कैसे पता करे कि बॉयफ्रेंड प्यार करता है या नहीं? 5 संकेत

लड़कियों के लिए ये एक सामान्य प्रश्न है कि जिसे वो प्यार करती है क्या वो भी उसे उतना ही प्यार करता है या नही? कही वो प्यार का नाटक तो नही करा रहा? Kaise pata chalega ki boyfriend pyar karta hai ya nahi? लड़कियों को इस बात पर बड़ी भ्रम की स्थिति होता है और कई बार ऐसा लगता है कि बॉयफ्रेंड प्यार ही नही करता. कई बार लड़कियां ये उलझन में रहती है और उनकी उलझन तब खत्म होती है जब उनका ब्रेकअप हो जाता है, आखिर में लड़कियों को पता चल जाता है कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हे धोखा दे रहा था.

तो क्या कोई ऐसा तरीका है जिसकी मदद से लड़कियां ये जान पाए कि उनका बॉयफ्रेंड क्या सच में उनसे प्यार करता भी है या नही? जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिन्हे आप आजमाकर जान सकते है कि आपका bf आपसे प्यार करता है या नही?

कैसे मालूम करे कि बॉयफ्रेंड प्यार करता है या नहीं | Pata kare ki boyfriend pyar karta hai ya nahi

कैसे पता करे कि बॉयफ्रेंड प्यार करता है या नहीं? 5 संकेत

1. क्या वो आप पे भरोसा करता है?

ये बात तो आपको पता ही होगी कि जो भी आप अपने बॉयफ्रेंड को बोलते हो या कहते हो, तो क्या वो आपकी बात पर भरोसा करता है? क्योंकि अगर कोई इंसान अगर किसी इंसान से प्यार करता है तो सबसे पहले वो उसपर भरोसा करता है.

तो आपको ये देखना है कि आप जो भी बात कहते हो या कोई बात उनको बोलते हो तो क्या वो आपकी बातों पर शंका करते है? जितना जितना आपका बॉयफ्रेंड आप पर भरोसा करता है, समझ लेना कि वो उतना ही ज्यादा आपसे प्यार भी करता है.

2. जरुरत के समय क्या वो आपके साथ होता है?

मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ है कि जब भी मुझे अपने साथी की जरूरत होती थी, जब मैं उसको याद करता था और जब मैं उनसे संपर्क करता तो जवाब आता ” मैं अभी व्यस्त हूँ, थोड़ी देर बाद बात करते है, ये कोई समय है फोन करने का, माफ करना मैं ये नही कर सकता, मैं अभी घर पे हूं, दोस्तों के साथ व्यस्त हूं.

तो आपको ये देखना है कि आपकी जिंदगी में, आपकी रिश्ते में बहुत सारे ऐसे पल आए होंगे जब आपको उनकी जरूरत पड़ती है और आप उनको मदद के लिए कहते हो, तो क्या वो आपके साथ होते है?

अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको सच में प्यार करता है और ऐसी स्तिथि में आपको उनको बोलना भी नही पड़ता वो खुद-ब-खुद आपके सामने हाजिर हो जाएगा. क्योंकि जो जिससे प्यार करता है वो उसको खुश करने के लिए, उसकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहता है.

3. क्या बॉयफ्रेंड अपनी भावना आपके साथ शेयर करता है?

हमारी जिंदगी में बहुत सारी चीजें’ होती है. हम दिनभर काम करते है, पढ़ाई करते है. लेकिन हमारे सारे दिन तो अच्छे नही होते, कभी हम खुश होते है तो कभी हम दुखी. तो जब हम अपने साथी से शाम को फोन में बात करते है तब हम उसके साथ शेयर करते है कि ” आज मेरे साथ पूरे दिन ये हुआ, आज मैने इतना enjoy किया, आज का दिन बहुत अच्छा नही था. “

हम अपने दिन की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात हम अपने साथी के साथ शेयर करते है. लेकिन आपको यहां पे ये भी देखना है कि जिससे आप प्यार करते हो क्या सच में वो आपके साथ ये सब शेयर करता है? क्योंकि अगर वो आपसे प्यार करते है तो वो बताना ही चाहेगा, उसका दिल कहेगा कि हर चीज अपनी गर्लफ्रेंड को बता दो. वो अपने अंदर कुछ रहने ही नही देगा. क्योंकि हम जिसे प्यार करते है ” हम खुद अपने आपको उसके अंदर देखते है.

4. क्या आपका बॉयफ्रेंड कभी आपको sorry कहता है?

कभी ना कभी तो आप दोनो के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता होगा. लेकिन क्या वो आपको sorry बोलते है? और कितनी बार sorry बोलते है? क्या उनकी तरफ से problem होती है फिर भी वो sorry कहते है? या आपके तरफ से को गलती होती है तब भी वो sorry कहते है?

क्योंकि हम जिनसे प्यार करते है, जिनके साथ रिश्ता रखना और निभाना चाहते है, हमारी गलती होती है या नही होती, अपने रिश्ते को बचाने के लिए sorry कहते है. क्योंकि हमको मालूम होता है कि sorry कहने से ही झगड़ा खत्म हो जाएगा और बात आगे नही बढ़ेगी. जो इंसान अपने रिश्ते को बचना चाहता है वो जरूर sorry कहेगा.

5. क्या आपका बॉयफ्रेंड आपकी बात सुनता है?

हम जिससे प्यार करते है चाहे वो कुछ भी कहे हमें अच्छा ही लगता है. तो आपको ये देखना है कि आप जब अपने साथी से बात करते हो तो क्या आपको सुनता है?

कई बार रिश्ते में ऐसा होता है कि आप अपने साथी से बात कर रहे हो पर आपका साथी आपकी बातों को गंभीरता से नही लेता और आपकी बातों को मजाक में उड़ा देता है. अगर आपका बॉयफ्रेंड आपसे प्यार करता है तो आपकी हर बात वो बड़े ध्यान से सुनेगा और समझेगा.

आपके अपने बॉयफ्रेंड में आए अचानक बदलाव को देख कर अंदाजा लगा सकते हो कि कुछ तो गड़बड़ है. कुछ लड़के होते है जो लड़कियों से सिर्फ प्यार का नाटक करते है ताकि वो अपनी शारीरिक भूख को शांत कर सके. जब उनका मकसद पूरा हो जाता है तो वो आपसे सभी संबंध तोड़ देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो समझ जाओ कि वो आपका बॉयफ्रेंड कभी था ही नहीं.

13 thoughts on “कैसे पता करे कि बॉयफ्रेंड प्यार करता है या नहीं? 5 संकेत”

  1. Tum sey pyaar karte hai lekin kehne sey kyu darte hai
    Btana bhi nhi aata chupana bhi nhi ata
    Love my love shayad tum mujhe nhi milo per may zindagi bhar tumse pyaar karta rahunga …..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top