कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं?

आज कल सभी ब्लॉग और वेबसाइट responsive design के होते है, responsive design का मतलब होता है कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट किसी भी screen size पर easily display हो सकता है, यानी कि navigate करने के लिए सिर्फ़ scroll down या scroll up करनी पड़ती है। एक ब्लॉग और वेबसाइट को responsive बनाने के लिए एक responsive template या theme की जरूरत होती है, जिसकी सहायता से आपका ब्लॉग और वेबसाइट एक responsive ब्लॉग या वेबसाइट में बदल सके।

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में responsive template या theme इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे अपने मोबाइल में open करके देख सकते हो कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट responsive है या नही। लेकिन क्या आप जानते है कि आप खुद अपने कंप्यूटर में अपने ब्लॉग का responsiveness check कर सकते है। आज हम अपने इस tutorial में बताएँगे कि कैसे आप खुद अपने कंप्यूटर के जाइए अपने ब्लॉग का responsiveness check करे।

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का responsive होना क्यों जरूरी है?

जैसा कि हमें बताया responsive वेबसाइट किसी भी screen size में खुद को modify कर सकता है, जो कि आपके वेबसाइट पर आने वाले visitors को user friendly experience देता है। अगर आप responsive design इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आपके वेबसाइट पर आने वाले visitors आपके ब्लॉग को ठीक से navigate नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का ranking कम हो जाएगा। इसलिए अपने वेबसाइट की ranking और user experience को बढ़ाने के लिए एक responsive वेबसाइट होना बहुत जरूरी है।

कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं? Website Responsive Check

पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट को chrome browser में open करें।

कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं?

1. Chrome browser के top right corner में three dot होगा उस पर क्लिक करें।
2. More tools पर जाएं।
3. Developer tools पर क्लिक करें। पनेया फिर आप अपने browser में Ctrl+Shift+I press करें।

कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं?

1. Down left corner में Toggle device icon होगा उस पर क्लिक करें।
2. अपने हिसाब से कोई भी screen size choose करें।

कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं?

इसकी सहायता से अपने मोबाइल का model डालकर check कर सकते है कि किस मोबाइल पर आपका वेबसाइट कैसा display होगा। या फिर screen size भी set करके देख सकते है।

अपने वेबसाइट की responsiveness check करने का ये सबसे best और smart तरीका है। अगर आपको इस tutorial से कुछ नया सीखने को मिला तो हमें जरूर comment के जरिए बताए। HAPPY BLOGGING

3 thoughts on “कैसे पता करें कि वेबसाइट Responsive है या नहीं?”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है brother आपने. आपके समझाने का तरीका बहुत अच्छा है.thank you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top