अच्छे पड़ोसी कैसे बने? अच्छे पड़ोसी बनने के लिए क्या करे? 7 सुझाव

पड़ोसी ही पड़ोसी कि मदद करता है पर शर्त ये है कि आप एक अच्छे पड़ोसी हो। अगर आप दूसरों के सामने अच्छे हो तो लोग आपको पसंद करते है। अगर आपको कोई समस्या है तो एक पड़ोसी ही सबसे पहले आपकी मदद करने को तैयार रहता है, लेकिन इसके लिए आपको भी इस लायक बनना होगा। आज हम जानेंगे कि एक अच्छा पड़ोसी कैसे होता है?

1. पड़ोसी के घर बराबर न जाए

आप बेशक घर में बैठे बोर हो रहे हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बोरिंग दूर करने के लिए आप जब-तब पड़ोसी के घर जा पहुचे। हो सकता है, वो उस समय बात करने के मूड में न हो या व्यस्त हो, ऐसे में आपका आना उनके बहुत ज़्यादा परेशान करेगा। पड़ोसी के घर बातचीत करने तभी जाए, जब वे खुद आपको बातचीत करने के लिया बुलाए और अगर किसी वजह से वे लोग आपसे बातचीत करने से माना कर दे, तो फिर बुरा न माने।

2. घर के राशन के लिए पड़ोसी पर निर्भर न रहे

अगर आप ये सोच कर अपने घर में ज़रूरत से कम राशन लाती है कि बाकी का राशन पड़ोसियों से माँग कर पूरा कर लेंगे, तो समझ लीजिए की पूरे मौहल्ले में आप चीज़े माँगने वाली के नाम से मसहुर हो चुकी है। यह अच्छी आदत नहीं है। बेहतर है कि इस आदत को जितना जल्दी हो सके, सुधार ले।

इसे भी पढ़ें- क्या करें जब हो बुरे पड़ोसी?

3. किसी कि personal life में दखल न दे

आजकल लड़के-लड़कियों का अकेला रहना या फिर लीव-इन रीलेशन में रहना आम बात हो चुकी है। अगर आपके पड़ोस में भी कोई ऐसा व्यक्ति रहता है, तो उसके नेचर के बारे में बेवजह खराब अफवाहें न उड़ाए। ऐसा करके लोगो को आपके बारे में बातें करने का मौका मिलेगा। किसी के पर्सनल स्पेस में दखल न दे।

4. पड़ोसियों से मदद मांगे

पड़ोसियों में मदद भी माँगे, जब कोई एमर्जेन्सी हो या फिर कोई और विकल्प बचा न हो। जब-तब अपने बच्चों को पड़ोसियों के पास छोड़ देना या फिर खाने के समय पर दूसरों के घर भेज देना आपकी इमेज खराब करेगा।

5. पड़ोसी से demand न करे

तुमने आज क्या बनाया है, मेरा खाना बनाने का मूड नहीं है, थोड़ी सब्जी मुझे भी टेस्ट करने के लिए दे दो। ऐसी demand अपने पड़ोसियों से करने से पहले आप यह सोच ले कि अगर आपके परिवार के लिए बने खाने में से कोई हर दूसरे दिन खाना माँगने आ जाए, तो आपको कैसा लगेगा? ठीक ऐसा ही दूसरों को भी महसूस होगा।

ये भी जाने- कैसे बुरे लोगों को handle करे?

6. चीजें न मांगे

कुछ लोगो की आदत होती है, अपने घर की चीज़े खराब होने पर उसे ठीक नहीं करते और पड़ोसियों से माँग-माँग कर काम चलते है। इसे अपनी आदत कभी न बनाए।

7. जासूसी न करे

आज कहा गये, सुबह से घर पर नहीं थे, किस के घर गये थे, जैसी बातें पूछ कर अपने पड़ोसियों की जासूसी न करे। पड़ोसी आपसे बात करने से कतराने लगेगी।

Scroll to Top