जिन लोगों को love हो चुका है उनसे बेहतर कोई भी नहीं जनता कि प्यार कितना beautiful और lovely feeling है. लेकिन किसी लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार आखिर क्या है? इस बारे में कभी कुछ समझ में नहीं आता है. दो opposite sex के लोगो को आपस में एक साथ time बिताने का मन होता है. वो एक साथ खुश रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा साथ रहने के बहाने ढूंढते है.
इस प्यार को समझने और इसके पीछे की feeling को तभी समझा जा सकता है जब खुद किस से प्यार करने लगे. प्यार के कई रूप होते है, लेकिन लड़के और लड़की के बीच होने वाला प्यार हमेशा एक दास्तां लिखता है.
कैसे पता करें कि आप प्यार में हो?
Real में प्यार एक ऐसी feeling है जो किसी को भी किसी से भी किसी भी age में हो सकता है और इसका रंग कब आपकी life में change ला दे आपको इसकी आहट भी नहीं होती है. प्यार अलग-अलग level पर develop होता है.
पहले body attraction का दीवानापन, फिर स्वप्नलोक, फिर strong लगाव और उसके बाद व्यक्ति दोबारा उससे बहार नहीं निकल पाता. लड़कियों का प्यार लड़कों के लिए हमेशा एक secrete रहता है. कोई लड़की प्यार में क्या चाहती है, ये जान पाना किसी भी लड़के के लिए बहुत difficult और कई बार तो impossible भी हो जाता है. प्यार होने पर कैसा feel होता है और ये प्यार क्या होता है? कैसे होता है? और कब होता है? कैसे पहचाने कि आपको प्यार हो गया है? आइए जानते है कि ये प्यार हो जाने के symptom क्या है.
1. प्यार दोस्ती है – Love is friendship
अगर एक लड़की और लड़का एक दूसरे को like करते है तो वो सबसे पहले friendship करेंगे और उसके बाद ही उनके बीच प्यार होगा. दोनों एक दूसरे के साथ अपनी choice और बातें share करेंगे. प्यार से पहले friendship जरूरी है. तभी तो कहा जाता है कि पहला step friendship होता है.
2. अपने Relation को लेकर Possessive होना
अगर आपकी life में कोई ऐसा है जो आपको एक दिन भी दिखाई न दे तो आप के दिल ❤ में बहुत सी ऐसी बातें आने लगती है जिनसे आपका दिल ❤ nervous होने लगता है और mind में कई fears घिर जाते हैं जिससे आपको nervousness हो जाती है. इसका मतलब आप उसे प्यार करते हैं. अगर आपको LOVE हुआ है तो आप हर time उसके बारे में सोचते हैं.
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन सी जगह पे हैं और क्या कर रहें है. उनके ख्याल हमेशा आपके mind में रहेगा. आप दिन-रात उसी के बारे में सोचने पर helpless रहेंगे. Starting में आप इसे महज एक झुकाव समझे लेकिन आप लाख कोशिश के बावजूद उसकी यादों से पीछा नहीं छुड़ा पा रहें हैं तो आप किसी के प्यार में गिरफ़्त में हैं. जी हाँ आपको प्यार हो गया है?
3. सबसे अलग समझना
आप जब किसी को सबसे different समझते हैं और आपको लगता है कि वो कभी कोई गलत काम नहीं करेगा, तो आप प्यार में हैं. उसके बारे में ये मानना कि वो किसी की बुराई नहीं करेगा या कभी किसी को दुख नहीं पहुचायेगा या फिर आप यह सोचे की वो सबसे अलग है और वो समझदारी वाली बातें करता है, तो वो आपको अच्छा लगने लगा है. तो आप समझे कि आपको प्यार हो गया है.
4. उनके बिना दिल न लगे
आपकी life में कोई ऐसा है जिसके बिना life colorless, aimless और incomplete सी लगती है. LOVE होने के बाद उस इन्सान से एक बार मिलने के बाद भी आपका मन फिर से मिलने का करे या फिर बिना किसी reason आप उससे बात करने की कोशिश करे तो प्यार होने का पूरा मौका है.
Love में पड़े लोगों को सिर्फ उसी के साथ time spend करना अच्छा लगता है, जिसे वो प्यार करते हैं. इसमें कोई गलत बात नहीं है क्योंकि जिससे प्यार हो जाता है, उसके बारे में और जानने का मन करता है, इसलिए अगर आप भी हर weekend उससे मिलने का plan बनाते हैं, तो आप प्यार में हैं.
5. हर समय उसे Call करना
प्यार में पड़े इन्सान के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है कि वो phone या mobile पर किसी और से बात करने के लिए number dial करता है और number उसका dial हो जाता है जिससे आप प्यार करते है.
6. मैं फिल्म का हीरो हूँ
आप कोई romantic movie देख रहे है और movie में हीरो की जगह खुद को और हीरोइन की जगह उसकी होने की imagination कर रहे है. आपको भूख, प्यास का feeling ही ना हो और खाने-पीने का ध्यान रखना भूल जाए तो आप समझे की आपको प्यार हो गया है.
7. हमेशा उनको feel करना
अगर आपको प्यार हो गया है तो हर आहट पर उसके आने का एहसास होगा, mobile की ring बजने या miss call आने पर ऐसा लगे की उसने ही call किया होगा. आप चाहे जितना देर भी उसके साथ phone पर बात करलें, लेकिन यही feel हो की कुछ रह गया है तो आप समझे की आपको प्यार हो गया है.
8. अपनी और उसकी राशि देखना
News या TV देखने पर आप पहले उसकी, फिर अपनी राशि देखे. आपको अपना date of birth भले याद ना रहे लेकिन उसका date of birth हमेशा याद रहे.
9. Password में भी उसका नाम होना
अपने computer, facebook के password में उसके नाम का code रखना. आपके पास camera होने पर उसकी बहुत सारी photo उतरने का मन करे तो आप समझ जाए की आपको प्यार हो गया है.
10. Physical Attraction होना
किसी भी लड़का -लड़की के बीच love होने पर सबसे पहले उन दोनों के बीच physical attraction हो जाता है. लड़के को लड़की की और लड़की को लड़के की body और figure में interest पैदा होने लगता है और वह हमेशा एक दूसरे के साथ अकेले में body को touch करने या प्यार करने की कोशिश करते है.
11. हमेशा उनको ढूँढना
जब भी वो उठकर कही जाए तो आपकी निगाहें उसका पीछा करने लगे तो समझ जाओ कि आप प्यार में हो.
12. गाने सुनना
Romantic songs, गजल और sad songs आप मन लगाके सुनते है. आप अपने friends को भी ऐसे गाने सुनने की सलाह देते है. शेरो-शायरी और गजल भी लिखने में interest दिखाने लगे. Love में पड़ने पर सारी दुनिया romantic लगती है. अपने surrounding को और romantic बनाने के लिए आप romantic songs सुनेंगे.
गाना सुनने से आपको आपके दिमागी परिस्तिथि का पता चलता है. प्यार होने से पहले के दीनो में भले ही आपकी playlist में भले ही rock या pop music होता हो, लेकिन प्यार में पड़ने के बाद आपकी playlist romantic गानों से भर जाएगी. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो समझ जाए की आपको प्यार हो गया है.
13. उनको पाने के लिए wish करना
प्यार में पड़ने के बाद लड़का और लड़की एक बनने की wish रखते है. तभी जिस्म दो जान एक जैसे बातों ज़्यादा होती है. वो psychological रूप से एक ही हो जाते है. इस दौरान दोनो के बीच feeling की बरसात होने लगती है. उन्हे बिना reason भी एक दूसरे पर प्यार आता है.
14. किसी दूसरे से बात करे तो गुस्सा आना
जब वो किसी और के साथ बात करे तो आप खुद को uncomfortable feel करते है और आपके अंदर jealousy कि feeling जागने लगे.
15. खुद को change करना
प्यार में पड़े लोग अपने आप को change करने की कोशिश करते है. आपका ध्यान आपके body पर जाएगा. आप हमेशा smart लगने की कोशिश करेंगे और ना केवल शारीरिक रूप से बल्कि mentally भी बदल जाएँगे. आप यही सोचेंगे की उसे impress करने के लिए कुछ करने की ज़रूरत नही है, सिर्फ़ एक अच्छे इंसान ही बने रहिए. प्यार में पड़ने के बाद कुछ लोग खाना-पीना और अपना responsibility भी भूल जाते है.
सवाल जवाब
पढाई में मन नहीं लगता, क्या ये भी प्यार का लक्षण है?
जी हां! अगर आप किसी से प्यार करने लगते हो तो हमेशा उसी के बारे में सोचते हो, इसलिए आपका मन पढाई में नहीं लगता क्योंकि आपका मन तो कहीं ओर है.
क्या पहली झलक में प्यार हो सकता है?
जब पहली झलक में आपको कोई पसंद आ जाती है तो इसका मतलब ये है कि आप उसके प्रति आकर्षित हो, उनका चहरा आकर्षक है इसलिए पहली झलक मिलते ही आप अपना दिल हार बैठे. प्यार और आकर्षण में बहुत फर्क होता है, ज्यादा जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़े- प्यार और आकर्षण में क्या अंतर है?
उसे देखते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, क्या ये प्यार है?
हां! ये लक्षण प्यार का ही है, आप जिसे पसंद करने लगते हो जब वो आपके सामने आती है तो आपका चेहरा खिल जाता है.
जब वो सामने से गुजरती है तो बदन में गुगगुदी होने लगती है, क्या इसे प्यार कहेंगे?
हां! ये भी प्यार का ही लक्षण है.
ये भी जाने-
- गर्लफ्रेंड कितनी तरह कि होती है?
- किसी को प्यार करने के लिए खुद को कैसे रोकें?
- क्या होता है जब प्यार होता है?
- प्यार होता क्या है?
आज आपने क्या जाना?
तो दोस्तों आज आपने जाना कि Kaise Malum Hoga Ki Mujhe Pyar Ho Gaya Hai? और हमें पूरी उम्मीद है कि आप प्यार के सागर में गोते लगा रहे हो. अपने प्यार के एहसास के बारे में हमें निचे दिए कमेंट के जरिये बताएं और अगर हमारा आर्टिकल पढ़ने के बाद आपने अपने प्यार को महसूस किया है तो इसा आर्टिकल को अपने दोस्तों, सहेलियों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी प्यार का एहसास हो सके. धन्यवाद