एक ब्लॉग को SEO (search engine optimism) करने के लिए उसका On-Page SEO और Off-page SEO strong होना ही चाहिए ताकि वो पोस्ट Google में top search result में आ सके। मैंने आपको अपने पिछले पोस्ट में On-page SEO और Off-page SEO के बारे में पूरी जानकारी दी थी अगर आपने हमारा वो आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो उसे जरूर पढ़ें, ताकि आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बना सको।
आज हम आपको ऐसे tip के बारे में बताने जा रहे है जो आज तक किसी blogger ने अपने ब्लॉग पर implement नहीं किया होगा, अगर कभी किया भी होगा तो उसकी जानकारी आज तक किसी को दी नहीं होगी। ऐसी जानकारी जिसकी सहायता से आप अपने ब्लॉग के पोस्ट को Google के top ten search result में बहुत ही आसानी से ला सकते हो।
सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आपका ब्लॉग top 10 list में कैसे आता है?
अगर बात की जाए Google search engine की तो वो अपने search result में उसी वेबसाइट को top rank देता है जिसे लोग सबसे ज्यादा पढ़ते है। अगर आप अपने ब्लॉग के पोस्ट लिंक को कुछ इस तरह promote करोगे ताकि लोग आपके ब्लॉग पोस्ट पर ज्यादा-से-ज्यादा आ जाए तो आपका पोस्ट Google search के top 10 list में जरूर आ जाएगा।
पर सवाल ये आता है कि ऐसा क्या करें ताकि हमारे पोस्ट Google search में top 10 list में आ जाए? चिंता करने की जरुरत नहीं, आज हम आपको ऐसे ही कुछ amazing tips देंगे जिसे follow करते ही आप खुद इसका result देख सकते हो। तो चलिए जानते हैं।
कैसे अपने Blog Post को Search Engine के Top 10 List में लाये? Search Engine Ranking Trick
एक आर्टिकल यानी पोस्ट को top 10 list में लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल को लिखने से पहले उस आर्टिकल से related आपको Google search करना पड़ेगा।
उदाहरण के लिया: अगर मैं SEO kya hai, Hindi me jankari के बारे में पोस्ट लिखना चाहता हूं तो, सबसे पहले मैं इसे Google में search करूँगा।
मैं जो पोस्ट लिखने जा रहा हूं उसे Google के top search list में लाने के लिए मुझे इन top 10 वेबसाइट को compete करना पड़ेगा, और इन सभी वेबसाइट को compete करने के लिए ये पता होना चाहिए की इन्होने ऐसा क्या लिखा है जिसकी वजह से ये top ten search result में आए है।
ये जानने के लिए सबसे पहले आप जिस topic पर पोस्ट लिखने वाले हो उसी topic को Google पर search कीजिए और जो भी top 10 वेबसाइट नजर आएँगे उन पर visit करके उनके आर्टिकल को पढ़िए। ऐसे करते ही आपको top 10 वेबसाइट में दिए गयी जानकारी आपके पास होगी, जिससे आपको अपने आर्टिकल को लिखने में बहुत आसानी होगी। इससे ये भी पता चल जाएगा कि उन सभी वेबसाइट में ऐसा क्या नहीं है जो आप अपने आर्टिकल में लिखना चाहते हो।
अब आप अपना आर्टिकल लिखे और उसे top 10 वेबसाइट पर दिए गये जानकारी से बेहतर लिखे। आर्टिकल लिखने के बाद उसे पब्लिश करे।
आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आपको अपने पोस्ट को off-page SEO करना होता है, मतलब कि आपके पब्लिश हुए आर्टिकल को promote करना होता है। अब आप उन top ten वेबसाइट में जाएं और उनके वेबसाइट पर comment करें और अपने पोस्ट का लिंक डाल दे। आपको पता ही होगा कि अगर हम किसी के वेबसाइट पर comment करते है तो वहां पर वेबसाइट link डालने का option होता है। बस आपको अपने पोस्ट से related top ten वेबसाइट पर जाकर comment करना है और अपने पोस्ट का URL डाल देना है।
ऐसा करने पर आपका पोस्ट top ten वेबसाइट पर चला जाएगा, जिससे आपको top ten strong backlink मिलेंगे, और strong backlink का मतलब होगा कि आपके पोस्ट का rank भी improve होगा।
एक कहावत है कि अगर आपके सिर के ऊपर किसी बड़े आदमी का हाथ हो तो आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। वैसे ही अगर आपके पोस्ट के ऊपर किसी top ten वेबसाइट का हाथ हो तो आपके पोस्ट को SEO friendly होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
आपको हमारी ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी। इसे अपने ब्लॉग पोस्ट पर जरूर implement करे। ताकि आपके ब्लॉग पोस्ट Google के top 10 result में आने के लिए ज्यादा समय न लगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है या फिर blogging से related कोई issues share करना चाहते है तो comment के जरिए जरूर बताए। ताकि हम आपकी सारी problems solve कर सके। HAPPY BLOGGING
nice post sir thank you for shearing with us
thanks gopal ji keep visiting
me jarur ye trick apan ke dekhunga…thanks