अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866

बहू कैसी होनी चाहिए? कैसी बहू चाहते है लोग?

कुछ साल पहले जहाँ लोग गोरी, लंबी, पतली और सुंदर लड़की की फरमाईस करते थे, आज उसी के साथ पढ़ी-लिखी, कमाऊ और घरेलू कामकाज जानने वाली बहू की मांग बढ़ रही है। बदलते समय और बदलती लाइफस्टाइल ने कामकाजी बहूओं की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ी है। समय के साथ चीज़े बदलती रही है।

बहूओं के लिए जो मांग कल तक थी, आज वो बिल्कुल बदल गई है (bahu kaisi honi chahiye)। ख़ासकर शहरों में तो सबको कामकाजी बहूएं ही चाहिए और उसके साथ ही सुंदर, समझदार और caring तो होनी ही चाहिए।

कैसी बहू चाहते है लोग?

बहू कैसी होनी चाहिए? कैसी बहू चाहते है लोग?
Bahu kaisi honi chahiye?

1. Working या कमाऊ बहू

आज शहरों या नगरों में रहनेवाले ज़्यादातर माता-पिता अपने बेटे के लिए working या कमाऊ बहू की डिमांड करते है। उनके मुताबिक कामकाजी बहूएं खुद के साथ-साथ घर का भी बखूबी ख्याल रख सकती है। अपनी क्षमता और काबिलियत के बल पर वे परिवार को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में अपने पति का बखूबी साथ निभाती है।

ये भी जाने- सास बहू का रिश्ता कैसा होना चाहिए?

2. अच्छी पढ़ी-लिखी, पर घरेलू

आर्थिक स्तिथि अच्छी होने की सूरत में ऐसे बहुत से लोग है, जो पारिवारिक ज़िम्मेदारी को भली-भाती पूरा करनेवाली समझदार और पढ़ी-लिखी बहू की मांग करते है। पूरे परिवार के लोग बच्चों के बेहतर भविष्य और बुजुर्गों की सेवा के लिए पढ़ी-लिखी और घरेलू बहूओं की माँग करते है।

3. सर्वगुण संपन्न बहू

ऐसे बहूओं की मांग हमेशा से ही है और शायद हमेशा ही रहेगी। हर कोई ऐसी बहू लाना चाहते है, जो घर ओर बाहर दोनो बखूबी संभाले, अब हर बहू तो सर्वगुण संपन्न नहीं हो सकती, इसलिए इनकी कमी पूरी करने के लिए कमाऊ बहूओं की माँग तेज़ी से बढ़ रही है।

ये भी जाने- अच्छी बहू कैसे बने? 10 बेहतरीन उपाय

4. पार्ट टाइम वर्किंग

ख़ासकर पूरे परिवार में इस तरह की बहूओं की मांग होती है। इन्हे teacher, jewelry designer, fashion designer, cookery expert आदि की तलाश होती है, जो पार्ट टाइम में काम करने के बाद घर और घरवालों का भी पूरा ध्यान रख सके।

इन सब में teacher की मांग सबसे ज़्यादा है। इसी category में family business वाले भी है, जो ऐसी बहू घर लाते है जो घर के साथ-साथ उनके business में भी मदद करे

अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866