ऐसा कोई इंसान नहीं जिसे पेट की समस्या न हो आज के समय हमारे आस – पास वातावरण और और जो खान – पान है वो शुद्ध नहीं रह गया है. खाने में तरह तरह कैमिकल व खाद यूरिया के इस्तेमाल से अनाज का सेवन हमे करना पड़ रहा हैं ऐसे में हर किसी को पेट की समस्या होती हैं. जैसे- गैस, एसिडिटी, अपच, उल्टी इत्यादि.
पेट की समस्या को ठीक करने के लिए मार्केट में कई सिरप कैप्सूल उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से एक शक्तिशाली ( Kayam Churna ) हैं जिसे हर कोई जानता हैं. कायम चूर्ण खाने से क्या होता हैं? कायम चूर्ण खाने का तरीका क्या हैं पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं.
यह एक पाउडर के रूप में आता हैं कायम चूर्ण के फायदे औषधियों से भरपूर होने के कारण होता हैं. जो पेट के लिए बहुत अच्छा होता हैं. इसे खाने से पेट की कई समस्या से निजात मिलता हैं. कायम चूर्ण के सेवन से पेट संबंधी बिमारी नहीं होते है. आज हम आपको में बताने वाले हैं.
कायम चूर्ण के फायदे और नुकसान
कायम चूर्ण क्या है?
कायम चूर्ण एक आयुर्वेदिक पाउडर है जिसमें कई जड़ी बूटियों को मिलायी गयी है. जिसका काम पेट पेट को तंदुरुस्त करना होता है इसके सेवन से पेट के कई तरह के रोग दूर होते है. जिन लोगों को पेट की कोई भी समस्या है उन्हें कायम चूर्ण का सेवन जरुर करना चाहिए.
कायम चूर्ण एक पतले अथवा लम्बे डिब्बे में आता है इसकी पैकिंग में पाउडर होता है यह बहुत पुरानी आयुर्वेद चूर्ण है जिसे पेट को साफ करने के नाम से जाना जाता है. इसे आप ऑनलाइन या शॉप से खरीद सकते है.
कायम चूर्ण में क्या क्या हैं?
पेट ठीक रखने के लिए कायम चूर्ण को बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें सभी जड़ी बूटी डाले जाने वाली पेट को साफ़ और शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करती है. नीचे आपको कायम चूर्ण में डाली जाने वाली सभी जड़ी बूटी के नाम बता रहे है.
- अजवाइन
- काला नमक
- यस्थिमधू
- हरितकी
- निशोथ
- सेना पत्ता
- स्वारजीक्सरा
कायम चूर्ण के फायदे
कायम चूर्ण एक बहुत गुर्णकारी पाउडर है जो भूख बढ़ाने और पेट की कई बीमारियों को ठीक करने में काफी मदद करता है. यह सेहत को ठीक रखने में बहुत असरदार है कब्ज, एसिडिटी, अपच और सभी पेट संबंधी समस्याओं को दूर करता हैं. कायम चूर्ण के फायदे इसके अलावा भी है.
- पुरानी कब्ज को दूर करे
- पेट की मल को अच्छे से साफ़ करता है
- आतों में घाव को ठीक करता है
- पेट दर्द को तुरंत ठीक करता है
- गैस को तुरंत ठीक करे
- अल्सर को सही करे
- संक्रमण करे सही
- उलटी सही करे
- पाचन तंत्र को तंदुरुस्त रखे
कायम चूर्ण के नुकसान
दोस्तों कायम चूर्ण के फायदे होने के साथ कायम चूर्ण के नुकसान भी हैं ज्यादा कायम चूर्ण खाने से पेट पर पूरा प्रभाव पड़ता है वो क्या नुकसान है आईये जानते है.
- ज्यादा इसके सेवन से उलटी जैसा मन हो सकता है
- कायम चूर्ण की तासीर गर्म होती है इसके ज्यादा सेवन से पेट को नुकसान कर सकता है
- रोज कायम चूर्ण खाने से आँतों की मांसपेशियां कमजोर हो जाती है
- छोटे बच्चों को खिलाने से पेट खराब हो सकता है
- गर्भवती महिला को कायम चूर्ण कभी सेवन नहीं करना चाहिए.
कायम चूर्ण खाने का तरीका
कायम चूर्ण को हमेशा रात को खाना चाहिए एक चम्मच कायम चूर्ण को लेकर गुनगुने गर्म पानी में डाल ले और इसे मिक्स करने के बाद पी ले या फिर कायम चूर्ण खाने के बाद पानी पी ले.
कायम चूर्ण खाने में परहेज
कायम चूर्ण खाने से पेट अच्छे से साफ़ होने लगता है, ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए और ना ही कायम चूर्ण का ज्यादा सेवन करना चाहिए. कायम चूर्ण रोज खाने का लत नहीं लगाने चाहिए इससे पेट को नुकसान होने लगता जो नीचे आपको बता रहे है.
कायम चूर्ण असली / नकली का पहचान
कायम चूर्ण काफी पुराना पाउडर है मार्किट में खरीदने पर आपको बिना निगरानी के नहीं खरीदना चाहिए. कायम चूर्ण के सभी इंग्रेडिएंट्स और लोगों पहचान बनाकर मार्किट में duplicate बिक रहे है, इसको लेने से पहले अच्छी तरह जांच जरुर कर ले.
कायम चूर्ण का किमत
कायम चूर्ण 100 ग्राम की किमत 98 रुपये है इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है या शॉप से खरीद सकते है. सीधे कंपनी से लेने के लिए ऑनलाइन ही खरीदना अच्छा होता है क्योकि ऑनलाइन नया पैकिंग होता है जोकि शॉप पर पुराना स्टॉक होता है.
पूछे जाने वाला सवाल
Q.1 क्या कायम चूर्ण पेट ठीक करता हैं?
Q.2 क्या कायम चूर्ण से पाचन तंत्र मजबूत होता हैं?
सलाह –
हमने आपको कायम चूर्ण के बारे में सभी तरह की जानकारी दे दिया है आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. इस जानकारी को पढने के बाद अपने मित्रो और फैमली के साथ शेयर करना न भूले. कोई भी दवा या पाउडर सेवन करने से पहले आपको एक बार नजदीकी चिकत्सक से परामर्श जरुर ले लेना चाहिए.