कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

हर ब्लॉग और वेबसाइट पर आने वाली ट्रैफिक पूरी तरह search engine पर निर्भर करती है। हम अपने ब्लॉग को search engine पर index करने के लिए अपने ब्लॉग का sitemap search engine पे submit करते है और SEO friendly ब्लॉग पोस्ट लिखते है। लेकिन इतना करने के बाद भी अगर आपको ये नही पता कि आपका ब्लॉग पोस्ट search engine पर दिख रहा है या नही तो दिमाग में थोड़ा confusion जरूर आता है कि मैने तो sitemap search engine पर submit तो कर दिए अब कैसे पता करने की हमने जो पोस्ट लिखा है वो search engine पर show हो रही है या नही।

तो दोस्तों आज हम आपको वो तरीका बताने वाले है जिसकी सहायता से आप ये पता कर सकते हो कि आपका ब्लॉग पोस्ट search engine पर show हो रहा है या नही। लेकिन ये सब जानने से पहले ये जरूर जान लीजिए कि search engine काम कैसे करती है।

search engine कैसे work करती है?

जब आप अपने ब्लॉग का sitemap search engine पर submit करते हो तो search engine आपके sitemap को crawl करती है, यानी कि उसे scan करती है और आपके ब्लॉग के सभी data को scan करने के बाद उसे अपने search रिजल्ट में show करती है। ये प्रक्रिया होने मे 24 घंटे से 72 घंटे लग सकते है।

मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग का sitemap search engine पर submit कर दिया है, और जब आप कोई नयी पोस्ट पब्लिश करते हो उस पोस्ट को search engine पर show होने में लगभग 24-72 घंटों का समय लगता है। लेकिन फिर भी आपका नया ब्लॉग पोस्ट search engine पर show नही हो रहा है तो उसे आप manually search engine पर submit करके सिर्फ 5 मिनट में अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine पर show करवा सकते हो। इसके बारे में हम हमने अपनी पिछले पोस्ट में बताया है आप उसे जरुर पढ़े – search engine में तुरंत अपने पोस्ट को कैसे index करवाए?

तो दोस्तों search engine चाहे वो Google हो, Bing हो या फिर Yahoo ये सभी आपके ब्लॉग sitemap को ही मैं फोकस करती है और sitemap को regular basis पर crawl करके आपके ब्लॉग पोस्ट को अपने search engine पर show करवाने का काम करती है।

ये तो एक basic concept है जिसे हर search engine follow करती है, लेकिन एक सवाल आता है कि कैसे पता करे कि हमारे ब्लॉग का पोस्ट search engine पे show हो रहा है। तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कैसे पता करे की ब्लॉग पोस्ट search engine पर show हो रहा है या नही

जब search engine की बात आती है तो सबसे पहले Google, Bing और Yahoo का ही नाम लिया जाता है। आज हम आपको इन तीनों search engine में अपने ब्लॉग पोस्ट को कैसे देखा जाता है इसके बारे में बताने वाले है। अपने ब्लॉग पोस्ट को search engine पर देखने के लिए एक simple सा search करना होता है। तो चलिए सबसे पहले आपको बताते है कि google search engine पे अपने ब्लॉग पोस्ट को कैसे देखा जाता है।

कैसे पता करे कि google में ब्लॉग पोस्ट show हो रहा है?

कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

आपने जरूर Google search engine पे अपने ब्लॉग URL को टाइप करके search किया होगा, search करने के बाद सबसे top में हमें अपने ब्लॉग का नाम नज़र आता है लेकिन जीतने भी search result show होते है वो हमारे ब्लॉग के पोस्ट से संबंधित नही है, यानी कि किसी दूसरे ब्लॉग का भी लिंक नज़र आता है। ऐसे में ये conform नही पता चलता कि हमारे ब्लॉग के कुल कितने पोस्ट Google search engine पा show हो रहे है।

सिर्फ़ अपने ब्लॉग पोस्ट को Google search engine पर show करने का सबसे अच्छा तरीके है की आप Google को बताओ की आप कौन से वेबसाइट के पोस्ट को देखना चाहते हो और उसी के हिसाब से search करो।

और ऐसा करने के लिए हमें सिर्फ़ Google पे लिखना होगा site:URL, URL की जगह पे आप अपने ब्लॉग का URL लिख लो।

कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

मान लीजिए की मुझे अपने ब्लॉग का सभी पोस्ट Google पे देखना है तो मैं Google पे site:acchibaat।com type करके search करूँगा। Search करने के बाद जो भी result show होंगे वो सभी मेरे ब्लॉग के ही होंगे, यानी की मेरे सभी ब्लॉग पोस्ट जो Google पर show हो रहे है वो मुझे दिखेंगी।

आप उपर दिए गये इमेज में देख सकते हो की मैने site:acchibaat।com लिख के search किया है और मुझे 8350 search result मिले है, यानी कि Google search engine पे मेरे 8350 पेज show हो रहे है। मैने अपने ब्लॉग पर लगभग 1800 पोस्ट पब्लिश किया है, लेकिन Google search में 8350 result show हो रहे है, अब आप ये जरूर सोचते होंगे कि ये कैसे संभव है।

तो दोस्तों, ब्लॉग में सिर्फ़ पोस्ट नही होते, उसमे पेज, टॅग, इमेज, archives भी होते है और यही सब पेज Google search पर show हो रहे है।

