जो लड़की बात ही ना करना चाहती हो उसे कैसे पटाये?

आज मैं आपको बताने वाला हूं कि जो लड़की आपसे बात करना ही नहीं चाहती जो लड़की आपके सामने attitude दिखाती है आपको इग्नोर करती है उसको कैसे पटाए? तो भाइयों आपको लगता होगा यार इन लड़कियों को पटाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है या इन्हें पटाया ही नहीं जा सकता क्योंकि जब वह लड़की बात ही नहीं करना चाहती है तब उसको पटाओगे कैसे लेकिन यार यकीन करो इन लड़कियों को पटाना बहुत ही ज्यादा आसान है.

लेकिन यहां पर आपको थोड़ी हिम्मत की जरूरत है, अगर आप पीछे पड़ने वाले लड़के हैं जो हमेशा लड़कियों के चेप होते रहते हैं या बिल्कुल नाजुक से लड़के हो, ज्यादा स्वीट से बनने वाले लड़के हो तो आप इस पोस्ट को अभी यही बंद कर दो क्योंकि यह पोस्ट आप लोगों के बिल्कुल काम नहीं आएगी.

तो यहां पर मैं आपको कुछ ऐसी ऐसी चीजें बताऊंगा जिससे कि बहुत ज्यादा फर्क पड़ेगा लेकिन आपके अंदर दम होना चाहिए वह करने के लिए.

तो चलो दोस्तों मैं आपको पहले यह बताता हूं कि ऐसी लड़कियां करती क्या है ऐसी लड़कियों को ना यार शौक होता है लड़कों को अपने पीछे पड़वाने का, तो जैसे ही वह देख लेती है कि यह लड़का मेरे पीछे पड़ा है तो वह उसको इग्नोर मारने लगेंगी उसके सामने एटीट्यूड दिखाना शुरू कर देंगे. और बात तो बिल्कुल भी नहीं करेंगी. क्योंकि वह चाहती है कि वह लड़का उनके पीछे पड़ा रहे हैं उनके पीछे पागल सा हो जाए दीवाना सा हो जाए.

भाइयों आप को यही काम यहां पर नहीं करना है आप को उसके पीछे बिल्कुल नहीं जाना है उसके पीछे नहीं पड़ना है उसके पीछे पागल नहीं होना है.

आपको यहां पर वह करना है जो वह लड़की करती है यानी कि आप को खुद इग्नोर करना है उसे आप को खुद उसे एटीट्यूड दिखाना है कैसे क्या करना है क्यों करना है कब करना है यह मैं आपको आगे पोस्ट में बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते हैं अपने पहले पॉइंट के साथ.

Jo ladki baat nahi karti ho usay kaise pataye

1. आप उसको इग्नोर करो

भाइयों आपको उसको इग्नोर मारना पड़ेगा यह बात बेशक आपको अजीब सी लग रही हो लेकिन आपको यही करना है अब आपको इग्नोर करना कैसे हैं वह भी मैं आपको बता देता हूं देखो इग्नोर मारने का जो सबसे अच्छा तरीका है वह यह है कि उस लड़की को पता होना चाहिए कि आप उसे इग्नोर कर रहे हो.

कई लड़के ऐसे दिखाते हैं कि वह उसे इग्नोर मार रहे हैं पर लड़की को कुछ पता ही नहीं होता उसको कुछ खबर ही नहीं है. इग्नोर आप तभी कर सकते हो जब लड़की आपके बारे में थोड़ा-बहुत सोचती हो अब जब लड़की आपसे कोई मतलब ही नहीं रखती आपसे उसका कोई लेना देना ही नहीं है तो आप इग्नोर मारो चाहे ना मारो उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पहले आपको करना ही है कि कुछ दिन तक उससे आपको दोस्ती बनानी है. और यदि आपको इस चीज में दिक्कत लगती है और आप चाहते हैं कि मैं इस बारे में भी आपको एक पोस्ट दूँ कि आप कैसे उससे दोस्ती बढ़ा सकते हैं तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं.

बेशक वह आपको इग्नोर मार रही हो बेशक वह आपको एटीट्यूड दिखा रही हो कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन उस हद तक आपको उससे बात करनी है कि आप उसके दिल में या उसके मन तक बैठ जाओ. उसको यह नोटिस हो जाना चाहिए कि हां यह लड़का मेरे पीछे पड़ा है.

तो अब क्या होगा कि जब आप उसे अचानक से इग्नोर करोगे और एटीट्यूड दिखाने लगोगे तब उसको फर्क पड़ना स्टार्ट हो जाएगा उसे लगने लगेगा यार यह लड़का मेरे पीछे पड़ा था और आज के लिए मुझसे बात क्यों नहीं करता यह सब क्यों रहा है किसी और के पीछे तो नहीं पड़ गया कोई और तो नहीं पसंद आ गई.

