कैसे पता करे कि मेरा प्यार मुझे धोखा दे रहा है? 17 संकेत

अगर आप प्यार में है, अगर आप अपने साथी पर बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं, उसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे हैं, अगर आप बड़े ही सच्चाई के साथ अपने रिश्ते को निभा रहें हैं, अपने साथी की बहुत care और फ़िक्र करते हैं. तो जाहिर सी बात है आप भी अपने साथी से ऐसे ही प्यार, भरोसा, देखभाल और अपनेपन की उम्मीद करें.

हर एक प्रेमी चाहता है कि उसका साथी भी उसे उसी तरह से सच्चाई और ईमानदारी से प्यार करे. जब दोनों लोग एक दूसरे को निस्वार्थ भाव से प्यार करते हैं, सच्चाई और ईमानदारी से प्यार करते हैं, एक दूसरे की सम्मान करते हैं, एक दूसरे पर भरोसा करते हैं, तो जिंदगी बड़ी ही हसीन और रोमांचक हो जाती है.

लेकिन दोनों में से कोई एक अपना स्वार्थ पूरा कर रहा है, अपनी जरुरत पूरी कर रहा है तो कुछ समय बाद अपना स्वार्थ पूरा होने पर या अपनी जरुरत पूरी होने पर वह व्यक्ति आपको धोखा ज़रूर देगा और आपको छोड़कर चला जाएगा.

यहां मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहा हूं जिसे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका gf/bf आपको सच्चा प्यार करता है या आपको धोखा दे रहा है. इन उपायों को आजमाकर आप धोखा खाने से बच सकते हैं और समय रहते आप अपने आपको संभाल सकते हैं. जब आपका साथी आपको धोखा दे रहा होता है या आपको छोड़कर जाना चाहता है तो ये उपाय लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है.

कैसे पता करे कि मेरा प्यार मुझे धोखा दे रहा है?

1. झूठ बोलना

सच्चे प्यार में झूठ की कहीं गुनजाइस नहीं होती. अगर आपका प्रेमी आपके साथ प्यार का नाटक कर रहा है या आपको धोखा दे रहा है तो निश्चय ही आपसे झूठ बोलेगा. अगर उससे कोई भी जुड़ी बात वे आपको सच नहीं बताता या गोल-मोल करके जवाब देता है तो समझ जाइएगा कि कुछ न कुछ तो ज़रूर गड़बड़ है. अगर वे छोटी से छोटी बातों को लेकर भी आपसे झूठ बोले तो इसका मतलब ये है कि आपका साथी आपसे प्यार भी झूठा करता है.

ऐसे में सबसे पहले झूठ बोलने की वजह का पता करें. अगर वजह वाजिब है तो कोई बात नहीं लेकिन अगर कोई वजह न मिले और वह बेवजह आपसे झूठ बोले जा रहा है तो समझ जाना चाहिए कि वह आपके साथ ज्यादा serious नहीं है और उसकी नजर में आपका रिश्ता कोई मायने ही नहीं रखता. बातें छिपाना या सभी बातें share न करना.

अपनी हर बात आपसे बताने वाला आपका lover अब आपसे अपनी बातें छुपाने लगा है या वो आपसे अपनी personal बातें share नहीं करता, या अपने carrier से related बातें या अपने future planes के बारे में आपसे नहीं बताता तो समझ जाइए कि आपका lover आपसे दूर होना चाहता है.

वो क्या कर रहा है, कहा जा रहा है, किससे बात करता है, यदि ये सब बातें आपका साथी आपसे छिपा रहा है या आपको बताना ही नहीं चाहता या ये बातें अपने साथी से पता न चलकर किसी ओर से पता चल रही है तो समझ जाओ कि वो आप में interested नहीं है.

इसे भी पढ़ें- क्यों Girlfriend प्यार में धोखा देती हैं?

2. नजरअंदाज करना, Ignore करना

अगर आपका साथी-

  • आपकी किसी भी बात को गंभीरता से नहीं ले रहा
  • आपकी सही बात को भी नहीं मान रहा
  • उस काम को जान-बूझकर करने लगा हो जो आपको पसंद न हो
  • अपनी गलतियों को नहीं मान रहा है
  • अपनी गलतियों को सुधर नहीं करा रहा है
  • अपनी गलतियों से जुड़ी किसी बात का जवाब नहीं दे रहा है

तो मतलब ये है कि आपका साथी आपको नजरअंदाज कर रहा है. अगर ऐसी स्तिथि आपके साथ भी है तो संभाल जाइए कि वो आपके साथ सिर्फ time-pass कर रहा है और आपको धोखा दे रहा है.

