जब कोई लड़का किसी लड़की को बहुत पसंद करता है, उसे like करता है, उसकी दिल की बात जानने की कोशिश करता है, तो उसे थोड़ी बहुत परेशानी तो होती ही है, ये इतनी आसान बात तो है नहीं कि लड़के आसानी से लड़कियों के दिल की बात जान ले. दुनिया में कुछ भी बात आसानी से जान सकते है लेकिन एक लड़की के दिल की बात जानना आसान नहीं होता, थोड़े धक्के खाने पड़ते है थोड़ी पापड़ बैलने पड़ते है, कुछ तरीके जानने पड़ते है जो अभी हम आपको बताने जा रहे है.
लड़की के दिल में क्या है कैसे जाने | Ladki kya chahti hai kaise jane
1. लड़की भी पता करेगी कि कही आप उनसे प्यार तो नहीं करते
जब लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वो ये जानने की कोशिश ज़रूर करेगा कि वो लड़की उसे पसंद करती है या नही? जब लड़की किसी लड़के को पसंद करती है, अगर वो उसके सामने सरमाती है या घबराती है या प्यारी-प्यारी smile के साथ नज़रे झुका के देखती है, तो समझ जाइये की उसके दिल में भी कुछ-कुछ हो रहा है.
2. अपने आपको बदलने लगेगी
जब लड़की के दिल में कुछ-कुछ हो रहा होता है या वो लड़के को पसंद करने लगती है, तो वो उसके लिए सजने-संवरने की कोशिश करती है. रोज अलग-अलग look में आती है. जैसे वो रोज लगती थी पहले, अब वो वैसे नहीं लगती है. इसका मतलब यही होता है कि वो अपने-आपको बदलने लगी है और वो भी सिर्फ़ आपके लिए. ये सब करने का उसका बस एक ही मकसद होता है कि आप उन्हे notice करे, उसे like करे और उसे देखते रहे ताकि वो और शरमा जाए.
3. आँखों से इशारे देगी
एक आँखें ही तो होती है जो दिल की बात दूसरों तक पहुँचाती है और सामने वाले के दिल की बात हमारे दिल में ले आती है. जब लड़की किसी को पसंद करने लगती है तो वो उसे चोरी-चोरी देखने लगती है. Smile pass करती है और कभी-कभी नजरे चुरा भी लेती है. तो लड़कों को समझ लेना चाहिए की वो आप में intrested है और वो भी आपको पसंद करने लगी है.
4. लड़कियों के अंदर जलने कि आदत होती है
लड़कियों के अंदर जलने की आदत बहुत पुरानी है और बहुत strong भी है. सारी लड़कियाँ jealousy feel करती है. जब आप किसी को like करते हो, तो उसके सामने किसी और लड़की से बात करने की कोशिश करो, आधा काम तो आपका वही हो जाएगा.
उस समय उसे jealousy feel होगी, वो अपना गुस्सा दिखाएगी और दूर से ही नखरे दिखाना शुरू कर देगी. बस उस नखरो में ही उसका प्यार छिपा होता है जो आपको देखने होती है.
5. आपके बिना मन ना लगे
ये जरूरी नहीं कि लड़के ही बैचैन होते है, लड़कियाँ भी बहुत बैचैन होती है. जब आप रोज उन्हे दिखते हो तो वो बहुत खुश होती है, अगर वो आप में interested है तो.
एक दिन उसे नजरअंदाज करने की कोशिश करो और कही छिप के उसे देखो की आप आए नहीं हो तो उनका कैसा व्यवहार है, तो वो बैचैन हो जाएगी, इधर-उधर आपको ढूँढना शुरू कर देगी और वो चाहेंगी की उसी वक़्त आप उसके सामने आ जाओ. और फिर लड़की मायूस हो जाएगी, उदास हो जाएगी और वहां से चुप-चाप चले जाने की कोशिश करेगी. फिर आप धीरे से अचानक उसके सामने entry करना और लड़की का गुस्सा अचानक एक प्यारी सी smile में बदल जाएगा.