और यकीन मानो यार जो लड़की खुद दूसरों को इग्नोर करती है ना मैं लिख कर दे रहा हूं वह इस चीज को खुद बर्दाश्त नहीं कर सकती, उसकी बहुत बुरी हालत हो जाती है जब कोई और उसे इग्नोर मारता है.

और उसे इग्नोर कैसे करना है यह मैं आपको अपनी पहली पोस्ट में भी बता चुका हूं इस पोस्ट में भी बता देता हूं कि जैसे वह आपकी क्लास में आती है आप वहां से सीधा निकल लो उसकी तरफ देखना भी नहीं है बस जीते चले जाओ बस. एक और चीज करना कि जब भी मैं दिखे तो उसकी तरफ कभी भी मत देखना.

उसकी नजरों में रहो और उसे नजरें मिलाओ मत आंखों से आंखें कभी नहीं मिलानी है आपको यह पता तो लग ही जाएगा कि मैं लड़की आस-पास है तो जैसे ही आपको लगे वह लड़की आस-पास है उसकी तरफ देखना ही बंद कर दो.

नजरें नीचे नीचे रखो यहां से निकल जाओ जब भी वह दिखे उसको एक तरफ ऐसे लेना चाहिए कि आप उससे नफरत करने लग गए हो. और आप उससे बात करना ही नहीं चाहते और यकीन करो यह बात उसको ऐसी चुभेगी की उसकी बहुत बुरी हालत हो जाएगी.

2. उस लड़की को जलाओ

अब भाई किसी लड़की को जला देना बहुत ट्रिकी टास्क होता है अगर यहां पर आपने थोड़ी सी भी चूक कर देना तो सारा खेल खराब हो सकता है. यहां पर आपको करना क्या है कि आपको दो तीन लड़कियों से बात करनी है वह भी खुशी खुशी बिल्कुल मस्ती के साथ.

वह लड़की जब देखेगी ना कि यार यह इनसे इतना बात कर रहा है यह लड़कियां इससे इतना ज्यादा खुश है तो यह मेरे से बात क्यों नहीं करता कि मेरे में ऐसी क्या कमी है और इस का उल्टा यह भी हो सकता है कि यार वह सोचेगी कि यह लड़का तो आवारा है सबसे ही बात करता है मैं उससे नहीं पटी तो उसके पास चला गया वह नहीं पटेगी तो तीसरे के पास चला जाएगा.

तो आपको यह कैसे यूज़ करना है कि यह आपके फेवर में चीज है जो आपको करना क्या है कि आपको दो तीन ऐसी लड़कियों से दोस्ती कर लो जो लड़कियां उस लड़की को जानती हो.

तब होगा क्या कि जब उनसे आप खुशी-खुशी बात करोगे बिल्कुल मस्ती से बात करोगे ऐसे दिखाओगे कि आपको कुछ फर्क पड़ता ही नहीं है और आप उस लड़की से दूर रहकर बहुत खुश हो. बेशक भाई आपके दिल में चुभन हो रही होगी मैं मानता हूं आपको यहां दिखाना है कि आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

यही तो काम है आपका भाई लोग उसको इग्नोर मारो दूसरी लड़कियों से बात करो उसको बहुत चलाओ उसको ही फील होना चाहिए कि यार यह लड़का मुझसे बात क्यों नहीं कर रहा. उसको तुम्हारी कमी फिल होनी चाहिए. कि आख़िर मुझ में ऐसी क्या कमी है कि यार यह मुझसे आकर बात करें ना थोड़ा कोशिश करें मैं इससे बात करने को तैयार हूं. आप कुछ हद तक उसको जलन फील कराना है और उसको इग्नोर करना है.

3. उस लड़की को अपना दुश्मन बना लो

भाइयों यहां पर यह मत करना कि आप उस लड़की को गाली गलौज करने लग जाओ उससे बदतमीजी करने लग जाओ यार तुम सोचो कि यार वह तो मेरी दुश्मन है नहीं भाई ऐसा कुछ नहीं करना है. उसे अपना नेगेटिव बड़ा दुश्मन नहीं बनाना है, दुश्मन यहां पर मैं इस तरीके से कह रहा हूं कि आप उससे दोस्ती ना रखो बस और वैसे भी जब आप उसको इग्नोर करोगे उसको चलाओगे तो उसे भी ऐसा ही लगने लगेगा कि कि आप उससे नफरत करते हो.

आपको से दुश्मन कैसे बनाना है यह भी मैं आपको बता देता हूं आपको करना ही है उस लड़की का आप हर चीज में उपस्थित करो वह जो बोले उसका उल्टा करो उस का उल्टा बोलो.