3. Phone ना करना या phone करना काम कर देना

आपको दिन में कई बार phone करने वाला आपका साथी अगर अब आपको phone नहीं करता या phone करना बिलकुल कम कर दिया है तो ये भी एक संकेत है कि आपका साथी अब आपको छोड़कर जाने वाला है. अगर family problem ये carrier की tension की वजह से वो आपको phone करना काम कर दिया है तो ये problem नहीं है. लेकिन बिना किसी वजह से जान-बूझकर phone करना काम कर दिया है तो इसका मतलब साफ है कि अब उसे आप में कोई interest नहीं है और कोई ओर पसंद आ गया है उसे.

4. Phone Busy आना

हमेशा आपसे phone पे बात करने वाले आपके साथी का phone अब अगर ज्यादातर busy रहने लगा है या

  • दिन में आपका call waiting में आ रहा है
  • रात में कई-कई घंटे उसका phone busy है और आपका phone waiting पे आने के बावजूद वे आपसे बात नहीं कर रहा है या
  • बिच में आपसे 10-15 minute बात करके फिर किसी ओर से बात करने लगा है

तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब उसने बात करने के लिए कोई ओर दूसरा ढूंढ लिया है और उसे आपकी कोई जरुरत ही नहीं है.

5. छिप-छिप कर किसी ओर से बात करना

अगर आपका साथी छिप-छिप कर किसी ओर से बात करता है या आपके वो किसी ओर का call attend नहीं करता है या आपके सामने किसी का call आने पर काट देता है या अगर वो किसी से बात कर रहा है और आप वहां आ जाए तो आपके सामने ये कहकर phone काट देता है कि बाद में बात करता हूं.

तो इसका मतलब साफ़ है कि वो आपके सामने उस सक्स से बात ही नहीं करना चाहता है, मतलब वो आपसे कुछ छिपा रहा है. लेकिन हाँ, अगर वो आपके लिए किसी ओर को ignore कर रहा है तो ये खुशी की बात है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो समझ जाओ कि दाल में कुछ काला ज़रूर है.

6. E-Mail या message आने बंद हो जाना

दिन में कई बार message या email करने वाला या किसी खास दिन या festival से कई दिन पहले message करने वाला साथी अगर अब ऐसा नहीं करता है, अब उसने बिना किसी वजह के ऐसा करना बिलकुल काम कर दिया है तो friends समझ जाना चाहिए कि आपका जो message और email की बौछार कही ओर हो रही है जो आपके लिए खतरे की घंटी है.

7. Call या messages का जवाब न देना

अगर आपका साथी आपके call या message को importance नहीं दे रहा है. आपके call receive नहीं कर रहा है या फिर call back भी नहीं कर रहा है या आपने उसे messages किया और उसने आपके messages का जवाब भी नहीं दे रहा है तो समझ जाइए आपकी गाड़ी गलत track पर जा रही है.

अगर कभी-कभी अपने काम में busy होने के कारण आपको call या messages का जवाब नहीं आया तो कोई बात नहीं, लेकिन ज्यादातर और जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है तो आपको संभाल जाना चाहिए.

8. अपना phone न दिखाना

अगर आपका साथी आपको अपना phone छूने तक नहीं देता या phone के call records, whatsapp chat, message पढ़ने नहीं देता तो इसका मतलब ये है कि वो आपसे कुछ न कुछ ज़रूर छिपा रहा है, जिसका सीधा सा मतलब है कि वो अब आपसे दूरी बनाना चाहता है.

9. Phone Clean होना

अगर आपके साथी के दोस्त काफी हैं और उसके whatsapp में भी friends बहुत सारे हैं लेकिन इसके बावजूद भी अगर आपको उसके phone के call records, message history, whatsapp history बिलकुल clean या delete किये हुए हैं तो friends समझ लो कि दाल काली हो चुकी है और बहुत कुछ ऐसा है जो वो जान-बूझकर वो आपको नहीं बता रहा. जान-बूझकर वह आपसे बहुत कुछ छिपा रहा है, मतलब साफ है कि वो आपको धोखा दे रहा है.

10. Romance काम हो जाना

  • अगर आपका साथी अब आपसे romantic बातें नहीं करता है
  • romantic बातें करनी कम कर दी हैं
  • ये कहने लगा है कि अब उसे romantic बातें करनी पसंद नहीं है
  • वो आपके साथ कहीं घूमने जाने से कतराने लगा है
  • वो public place में आपका हाथ पकड़कर चलना ही नहीं चाहता
  • आपके साथ एक ही ice-cream share नहीं करता है
  • अब वो आपके साथ एक ही plate में खाना नहीं खाता है
  • अब वो आपसे मिलने की लिए जल्दी से ready नहीं होता है
  • वो आपके साथ होते हुए भी वो आपके साथ नहीं होता है, उसका ध्यान, उसका दिमाग कहीं दूसरी जगह है

तो मामला कुछ गड़बड़ है. अगर किसी खास वजह या problem की वजह से ऐसा है तो कोई बात नहीं है. लेकिन बिना किसी वजह या problem के लम्बे समय से आपको लग रहा है कि आपके बिच पहले जैसा प्यार नहीं रहा तो आपका रिश्ता खतरे में आ चुका है.

