Kharab pendrive ya memory card ko kaise thik kare? इस पोस्ट मे किसी Corrupted Pen Drive या SD Card को कैसे बिना Format किये ठीक किया जा सकता है,तथा Corrupted पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड को Repair करने के 8 तरीके बताये गये है,और कोई भी Flash drive या memory card क्यो खराब हो जाते है इसके कारणो के बारे मे बताया गया है और यदि Pen Drive या memory card खराब हो जाए तो उसका Data कैसे Recover किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
आज कल हम सभी लोग Pen drive या Micro SD Card का प्रयोग तो करते ही हैं, यह छोटी सी कमाल की Storage device होती है जिसमें हम अपने काम का डाटा जैसे Photo, Videos, Movies, Song, Documents और Backup file store करके रख सकते हैं यह इतनी छोटी होने के बावजूद भी इनमें बहुत सारा Data store किया जा सकता है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते है,और किसी भी Computer या Mobile में Connect करके उसे देख सकते हैं.
परंतु तब क्या हो, यदि यह खराब हो जाए या करप्ट हो जाए। इसमें स्टोर आपका पूरा Data erase हो जाएगा जिसे आप दुबारा प्राप्त नही कर सकते, परंतु ऐसा नहीं है किसी भी Memory Card या USB drive के डाटा को एक हद तक Recover किया जा सकता है, और आज हम आपको बताएंगे कि Delete हुऐ data को कैसे Recover करते है, और Corrupted Pen drive और SD Card को कैसे आप खुद से Repair कर सकते हैं
Corrupted Pen drive या SD Card को कैसे Repair कर सकते है?
- Drive latter change कीजिए।
- दूसरे USB Port से Connect करके देखें।
- Drives को फिर से Install करें।
- Format कीजिए।
- Disk error checking run कीजिए।
- CMD के द्वारा ठीक करने का प्रयास करें।
- Bad Sector remove करें।
- Third Party, corrupted recovery software का प्रयोग कीजिए।
बिना Format किये किसी Corrupted Pen drive और मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें?
- Corrupted Pen Drive या SD Card को कंप्यूटर से कनेक्ट किजिए, और उसका Drive Latter नोट करें (जैसे- “E“)।
- Command Promt को Administration mode में Open करें।
- chkdsk E: /f Command type करके Entre दबाएँ। (यहाँ पर “E” एक Drive Latter है)
- यह कमाण्ड Drive मे किसी भी प्रकार की problem का पता लगाती है और उसे ठीक करती है, ज्यादातर मामलो मे इस तरीके से Corrupted Flash drive ठीक हो जाती है परन्तु कभी-कभी यह तरीका काम नही करता है इसलिए हमे दूसरे तरीको का प्रयोग करना पडता है। जिसके विषय मे नीचे बताया गया है।
How to fix a corrupted Micro SD card or Pen Drive using Windows Explore in Hindi
विंडो एक्सप्लोरर का प्रयोग करके खराब मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव कैसे ठीक करते है-
- My Computer या This PC Open किजिए।
- Pendrive or SD Card को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और Removal Drive पर Right Click करके Format पर click किजिए। क्लिक करते तही एक विंडो खुलकर आयेगी।
- Restore default device पर क्लिक करें। Click करते ही एक window open होगी।
- Start पर Click किजिए, Start पर Click करते ही एक Popup menu आएगा OK पर क्लिक करें।
OK पर click करते ही Formatting की Process शुरु हो जाएगी, जब तक Process Complete ना हो Wait किजिए।
How to fix a corrupted pen drive or SD card using Command Promt in Hindi
कमाण्ड का प्रयोग करके करप्ट मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव कैसे ठीक करते है-
- Corrupted SD Card या Pen Drive को कंप्यूटर से कनेक्ट किजिए।
- CMD को Administration mode में Open करें।
- Command window पर diskpart command type करें और Enter press करें।
- अब list disk Command type करें, और enter press करें, entre key दबाते ही कंप्यूटर से Connected सभी Storage device दिखने लगेंगे, जैसे disk 0, disk 1,disk 2.
- Select disk Command type करके एंटर प्रेस किजिए। जैसे- select disk 1 (जहाँ “1” disk का नम्बर है।)
- अब clean Command type करें और Enter दबाएं। यह कमाण्ड ड्राइव को पूरी तरह से साफ कर देती है।
- Create partition कमाण्ड टाइप करें।
- active command Type किजिए।
- Format fs=fat32 टाइप करके इंटर दबाएं।
- यह कमांड टाइप करते ही Formatting की Process शुरु हो जाएगी, इसे पूरा होने में कुछ समय का वक्त लगेगा,
- जब तक Process Complete ना हो CMD Window Close न करें।
नोट – ध्यान रहे Disk select करते समय आपको सही नंबर लिखना है अन्यथा आपकी Hard disk format हो सकती है
Remove Bad Sector in Pen drive
पेन ड्राइव या एसपी माइक्रो एसडी कार्ड में बेड सेक्टर की समस्या को ठीक करने के लिए नीचे कुछ Simple Step दिए गए हैं-
- My Computer या This PC Open किजिए।
- Flash Drive को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और Flash Drive पर Right Click करके Properties पर जाए।
- Properties window के उपर की तरफ दिये गये Toots Tab पर Click किजिए।
- अब Check पर Click करें। एक नई window open होगी Start पर Click किजिए।
error checking की प्रकिया को पूरा होने मे कुछ समय लगेगा, प्रकिया पूरी होते ही एक message आयेगा की आपकी ड्राइव मे कोई error है या नही। यदि किसी प्रकार का error है तो आपको दो विकल्प मिलते पहला Schedule on next restart और दूसरा Restart यदि आर तुरंत Repairing की process start करना चाहते है तो Restart पर Click करें,अन्यथा दूसरे विकल्प का चयन करे।
How to Recover data form Corrupted Pen drive or Memory Card in Hindi
यदि आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव खराब हो गई है या आपने गलती से उसे Format कर दिया है परंतु अब आप उसमे Store data को वापस पाना चाहते है तो इसे बडी ही आसानी से किया जा सकता है, Corrupted या damage SD Card या Pen Drive मे Data Recover करने के लिए आपको Recovery Software की जरुरत होगी। नीचे Top 5 Data Recovery Software के नाम और Link दी गई है,जिनका प्रयोग करके आप बडी ही आसानी से अपना डाटा रीकवर कर सकते है।
(1) Recuva
(2) MiniTool Power Data Recovery
(3) Pandora recovery
(4) PCInspector
(5) TestDisk
नोट – इन Software का प्रयोग करके Data Recover केवल तभी किया जा सकता है जब Flash Drive मे कोई Physical Damage न हो।
ये भी जाने-
- कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है?
- RAM क्या है? DDR1 DDR2 DDR3 और DDR4 RAM में क्या अंतर है?
- कंप्यूटर का वर्गीकरण और प्रकार- Classifications and types of Computer