उदाहरण के लिए:- मान लो कि आप एक ग्रुप में बैठे हुए हो जहां पर आप भी हो और वह लड़की भी है. जैसा की मैंने बताया था कि आपको उसको इग्नोर करना है तो जाहिर सी बात है आप उसके चेहरे की तरफ नहीं देखेंगे. लेकिन मान लो कि किसी ने एक बात शुरू करी कि यार मैथ्स वाली जो मैडम है ना अच्छा पढ़ाती है मुझे तो बहुत अच्छा लगता है उनका पढ़ाना तो वह लड़की भी कहती है हां यार बहुत अच्छा पढ़ाती है मैडम मुझे तो जब से वह पढ़ा रही है मुझे बहुत अच्छा लगता है और सब समझ आता है.

तो तुम बोलोगी वह मैडम अच्छा नहीं पढ़ाती मुझे तो उनका बनाया हुआ कुछ भी समझ नहीं आता बिल्कुल भी अच्छा नहीं पढ़ाती है वह मैडम. थोड़ी सी उनकी बुराई कर दो आपको मैं नहीं करना यह है कि जो लड़की वह बोलेगी उस के ऑपोजिट बोलना है उसका उल्टा बोलना है.

जैसे अगर कोई ग्रुप डिस्कशन भी चल रहा है वह लड़की कोई भी पॉइंट उठाती है तो आप हमेशा उस पॉइंट का अपोज़ करो उसका अपोजिट में जवाब दो. आपको यहां पर एकदम दिखाना है कि आप उस लड़की की हर चीज से नफरत कर रहे हो और आप उसके करे हुए हर काम के अगेंस्ट हो.

कि आप उसकी एक भी चीज पसंद नहीं करते. इन डायरेक्टली आपको से दुश्मनी कर लेनी है. यह चीज उसको बहुत ज्यादा चुभेगी ऐसे ही आपको जहां जहां मौका मिले वहां वहां उसका अपोज़ करो बिना उससे बात कीए.

भाइयों अब यहां पर सवाल उठते हैं कि आपको यह करना कब तक है कितने लंबे समय तक आपको यह करना है तो यहां पर अब सवाल उठता है जब तक आप उसको इग्नोर मारोगे तब तक आप उसके मन में बैठते जाओगे उसके दिल में हिट करते जाओगे उसके दिल में जगह बनाते जाओगे उसके दिमाग में 24 घंटे सिर्फ आपके ख्याल चलेंगे जब वह घर पर भी होगी तब भी मैं यही सोचेगी कि वह लड़का मुझसे बात क्यों नहीं करता है वह इस बात को लेकर परेशान रहेगी तो वह करेगी क्या कि वह कहीं ना कहीं आप से बात करने के लिए इच्छुक हो जाएगी और वह आप से बात करने के तरीके ढूंढेगी. क्योंकि मैं यह जानना चाहेगी कि आप उसे इग्नोर क्यों कर रहे हो.

तो अब वह करेगी क्या कि वह आपके सामने आकर खड़ी हो जाएगी कहीं ना कहीं आप से नजरें मिलाने की कोशिश करेगी आपके सामने नोटिस होने की कोशिश करेगी और आपके करीब करीब रहेगी. आपके सामने इन डायरेक्टली आपको टोंट मारेगी. तो भाई लोग जब वह ऐसा करने लग जाए ना कि आपके सामने नोटिस होने की कोशिश कर रही है और आप से थोड़ा बात करने की कोशिश करें आपको इन डायरेक्टली टोंट करें. भाई फिर आपको वह चीजें कम कर देनी है जो मैंने आपको बताई है.

तो अब मैं आपसे आकर बात करने की कोशिश करेगी तो दोस्तों जो आप चाहते थे कि मैं आपसे आकर बात करें आपसे दोस्ती करने को तैयार हो जाए आपसे खुद आकर बात करें तो भाई वह आपका यहां पर प्लान सक्सेसफुल हो जाएगा.

तो भाई इसके बाद अब जो भी कहना चाहे उसे कह सकते हैं कि पहले तुम मुझे इग्नोर करती थी मुझे यह अच्छा नहीं लगता था इस वजह से मैंने तुमसे बात करनी बंद कर दी थी क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मैं उस लड़की से बात करूं जो मुझसे बात करना ही नहीं चाहती थी तो भाई लोग देखना कि तुम्हारी और उसकी दोस्ती हो जाएगी.

टेंशन मत लो यार थोड़ा बहुत इग्नोर मारो दुश्मन बनाओ क्योंकि प्यार और दुश्मनी लगभग लगभग एक जैसी ही है और दुश्मनी को अगर आप ढंग से निभाओ तो प्यार से ज्यादा इफेक्टिव होती है तो भाई जो आज मैंने आपको बताया है प्लीज आप उसे करना और आपको अगर कहीं पर भी प्रॉब्लम आए या अभी आपको कुछ समझ नया हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जरूर उत्तर दूंगा.

आपको अगर यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलें और एक कमेंट जरुर करें इससे हमें खुशी मिलती है और आगे भी ऐसे ही पोस्ट देखने के लिए हमें फॉलो करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top