11. आपकी कद्र न करना

अगर आपकी किस बात को आपके साथी पर कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है या आपके feeling की अब उसे कोई चिंता ही नहीं है या आपको उसके किसी काम से, बात से आपको hurt हुआ है या दुख पहुंचा है और उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है या अब वो आपसे bad manner से बात करने लगा है या अपनी मनमर्जी से सारे काम करने लगा है. आपका कहना नहीं मानता है.

आपकी feeling का मज़ाक उड़ाने लगा है. आपके प्यार को झूठा बताने लगा है तो इसका मतलब बिलकुल साफ है कि अब उसके दिल और दिमाग में कोई और आ चुकी है.

12. अपने दोस्तों को आपके बारे में न बताना

अगर आपका साथी अपने दोस्तों को आपके बारे में या आपके प्यार के बारे में कुछ नहीं बताता है या अपने दोस्तों से यह कहता है कि आप उसकी सिर्फ दोस्त है उससे ज्यादा कुछ नहीं या आपने आपको अपने दोस्तों के सामने single बताता है या अपने दोस्तों के सामने आपका मज़ार उड़ा देता है या आपकी insult कर देता है तो समझ जाइए कि वो आपके साथ सिर्फ time pass कर रहा है.

आपको धोखा दे रहा है. क्योंकि जो सच्चा प्यार करते हैं वो अपने दोस्तों को ज़रुर बताते हैं कि वो किससे प्यार करते हैं और जिससे प्यार करते है उसे अपने दोस्तों के सामने respect भी करते हैं.

13. किसी ओर को ज्यादा importance देना

अगर आपका साथी आपसे ज्यादा किसी ओर को importance दे रहा है या किसी ओर से ज्यादा बातें करने लगा है या उसके साथ कहीं बाहर खाना खाने, movie देखने या घूमने जाने लगा है और आपके मना करने के बावजूद भी चोरी-छिपे ऐसा कर रहा है तो इसका मतलब साफ है कि उसके दिल में कोई ओर आ चुका है और वह अब आपसे दूर होना चाहता है.

इसे भी पढ़ें- अपने प्यार को भुलाने के 10 उपाय? Gf/Bf को कैसे भुलाये?

14. ज्यादातर झगड़ा करना

अगर अब आपका साथी ज्यातर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा है या जब आप उससे उसके दोस्तों को लेकर कोई बात करते हैं तो ठीक से बात ही नहीं करता या गुस्से में phone काट देता है या आपसे bad manner से बात करता है या आपके किसी भी बात को समझने की कोशिश ही नहीं करता या झगड़ों के कारणों को दूर करने की कोशिश ही नही करता तो इसका सीधा सा मतलब है कि अब वो आपसे पीछा छुड़ाना चाहता है और आपको छोड़ कर जाने वाला है.

15. सिर्फ काम के समय याद करना

अगर आपका साथी किसी काम के समय आप पे ज्यादा प्यार दिखता है और काम हो जाने के बाद आपसे दूर-दूर रहने लगता है, यानि कि आपकी याद उसे तब आती है जब उसे आपसे कोई काम हो तो इसके मतलब है कि वो आपको mentally use कर रहा है और आपकी feelings के साथ खेल रहा है.

16. Busy होने का बहाना बनाना

पहले आपका साथी कितना भी busy होने के बावजूद आपसे बात करने के लिए या मिलने के लिए समय निकाल लेता था, लेकिन अब अगर वो busy होने का बहाना करके आपसे phone करने या मिलने के लिए मन करता है, लेकिन अपने दोस्तों के लिए उसके पास काफी समय है तो दोस्तों समझ जाना चाहिए कि अब आपका रिश्ता टूटने की कगार पर है.

17. Commitment न करना

अगर आपका साथी आपके साथ प्यार, kiss, sex आदि सब कुछ करना चाहता है लेकिन अपने रिश्ते को लेकर commitment करने से बच रहा है या अपना रिश्ता कहाँ तक चलेगा या शादी को लेकर कोई commitment ही नहीं कर रहा या आपकी हर problem में, हर situation में, हर सुख-दुख में आपको हमेशा साथ देगा इसको लेकर कोई commitment ही नहीं कर रहा है या आपके साथ रिश्ते को लेकर sure नहीं है तो इसका मतलब है कि वो आपका इस्तेमाल कर रहा है, आपकी feelings के साथ खेल रहा है और एक दिन आपके सारे सपनों को तोड़कर, आपके दिल को तोड़कर, आपको धोखा देकर चला जाएगा.

Scroll to Top