कैसे किसी लड़की की पसंद बने? 10 जबरदस्त तरीके

कैसे किसी लड़की की पसंद बने? 10 जबरदस्त तरीके

किसी लड़की की पसंद बनना आसान नहीं है क्योंकि हर लड़की की अलग अलग सोच होती है और अलग सोच. किस लड़की को एक लड़के में क्या क्वालिटी चाहिए ये कहना थोडा मुस्किल है. आज के समय में हर कोई लड़का चाहता है की वो भी किसी लड़की की पसंद बने. लड़की की पसंद बनने के लिए लड़का क्या कुछ नहीं करता, पूरा ज़ोर लगा देता है.

कई लड़को के दिमाग़ में ये रहता है की अगर लड़के के पास पैसा, गाड़ी हो तो कोई भी लड़की set कर सकते है, अगर आप भी एसा ही सोचते हो तो आप ग़लत सोचते है ऐसे में आप अपने आपको दिखावा करा रहे हो जो की ग़लत है. माना की कोई कोई लड़की इसमे भी इंप्रेस हो जाती है पर हर कोई नहीं होती. अगर आप सीधे और सिंपल तरीके से किसी लड़की की पसंद बनाना चाहते हो तो हमारे पास ऐसे तरीके है जिस की मदद से ये मुमकिन है.

अपनी ओर लड़कियों का ध्यान कैसे खीछे?

लड़कियो की पसंद बनने के लिए आपमे बहुत सारी काबिलियत होनी चाहिए, अगर आप कंफ्यूज है की क्या क्या क्वालिटी चाहिए तो आप ये आर्टिकल पढ़ सकते है और इन्हे follow भी कर सकते है.

कैसे किसी लड़की की पसंद बने? 10 जबरदस्त तरीके

1. आपको Attractive दिखना होगा

ये वाला tips हमने पहले नंबर पर इसलिए रखा है क्योंकि अगर आपमे ये वाली क्वालिटी है तो आपको ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादातार ये देखा गया है की लडकियों को आकर्षक लड़के ज़्यादा पसंद आते है. आकर्षक (Attractive) से हमारा ये मतलब है कि जैसे ड्रेसिंग सेंस, शारीरिक व्यक्तित्व. आजकल लड़को में जिम जाने का बहुत पागलपन है, तो आप जिम जॉइन कर सकते हो.

जिन लड़को की हाइट अच्छी होती है तो वेसे ही अट्रैक्शन पा लेते है. हमारा इससे ये मतलब नहीं है की जिनकी हाइट छोटी होती है तो वो अट्रैक्शन नहीं पा सकते. आप भी अपने आप को मेन्टेन कर के अट्रैक्शन पा सकते है.

2. हमेशा लड़की के Topic पर बात करे

अगर आप अपने ही बारे में बात करते रहेंगे तो अगली को ये लगेगा की ये तो अपना ही गुणगान कर रहा है. ऐसे में आपका इम्प्रैशन बिगड़ सकता है. अगर आपको किसी भी लड़की की पसंद बनना है तो आपको उसके बारे में पूछना होगा की वो कहा से है, घर पर कोन कोन है, क्या पसंद है क्या नहीं आदि… ऐसे में वो आपके साथ अच्छा महसूस करेगी. उसके बाद आपका काम ये है की उसकी किसी एक टॉपिक पर बात छेड़ दे. जब आप उससे बात करे तो उसकी आखो में आखे डाल कर भी बात करे.

3. लड़की को हंसाये

हसी मज़ाक वाले लोगो को ज़्यादातार लोग पसंद करते है, वेसे ही लडकियों को भी ये पसंद है. अगर आपमे ये वाली क्वालिटी नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आप कॉमेडी मूवी देख सकते हो, उसमे आपको बहुत ऐसे ट्रिक मिलेंगे जिन्हे आप आजमा सकते हो. जब आप किसी लड़की से बात कर रहे हो तो बीच बीच में कोई जोक या मजेदार कहानी सुना दे उसको.

4. लड़की की तारीफ करे

लड़कियो को अपनी तारीफ सुनना इतना पसंद है की आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हो. जब वो कोई न्यू ड्रेस पहन के आई और उस ड्रेस में वो अच्छी लगे तो उसकी dress की तारीफ कर दे, फिर उसके बाद उसके फेस एक्सप्रेशन देखना एक दम मुस्करा जाएगी. ध्यान रखे की उसकी तारीफ ऐसे करे जैसे किसी ने नहीं किया हो.

हमारा ये मतलब है की अक्सर लड़के लड़की की तारीफ में क्या कहते है की आप बहुत सुंदर हो, बाल कसम से कितने अच्छे है, आपकी आखे नशीली है, आपके लिप्स कसम से रसीली है आदि, ये तारीफ मत करे क्योंकि ये तो आम है सब करते है और लड़कियो को भी ये पता है. उससे कुछ हट कर तारीफ करे जैसे की आपका मन कितना साफ़ है, सही में आप बहुत अच्छी हो, कोशिश करे की अंदरूनी तारीफ करे ये थोडा अलग सा हो जाएगा जो लड़किया कम ही सुनती है.

5. लड़की से flirt करे

अगर आपको कोई लड़की पसंद है और वो लड़की आपसे बात भी करती है तो ऐसी सिचुयेशन पर आपको उसके साथ फ्लर्ट करना चाहिए. जब आप उससे बात करे तो उसकी आखो में आखे देख कर बात करे. अगर वो भी आपसे आखो में आखे देखकर बात करती है तो समझ ले की बात बन सकती है पर अगर आपसे आखे चुराती है तो समझ ले की आपमे उसका कोई इंटरेस्ट नहीं है. जब आप उससे बात करे तो बीच बीच में कोई flirty सी बात करना सुरू कर दे, इससे उसे पता लग जाएगा की आप क्या चाहते है.

अगर आपको लगता है की अगली अच्छा रेस्पोंस दे रही है तो जल्दबाजी ना करे और थोडा टाइम ले. लेकिन अगर आपको लगता है की उसका आपमे कोई इंटरेस्ट नहीं है तो उसके साथ कोई ज़ोर ज़बरदस्ती ना करे, क्या पता वो भी नर्वस हो. अपना दिमाग़ सांत करे और ठंडे दिमाग़ से कोशिश करे, उसे अहसास दिलाये की आपकी कितनी एहमियत है उसकी लाइफ मे.

6. लड़की का ख्याल रखे

अगर आप किसी का ख्याल रख रहे हो तो अगले की नज़र में आप अच्छे इंसान बन जाते हो. लड़कियो को ज़्यादातार ऐसे ही लड़के पसंद आते है. तो अगर आप अपने पसंद की लड़की का दिल जितना चाहते हो तो उसका ख्याल रखे, जब उसे हेल्प की ज़रूरत हो तो उसकी हेल्प करे. उसको सही गाइड करे.

7. लड़की को बाहर चलने के लिए ऑफर करे

अगर आप अपनी पसंद की लड़की के साथ काफ़ी दीनो से बात कर रहे हो तो आपको उसको बाहर जाने के लिए पूछना चाहिए. उसको मूवी के लिए पूछो या कही पहाड़ी स्टेशन जाने के लिए पूछो. नहीं तो लड़की की कोई पसंद की जगह उससे पूछो जहा पर वो अच्छा फील करती हो. इसके अलावा उसको लंच या डिनर के लिए ऑफर करे और खाने में उसकी पसंद के फूड रख दे. उसको एसा लगना चाहिए की आप उसके लिए क्या कुछ नहीं कर सकते.

8. लड़की से Romantic बने

सभी लड़कियो को हमेशा से ही रोमांटिक लड़के बहुत पसंद आते है जो रोमांस करना जानते हो. रोमांस के दो पहलू होते है एक होता है रोमांस और दूसर होता है उसे बीच बीच में कोई सरप्राइज देना, ऐसा करने से आप उसको बताओगे की आपकी लाइफ में वो कितनी अहमियत रखती है.

आप किसी लड़की के साथ तभी romance कर सकते हो जब वो आपकी गर्लफ्रेंड हो पर अगर आप किसी लड़की से बात करते हो और वो आपकी सिर्फ दोस्त है तो, आप ही सोचो की आप उसके साथ रोमांस कैसे कर सकते हो ऐसे में तो वो आपसे नाराज़ हो जाएगी. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो और वो आपकी जस्ट फ्रेंड है तो ऐसे में आपको उसे कभी कबार गिफ्ट दे देना चाहिए, वो बहुत खुश हो जाएगी.

9. लड़की के नज़दीक जाने की कोशिश करे

इतना सब कुछ करने के बाद अगर आपको लगता है की बात बन सकती है तो तभी ये तरीका आज़माये. अब आपको उसके नज़दीक जाने की कोशिश करनी चाहिए जैसे अगर वो बहुत खुश है तो उसे hug कर ले, किसी उचाई वाली जगह पर आप जा रहे हो तो उसका हाथ पकड़ ले, अगर वो किसी टेंशन में हो तो उसे होसला दिलाने के लिए उसके कंधो पर हाथ रख दे और कहे की सब ठीक हो जाएगा. जब आप उससे अगले दिन मिले तो hug कर के मिले. ध्यान रखे की ज़्यादा नज़दीक जाना आपको महँगा पड़ सकता है क्योंकि लड़को की तुलना में लड़किया स्पर्श की भावना को अच्छे से समझती है.

10. लड़की का भरोसा जीते

किसी भी रिश्ते में भरोसे का होना बहुत ज़रूरी है बिना ट्रस्ट के कोई भी रिलेशनशिप कामयाब नहीं है. अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हो तो सबसे पहले उसका ट्रस्ट जीते. अगली को भी लगना चाहिए की मैं उसके साथ सुरक्षित हू. तभी वो आपके साथ कही भी जा सकती है.

तो फ्रेंड्स आपको ये आर्टिकल कैसा लगा, हमने यहा पर 10 टिप्स के बारे में बात करी है. अगर आपको इसके अलावा और कोई प्राब्लम आती है तो हमे कॉमेंट करे हम आपकी हेल्प ज़रूर करेंगे. प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना शेयर करे.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply