TAG: Good girlfriend kaise bane | Achhi Girlfriend kaise bane | Achi gf kaise bane | Sanskari Girlfriend kaise bane | Achi ladki kaise bane | How to become good girlfriend | Achi girlfriend kaisi hoti hai | Good GF kaisi hoti hai |
अच्छी गर्लफ्रेंड वही होती है जो अपने बॉयफ्रेंड को हमेशा खुश रखे, Achi girlfriend kaise bane?, इसका मतलब ये नहीं है कि आपका बॉयफ्रेंड जो भी चाहे आप वो करो. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनने से पहले आप एक अच्छे दोस्त जरूर रहे होंगे, वो पल को कभी मत भूलिए क्योंकि उस पल आप एक-दूसरे को जितना समय देते होंगे शायद lover होने के बाद इतना समय न देते हो.
एक अच्छी गर्लफ्रेंड बनने के लिए आपको हमारे कुछ tips follow करने होंगे ताकि आपका बॉयफ्रेंड आपसे हमेशा खुश रहे और आपको हमेशा प्यार करता रहे. अच्छी और दिल छूने वाली गर्लफ्रेंड बनने के उपाय जाने और जीते अपने बॉयफ्रेंड का दिल.
Good Girlfriend कैसे बने? खुद में क्या बदलाव करे? Achi girlfriend kaise bane
1. Dressing Sense होना जरुरी है
हर लड़की को fashion और style की समझ होनी चाहिए. आप किसी की गर्लफ्रेंड है, तो आपका fashion sense अच्छा होना चाहिए. Dating पर अच्छी तरह dress-up हो कर जाए. Indian dress के साथ कौन सी accessories होनी चाहिए ओर western dress के साथ क्या carry करें, इसको ध्यान में रख कर ready हो.
2. Hair Style पर ध्यान दे
प्रेमी-प्रेमिका मिले और एक-दूसरे के बालों में उंगलिया न फिराए, यह कैसे नहीं हो सकता है. इसलिए अगर आप इश्क़ में है, तो अपने बालों का भी ख्याल रखे. ऐसा न हो की जब आपकी ज़ुल्फो में उनकी उंगलिया अठखेलिया करना चाहे, तो उनमें dandruff लगे. बालों की conditioning करे, ताकि आपकी रेशमी ज़ुल्फो पर उनकी खूबसूरत शायरी हमेशा जारी रहे.
3. Best Friend जरुरी है
प्यार-मोहब्बत के मामले का बेस्ट supporter दोस्त ही होता है. ये न केवल आपके राज छुपा के रखते है, बल्कि इश्क़ में डूबे अपने दोस्त के लिए love गुरु भी बनते है. Date पर किस तरह से तैयार हो कर जाए, महबूब के लिए क्या gift ले जाए, ऐसी कई जरूरी सलाह भी ये आपको देंगे.
4. Plan बनाकर चले
इश्क़ में पड़ कर अक्सर लोग सब भूल बैठते है. रातों को जाग-जाग कर मोबाइल पर बातें करने के कारण दिन में college छूट जाता है या फिर office की desk पर उबते हुए पूरा समय गुजरता है. College छोड़ने के लिए parents से डाट पड़ती है और office में हुई ग़लतियाँ boss के गले नहीं उतरती.
बेहतर होगा कि plan बना कर काम करे. Holiday को देखते हुए date plan करे. रात को unlimited बात करने के बजाय तय समय पर बातें करे. सुबह का alarm लगाए और सही समय पर college या office के लिए निकले.
5. Fit और Healthy रहे
जब प्यार सिर चढ़ कर बोलने लगता है, तो लोग न तो खाने-पीने पर ध्यान देते है, न ही exercise routine follow करते है. इसका असर health और fitness पर पड़ता है, जिससे आँखो के नीचे काले गड्ढे बन जाते है और सर मोटा दिखने लगता है. अब गर्लफ्रेंड ऐसी दिखेगी, तो बॉयफ्रेंड रफ्फूचक्कर हो ही जाएगा. इसलिए प्यार के साथ-साथ perfect figure और diet का भी ख्याल रखे.
Achi Girlfriend kaise bane? BF के लिए क्या करे?
6. BF कि इज्जत करें
अच्छी प्रेमिका कि पहली पहचान ये है कि आप अपने प्रेमी कि इज्जत करो, सम्मान करो. अगर आप ऐसा करते हो तो आपका बॉयफ्रेंड भी आपको सम्मान देगा, यानि कि आप अच्छी gf हो.
7. अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर बहस न करें
अगर आपका बॉयफ्रेंड कोई गलत काम कर रहा है तो उसे समझाओ, बहस करो, ये एक अच्छी गर्लफ्रेंड की पहचान है, पर अगर आप हर बात में अपने बॉयफ्रेंड से बहस करते हो तो ये अच्छी बात नहीं. इसकी वजह से आप दोनों में हमेसा नाराजगी होगी और आप अपने व्यवहार के कारण अच्छी गर्लफ्रेंड नहीं बन पाओगी.
8. कहना माने
बॉयफ्रेंड का कहना माने, अगर आप आपने बॉयफ्रेंड का कहना मानते हो तो आप एक अच्छी गर्लफ्रेंड हो. पर ध्यान रहे बॉयफ्रेंड कि हर बात मानना समझदारी नहीं. अगर आपका बॉयफ्रेंड अच्छा है तो वो आपको ऐसा कुछ करने के लिए नहीं कहेगा जिसकी वजह से आपका आत्म सम्मान खोये.
9. समझदारी होना भी जरुरी है
प्यार में अंधी न बने, अगर आपका bf mature है तो आपको भी maturity दिखानी होगी, यानि कि आपको समझदार बनना पड़ेगा ताकि आपका बॉयफ्रेंड आपसे किसी भी बात पर सलाह ले सके.
- कैसे पता करे कि बॉयफ्रेंड प्यार करता है या नहीं?
- बॉयफ्रेंड का गुस्सा कैसे शांत करें? बॉयफ्रेंड गुस्सा हो तो क्या करे?
- कुछ बातें जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए