कैसे बताये अपने दोस्त को कि आपको उनसे प्यार है? 11 उपाय

जब आपको अपने किसी दोस्त के साथ प्यार हो जाता है तो उन्हे अपने प्यार का इजहार करने में डर लगता है, क्योंकि उनकी दोस्ती खोने का डर होता है. इस डर की वजह से हम अपने प्यार का इजहार नही कर पाते और पूरी जिंदगी हम उन्हें एक तरफा प्यार करते रह जाते है. […]

जब आपको अपने किसी दोस्त के साथ प्यार हो जाता है तो उन्हे अपने प्यार का इजहार करने में डर लगता है, क्योंकि उनकी दोस्ती खोने का डर होता है. इस डर की वजह से हम अपने प्यार का इजहार नही कर पाते और पूरी जिंदगी हम उन्हें एक तरफा प्यार करते रह जाते है.

कैसे बताये अपने दोस्त को कि आपको उनसे प्यार है? 11 उपाय
Apne pyar ka ijhar kaise kare? Propose karne ka tarika jaane

1. उन्हें दिखाए कि आप कैसा महसूस करते हो

अगर किसी डर, घबराहट या किसी और वजह से उन्हे बताना आपके लिए मुश्किल है तो उन्हे दिखाए. कुछ ऐसा पेस आए कि उन्हे पता चले कि आपके दिल में क्या है. आप उनके बालों के style की या कपड़ों की तारीफ कर सकते है या ऐसा कुछ भी कर सकते है जिससे ऐसा लगे कि आप उनके दोस्त से कुछ ज्यादा हो.

ये भी जाने- दोस्त को Boyfriend कैसे बनाये? जबरदस्त तरीके

2. उन्हें अपना रोमांटिक अंदाज दिखाए

हो सकता है अब तक आपने उन्हे अपने बारे में कई व्यक्तिगत बातें बता दी हो, पर अब समय है उन्हे ये दिखाने का कि आप अच्छे प्रेमी (lover) साबित हो सकते हो. मान लीजिए जैसे उन्होने आपको ये बताया कि किसी का बॉयफ्रेंड ये-वो चीजें करता है, तो आप उन्हे बताए कि आप किसी के बॉयफ्रेंड होते हो क्या करते. ऐसा करने से उन्हे पता लगेगा कि एक रिश्ते में आप कितने अच्छे हो सकते है.

3. कोशिश करे कि वो आपसे एक दोस्त कि तरह बात करे

लोग जिस तरह अपने प्रेमी से बात करते है, उस तरह अपने दोस्त से बात नही करते. अगर आप भी उन दोस्तों में से हैं तो ध्यान रखे कि आपकी दोस्त आपसे प्रेमी के बारे में कोई बात ना करे. ना कोई सुझाव, ना कोई comment, कुछ भी नही. याद रहे कि अगर वो आपसे अपने प्रेमी के बारे में बात करती है तो वो आपको कभी अपने प्रेमी की नजर से नही देखेगी.

ये भी जाने- किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है?

4. पता लगाए कि आप सिर्फ एक दोस्त क्यूँ है?

क्या पता आप भी उन्हे एक दोस्त की नजर से ही दिख रहे हो. हो सकता है उन्हे लगता हो कि साथ में आपका मेल अच्छा नही लगेगा. समस्या चाहे कितनी भी कठिन हो, उसका समाधान आसान ही होता है. मान लीजिए उन्हे लगता है कि आपकी जोड़ी अच्छी नहीं लगेगी तो उन्हे वो सारी वजह दें जिनसे उन्हे इसका उल्टा लगे.

5. Body Touch करे

इसका मतलब ये नही कि आप अपनी हद से आगे बढ़ जाए. बस हल्का फूलका touch अपने बीच में रखे जिससे आपके दोस्त को अपनापन महसूस हो. Touch का सबसे अच्छा तरीका उनकी कमर को थपथपाना या उनके कंधे पर हाथ रखना है. ऐसी छोटी छोटी बातें आपको उनके करीब ले आएगा.

6. उनके साथ Flirt करे

आपको सिर्फ एक दोस्त बने रहने से बचने के लिए flirt करना जरूरी है. आप अगर किसी को सच में ये जताना चाहते है कि आपको उनसे प्यार है तो flirt करना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इससे आप ना सिर्फ उनके पास आ पाएँगे, उन्हे भी आपसे flirt करने का मौका मिलेगा. इससे आप के पास करने के लिए नई बातें भी होंगी.

7. उन्हें अपनी याद दिलाए

कई बार ऐसा होता है कि लोगो को खुद ही अपनी feeling के बारे में पता नही चल पता और जब पता चलता है तब तक बहुत देर हो जाती है. इसलिए इंतेजर करे और बीच-बीच में उनसे दूरी बना के रखे. अपने किसी काम में व्यस्त हो जाए ताकि आपकी याद आए और उनको आपसे मिलने का मन करे.

8. उनकी तारीफ करे

सही जगह कि गई तारीफ का फायदा कभी ना कभी जरूर होता है. चाहे उन्हे सादे कपड़े ही क्यों ना पहने हो, अगर आप उन्हे खूबसूरत कहेंगे तो उन्हे लगेगा के चाहे वो कैसे भी लग रही हो, आपके लिए हमेशा खूबसूरत ही रहेगी. इसका एक और फायदा है, जब आप किसी की तारीफ करते है तो वो भी बदले में आपकी तारीफ करना चाहता है. आपकी तारीफ करने के लिए वो आप में नई-नई खासियत देखना शुरू कर देता है और आपकी अच्छी आदतें देख का उन्हे एक मौका मिलता है.

9. उन्हें Surprise दे

उन्हे ऐसे समय कोई surprise दे जब उन्हे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो. मान लीजिए उनका mood किसी वजह से खराब हो तो आप उनके लिए उनकी पसंदीदा चॉकलेट ले जा सकते है. आखिर एक अच्छे दोस्त होने के नाते उनकी पसंद नापसंद तो आपको पता होगी ही. इसी बात का फायदा उठाए.

जरुर पढ़ें- जिसे प्यार करते हो उसे Boyfriend कैसे बनाये? 3 उपाय और सुझाव

10. उनके लिए वो सब करे जो आप अपने प्रेमी के लिए करेंगे

अगर आप सच में उनके दिल में राज करना चाहते है तो ऐसा व्यवहार करे जैसे आप उनके प्रेमी है. उनके साथ कुछ इस तरह रहे जैसे किसी ऐसे इंसान के साथ रहेंगे जिससे आप प्यार करते है.

11. उनकी दोस्ती को खुल के कबूल करे

कभी-कभी जब आप सच में किसी को दिल से चाहते है तो आप को इस बात का एहसास होना चाहिए कि वो आपको सिर्फ एक दोस्त की नजर से देखती है और इस बात को कबूल करना चाहिए कि आप उन्हे पा नही सकते. फिर आपको खुद में खुश रहने का मौका मिलेगा. क्या पता किसी दिन उन्हे खुद ही आपसे प्यार हो जाए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *