा सकते है इससे ज़्यादा कुछ नही।
और ये भी ध्यान रहे कि आप किसी random नंबर का detail निकाल कर उसे परेशान या disturb नही कर सकते। ये एक जुर्म है, अपराध है। ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ोगे।
Good