खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

आप अपना खुद का Android App बनाना चाहते हो और ये जानना चाहते हो कि App कैसे बनाए (Mobile App Kaise Banaye) तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हर किसी से पर Android स्मार्ट फ़ोन है और हर कोई App के बारे में जनता ही है। App बना कर आप पैसे भी कम सकते हो या फिर अपने business को प्रमोट करने का काम भी कर सकते हो।

Android मोबाइल का operating system है जिसे google ने इजाद किया है। Android के आने से मोबाइल कि दुनिया में क्रांति आ गई है। अब सभी मोबाइल App के जरिए ही अपने सभी online काम करने लगे है, जैसे – shopping, bill payment, entertainment, game etc।

Android App को मनोरंजन का साधन कहना गलत नहीं होगा क्योंकि जो खेल किसी ज़माने में हम घर के बाहर खेलते थे वही खेल आज हम अपने मोबाइल के जरिए घर बैठे ही खेल लेते है। आज से 10 साल पहले अगर कोई कहता कि मैं तो घर पे ही football खेल लेता हूँ तो लोग इस बात पर हँसते, पर अब ये संभव है, आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिए ढेरों खेल खेल सकते हो।

मैं एक ब्लॉगर हम और मुझे लिखने के साथ-साथ नई-नाई चीजें सीखना बहुत पसंद है। मोबाइल App बनाने के लिए Android studio software कि जरुरत होती है, और इस software को इस्तेमाल करना उतना आसन भी नहीं। इसे सीखने के लिए proper training कि जरुरत होती है।

पर आज हम App बनाने के जिस तरीके के बारे में बात करने वाले है उसके जरिए आप बड़े आसानी से अपना खुद का App बना सकते हो वो भी बिना किसी software के। तो चलिए जानते है कैसे?

App से बनाए?

हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था कि “खुद के वेबसाइट के लिए App कैसे बनाई जाती है ” अगर आप अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए App बनाना चाहते हो तो उस आर्टिकल को जरुर रीड करे।

Android App बनाने का सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन App बनाया जाए। कुछ वेबसाइट ऐसी है जिसके जरिए आप बहुत कम समय में अपने मुताबिक का App बना सकते हो।

आज हम जिस वेबसाइट कि बात कर रहे है उस वेबसाइट का नाम जानने से पहले आप ये जाना लो कि इस वेबसाइट के जरिए आप किस तरह का App बना सकते हो?

  • खुद के ब्लॉग/वेबसाइट के लिए App बना सकते हो।
  • Earning App बना सकते हो।
  • login, signup page बना सकते हो।
  • जो user आपके App के जरिए registration करेंगे उनका registration data हासिल कर सकते हो।
  • Sayari App बना सकते हो।
  • आप App के जरिए user को daily task दे सकते हो जो कि वो 24 घंटे में एक बार ही कर सकते है।
  • Admob का ad लगा सकते हो।
  • कमाई कर सकते हो।

ये तो बस मैंने उदाहरण दिया है। आप इनसे भी बेहतर और अपनी सोच को अपने App में डाल कर कुछ भी बना सकते हो। तो दोस्तों आप इस वेबसाइट का नाम जानने के लिए जरुर उत्सुक होंगे तो चलिए बताते है इसका नाम, इसका नाम है GOLD.APPYBUILDER.COM

इस वेबसाइट के जरिए मैंने बहुत से App बनाए है जिसे आप खुद अपने मोबाइल में install करके try कर सकते हो।

1. Facebook password finder– ये App बस एक promotional App है जिसके जरिए कोई भी product बेच सकते है।
2. MyWork App – ये एक earning App है जिसमे हर दिन task reset होता है।
3. Drawing App
4. BABY ABCD game

हमारे द्वारा बनाए गए App को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हो कि आप जैसा App बनाना चाहते हो उसी तरह आप उसे design कर सकते हो। लेकिन इसकी एक limitation है, जो कि आपको App making के दौरान खुद पता चल जाएगी। अब चलिए जानते है कैसे आप खुद से आप App बना सकते हो।

खुद का mobile Android App कैसे बनाए?

हमारे बनाए गए App को अगर आपने अपने मोबाइल में install करके चेक किया है तो आप अंदाजा लगा सकते हो कि आप किस तरह का App बना सकते हो। वैसे हम जिस website के बारे में बात कर रहे है उसके जरिए App बनाना बहुत ही आसान है, बस आपको उसका interface समझना होगा।

स्टेप- 1

gold।Appybuilder।com वेबसाइट पे जाए और अपने gmail id और password के जरिए login करे।

खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

Login करने के बाद Projects>>Start new project पर क्लिक करे।

खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

Project name में आप पाने App का नाम लिखे जिसे आप बनाना चाहते हो फिर OK पर क्लिक करे।

स्टेप – 2

इसके बाद आपको जो interface नजर आएगा आप उसके जरिए ही अपना App बना सकते हो। हम यहाँ आपको बस अपने खुद का एक वेबसाइट App बनाना सिखा रहे है, ताकि आपको एक idea मिल सके कि कैसे App बनाया जाता है।

खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

1. WebViewer को drag करते हुए Viewer screen पे drop करे।
2. HomeUrl में वेबसाइट का URL लिखे।
3. Block पर क्लिक करे।

स्टेप – 3

खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

1. Screen1 पर क्लिक कीजिये।
2. BackPressed logic को drag करते हुए Viewer panel पे drop कीजिये।

स्टेप – 4

खुद का Mobile Android App कैसे बनाए?

1. Control पर क्लिक कीजिये।
2. close Application को drag करते हुए BackPressed logic के साथ attached कीजिये।
3. Build पे क्लिक कीजिये।
4. App (save .apk to my computer) पर क्लिक कीजिये।

बस इतना करते ही हमने जो App बनाया है वो हमारे कंप्यूटर पे डाउनलोड हो जाएगा जिसे हम अपने google drive में upload करके share कर सकते है।

दोस्तों आज हमने जो App बनाया है वो बहुत ही simple App है जिसे open करने पर वेबसाइट नजर आएगा और back press करने पर App close हो जाएगा। आप इस वेबसाइट के जरिए अपनी सोच के मुताबिक कोई सा भी App बना सकते हो।

आपको ये तो पता ही होगा कि अगर हम किसी से App बनवाते है तो इसके लिए हमे बहुत पैसे खर्च करने पड़ते है। पर अब आप खुद से अपना App बना सकते हो और आपके पैसे भी बच जाएंगे।

आज हमने जिस वेबसाइट के बारे में आपको बताया है वो सबसे बेस्ट है, आपको इंटरनेट पे इस वेबसाइट का alternative भी मिल जाएगा लेकिन इस वेबसाइट में इतने function है जो कोई दूसरी वेबसाइट पे आपको नहीं मिलेगी।

हम उम्मीद करते है कि आज की हमारी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट करना ना भूले। THANKS

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 4 Comments

  1. suman

    me isi post ko kai dino se khoj rahi thi mujhe app banana sikhna hai ,bahut post dekhe koi samajh naya apka tarika achha laga use karke dekhenge,help karne ke liye apka dhnyvad

  2. lokesh reshwal

    nice information