अगर आपने अपने ब्लॉग पर 100 पोस्ट पब्लिश किया है और आपको Google search में 300 result दिख रहे है तो confuse मत होए, ये सिर्फ़ आपके ब्लॉग के overall search result है जो Google पे show हो रहे है।

तो दोस्तों आपने ये तो सिख लिया कि Google पर अपने सिर्फ़ ब्लॉग पोस्ट result को कैसे देखा जाता है। पर आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि अगर कोई नया पोस्ट हमने पब्लिश किया है तो उसे कैसे Google पर search करके पता करे की वो show हो रही है या नही।

तो इसका भी एक आसान सा तरीका है कि आप उस new post का लिंक कॉपी कर लो और उसे directly Google search engine पे search करो।

कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

आप अपने ब्लॉग पोस्ट का जो भी URL Google पे search करोगे वो अगर Google पे show हो रहा है तो वो आपको सबसे पहले नज़र आएगा, यानी कि टॉप में नज़र आएगा। आप अपने search किए हुए URL को search result URL के साथ match करके भी देख सकते हो।

तो दोस्तों अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि Google search engine पे अपने ब्लॉग पोस्ट को कैसे देख सकते है और कैसे अपने न्यू पोस्ट के बारे में पता लगा सकते है कि वो index हुआ है या नही। अब चलिए आपको बताते है कि Yahoo और Bing search engine पर अपने ब्लॉग पोस्ट को कैसे देखे।

कैसे पता करे कि Yahoo और Bing में ब्लॉग पोस्ट show हो रहा है?

अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में जानने के लिए जो तरीका हमने Google search engine में अपनाया है वही तरीका हम Yahoo और Bing search engine में अपना कर अपने ब्लॉग पोस्ट को देख सकते है।

कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

Yahoo search engine में सिर्फ ब्लॉग पोस्ट को search करना है तो आपको site:UrlName लिख के search करना है, UrlName कि जगह अपने ब्लॉग का URL लिख दीजिये। Search करते ही आपको अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट नजर आ जाएगी जो Yahoo search search engine पर show हो रहे है।

अगर आपने अपने ब्लॉग का sitemap Yahoo, Bing में submit किया है तो आपको पता होगा कि इन दोनो search एक ही है, यानी की इन दोनो search engine में अगर आपको अपने ब्लॉग को submit करना है तो आपको सिर्फ़ Microsoft webmaster tool में अपने ब्लॉग का sitemap add करना होता है।

ये दोनो search engine में आपको अपने ब्लॉग का एक जैसा search result show होता है। जैसे कि आप उपर दिए गये image में देख सकते हो कि मैने अपने ब्लॉग को Yahoo में search किया तो मुझे 2690 result show हुए, और अगर में अपने ब्लॉग को Bing search engine पर search करता हूँ तो मुझे एक जैसा search result show होंगे।

कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?

तो दोस्तों अब आप ये तो समझ ही गये होंगे कि अगर आपको Google, Yahoo, Bing या फिर कोई ओर search engine में सिर्फ़ अपने ब्लॉग पोस्ट को show करना है तो हमें site:URL लिख कर search करना होगा। बस इतना करते ही हमारे वो सभी ब्लॉग पोस्ट show होंगे जो search engine पर index हो चुके है।

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों इस trick को follow करके आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट को देख सकते हो कि आपके ब्लॉग के कितने पोस्ट search engine पर show हो रहे है और अगर आपने कोई नया पोस्ट पब्लिश किया है जो कि search engine पर show नही हो रहे तो हमारे अगली पोस्ट में आपको इसके बारे मे भी जानकारी देंगे, ताकि पोस्ट पब्लिश होने के 5 मिनट बाद ही आपका पोस्ट search engine पर display होने लगे।

आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिए जरूर बताए। अगर आपके मन में कोई डाउट है तो आप अपने सभी डाउट हमारे साथ share कर सकते हो ताकि हम आपकी सभी ब्लॉग्गिंग problem solve कर सके। HAPPY BLOGGING

ये भी जाने-

16 thoughts on “कैसे पता करे कि ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर Show हो रहा है या नहीं?”

  1. apne bahut achhi jankari di hai..sir blog me meta description kitne character ka hona chahiye? and post description kitne hona chahiye? please bataye sir

  2. NYC information bro keep it up…..
    hmein aapke Articles se Kaafi help milti hai….

    Thank you for sharing valuable article

  3. Sir Mene meta description 216 character diya hai isse kuch problem ho sekta hai.agar me koyi new category add korna chahta hoo to meta description change korna hoga isse mere blog me koyi effect porega?

    1. Bhai aap meta description me sirf apne blog ke bare me short description do ki aapka blog kis niche se belong karta hai taki search engine aapke blog ko overall samajh sake. Agar aapka blog multi topic se belong karta hai to blog meta description se ye clear nahi ho pata ki aapka blog particular kis topic se belong kar raha hai. Isliye behtar yahi hai ki aap apne blog par sirf ek hi topic par focus karo.

  4. sir meri ek post hai jiske do url bne huye hai,ek url to post ka sahi hai lekin dusre ko open karte hi 404 error aata hai kya karu

  5. Mai Kaafi Preshaan Tha Sitemap Ko Leke, But Apke is Post Ne Saare Dought Clear Kar Diye. Thanks To Sharing This Post.

  6. Thank you very much for this amazing guide.. inn saare tips ko follow karne ke baad ab meri site google par dikh rahi hai.. Ravi ji aapka dhnyavad.. main hamesha se aapke blog ko follow karti rahi hu.. maine kuch samay pehle hi apna blog shuru kiya..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top