एक Housewife यानि की गृहिणी की जिंदगी में अपने घर को संभालना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है। अगर आप एक housewife हो तो आपसे बेहतर आपके घर को कोई दूसरा नहीं समझ सकता। कई बार हम अपने काम-काज में इतने व्यस्त हो जाते है कि हमें पता नहीं होता कि सब कुछ एक साथ कैसे संभाला जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिसे आजमाकर आप एक होशियार और perfect housewife बन जाओगे।
एक घरेलू महीने यानि कि एक housewife के हाथों में उसके घर कि पूरी जिम्मेदारी रहती है और ये जरुर भी हो जाता है कि आप जो भी अपने घर के लिए करते हो वो उत्तम हो और ऐसे करने के लिए आपको perfect housewife बनना ही होगा। तो आइये जानते है कि कैसे बने perfect house wife?
कैसे बने Perfect Housewife?
1. सबसे पहले योजना बनाना सीखे। पूरे हफ्ते की हर चीज पहले ही योजना कर ले। एक dairy या note book बना ले और उसमे हर चीज note करे इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कुछ भी भूलेंगें नही।
2. Time management बहुत जरूरी है। अगर अपने समय को perfectly manage कर लेती है, तो आपके पास कभी समय की कमी नहीं होगी।
3. जितना काम कर सकती है, उतनी ही जिम्मेदारी ले। बेवजह लोगो से ऐसे वादा ना कर दे, जो पूरे नहीं हो सकती। साफ कहना और मना करना सीखें, वरना आप तनावग्रस्त रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- पति का दिल कैसे जीते? अच्छी पत्नी कैसे बने? 6 उपाय
4. रोजाना time table बनाना time management का सबसे अच्छा तरीका है। अपने हिसाब से अपना routing set करे।
5. अपनी प्राथमिकता में अपने परिवार और घर को सबसे पहले रखे।
6. Smart shopping करे। कोई भी चीज खरीदने से पहले उसकी उपयोगिता और जरूरत के बारे में विचार कर ले।
7. अगर घर छोटा है, तो बहुत ज़्यादा समान खरीदकर उसे गोदाम ना बना ले। कम समान होगा, तो घर साफ भी लगेगा और समान को manage करना भी आसान होगा।
8. Sofa set की जगह Sofa-cum-bed और folding table और chair ले। इससे कम जगह में उपयोगी चीजें रख सकती है।
9. कोशिश करे की दीवारों पर भी built-in cabinet बना ले। ये कम जगह में storage के लिए प्रायपत जगह देते है।
10. पुरानी, बेकार पड़ी चीजों को समय-समय पर हटाती रहे। पुराने अखबार और magazine भी रद्दी में समय-समय पर देती रहे।
11. Budget plan करे। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि कितना पैसा आप अपने शौक पूरे करने और मनोरंजन के लिए खर्च कर सकती है।
12. जरूरी और महत्वपूर्ण कागजात की अलग files बनाकर रखे ताकि समय पर हर paper मिल जाए। साथ ही जरूरी cards भी व्यवस्थित तरीके से रखे।
13. घर के हर सदस्य को यह आदत डलवाए कि वो चीज जहां से उठाए, उसे वापस वही रखे इससे समान इधर-उधर फैला और बिखरा नहीं रहेगा ओर जरूरत के समय चीजें आसानी से मिल भी जाएगी।
14. रोजाना रात को देखे की दिनभर का आज आपका कौन सा काम छूट गया, ताकि अगले दिन अपने काम की list में उस काम को शामिल करे।
जरुर पढ़ें- अपनी शादी को हमेशा बरक़रार कैसे रखे?
15. रसोई में मसाले वगैरह पारदर्शी कंटेनर में रखे, ताकि मसाले आसानी से मिल जाए। मसालों के डिब्बे में प्लास्टिक का चम्मच जरूर डाले।
16. अगर समान पारदर्शी कंटेनर में नहीं है, तो हर कंटेनर पर label लगाए।
17. खाना हिसाब से ही बनाए, वरना अतिरिक्त खाना बनाने पर बासी भोजन बर्बाद हो जाएगा।
18. आप कुछ ऐसा recipe भी जरूर सीखकर रखे, जिससे बचे हुए भोजन को भी काम में लाया जा सके।
19. सब्जियों और फलो को भी जरूरत के हिसाब से ही store करे, वरना उनकी ताजगी खत्म हो जाती है।
20. Glossary या कोई भी shopping करने जाए, तो list जरूर बना ले। Shopping का समय ऐसा चुने, जब ज्यादा भीड़ ना हो।
21. खाने में पोषक तत्व और स्वस्थ आहार पर जोर दे, ताकि आप और आपकी परिवार जंक फूड और तली-भुनी चीजों से दूर रह सके।
22. अगर घर पर अचानक मेहमान आ जाए, तो घबराइए नही। ऐसे में बेहतर होगा कि कुछ चीजें घर में बनाकर बाकी बाहर से मंगवा ले।
23. फ्रिज में भी हमेशा कुछ पैक्ड सब्जियां और बना बनाया मसाले store करके रखे, ताकि emergency में उनका उपयोग किया जा सके।
24. घर का काम मिलकर करे। बेहतर होगा सबको अलग-अलग जिम्मेदारियां और काम बाटे।
25. बच्चों को अपना कमरा और study table खुद साफ करने दे, इससे एक तरफ उन्हे सफाई का महत्व समझ आएगा और ज़िम्मेदारी का एहसास भी होगा।
ये भी जाने- अचानक मेहमान के आने पर क्या करे?
26. भले ही मोबाइल में आपके पास सबके नंबर मौजूद हो, लेकिन backup के लिए सारे जरूरी फोन नंबर और emergency services के भी नंबर और address एक dairy में note करके रखे। वो dairy phone के पास ही रखे।
27. Files से जुड़े papers की एक अलग ही file बनाकर रखे। आपको पता होना चाहिए की आपने कहा investment किया है। Dairy में सारे investment plan note करके रखे, ताकि समय-समय पर उन्हे review कर सके।
28. पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखे। जरूरत पड़ने पर उनकी मदद से पीछे ना हटे। अपना एक social network बहुत जरूरी है, ताकि तकलीफ के समय आप लोगो की मदद ले सके।
29. आपसी संबंध को मजबूत करने के लिए समय-समय पर घर पर get-together रखे या picnic पर जाए, जिसमे अपने रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हो।
30. दोस्तों और बाकी रिश्तेदारों द्वारा आयोजित सामाजिक मेलजोल या अन्य समारोह में जरूर शामिल हो, ताकि उनको यह महसूस हो की आपको उनकी कद्र है और जरूरत भी।
31. भले ही आप working भी हो, तब भी जरूरत पड़ने पर घर की सुख-शांति के लिए कभी-कभार adjustment और compromise करने से पीछे ना हटे।
32. महीने में एक बार तो पूरे परिवार के साथ outing पर जाए या बाहर रात का खाना करे।
33. अपनी सोच सकारात्मक रखे। अपने काम और ज़िम्मेदारियो को लेकर कुडती ना रहे, खुश और संतुष्ट रहना सीखे।
34. योगा और fitness exercise जरूर करे, इससे आपका उर्जा स्तर बढ़ेगा और काम में गति भी आएगी।
35. चाहे तो कोई hobby class भी join कर सकती है, इससे आप ज़्यादा संतुष्ट और creative feel करेंगी।
Bahut hi accha idea share kiya hai aapne . . Thanks
Yes amazing🙏🙏🙏 post thanku so much
Really usefull thanks💕