अक्सर लड़कों को जब किसी लड़की से प्यार हो जाता है वो तो उसे यह बात बताने से डरता है, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि उन्हे इस बात का डर होता है कि लड़की single भी होगी या नही. और लड़की से सीधे इस बात के बारे में पूछना भी आसान नहीं होता, तो ऐसे में कुछ इशारे है जिन्हे देख कर समझा जा सकता है कि लड़की single है या नहीं.
किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है कि लड़की single है या नहीं, कहीं ऐसा ना हो कि लड़की पहले से किसी रिश्ते में है और इसकी वजह से आपका proposal रिजेक्ट हो जाए. ऐसा आपके साथ ना हो इसलिए नीचे दिए गए points को पढ़े और समझे कि वो क्या इशारे है जिसकी वजह से आप आसानी से पता लगा सकते हो कि लड़की single है या नहीं. तो चलिए जानते है.
कैसे पता करे कि लड़की का कोई BF है या नहीं | Kaise pata kare ki ladki single hai
1. लड़की का Body Language देख कर अंदाजा लगाये
कहा जाता है कि किसी भी इंसान का body language उस इंसान के बारे में सब कुछ बता देता है, बस आपको उसे समझने की जरूरत है. ज्यादातर लड़कियाँ जो single होती है अपनी लड़की दोस्त के साथ ज्यादा घूमना पसंद करती है, क्योंकि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा इंसान नहीं होता जिसके साथ वो quality time spend कर सके.
2. लड़की अगर frank और friendly nature की होगी तो
वैसे तो हर इंसान का अपना अलग चरित्र होता है लेकिन फिर भी अगर लड़की single है तो वो ज्यादा Frank and friendly हो जाती है. अगर आप जिस लड़की को प्यार करते है वो ऐसा ही करती है तो आपके लिए अच्छी बात है.
3. लड़की का चेहरा और आँखों को देख कर अंदाजा लगाये
अगर कोई इंसान couple की बात पर या couple को देख कर दुखी हो जाए या sad type का reaction दे तो समझ जाओ कि वो single है और उसे प्यार की तलाश है. कहा जाता है कि इंसान के बारे में उसकी आँखें सब कुछ बता देती है, बस आपको समझने की जरूरत है कि सामने वाला इंसान क्या चाहता है.
4. मुस्कराहट और सर्मिलापन होगा तो
अगर आप किसी लड़की को प्यार करते है और वो आपसे बात करते समय या आपको देखते समय मुस्कुराये साथ में शर्मा रही है तो इसका मतलब है कि वो भी आपको पसंद करती है और वो single है.