जिस लड़की से प्यार करता हूं वो दोस्त मानती है, मैं क्या करूं?

हमारे एक दोस्त राहुल आज कल कुछ परेशान चल रहे है और जैसा कि सब जानते हैं कि, सिर्फ एक सच्चा दोस्त ही परेशानी के समय एक दोस्त कि help करता है. इसलिए राहुल ने हमसे help मांगी है और अपना दोस्त धर्म निभाते हुए हम भी उनकी help जरुर करेंगे.

बात ये है कि, वो बेचारे एक लड़की से बहुत प्यार करते है और उसे अपनी जीवन साथी बनाना चाहते है पर लड़की है कि दोस्ती के platform से आगे बढ़ने को तैयार ही नहीं हो रही है. अब हमारे दोस्त को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे. तो चलिए दोस्तों राहुल के सवाल को detail में पढ़ें और फिर उनको कुछ काम कि बात बताने कि कोशिश करते है.

राहुल का सवाल

हेल्लो sir , मैं राहुल… मुझे एक लड़की से love हो गया है और उसके साथ मेरी दोस्ती को एक साल हो गए हैं. मैं उससे बिना बात किये रह नहीं पता हूँ. मैं जब बात नहीं करते हूँ तो वो मुझे खुद बोल देती है- क्या बात है आज किसी को बात नहीं करना है क्या?

मैं उससे शादी करना चाहता हूँ लेकिन वो शादी के लिए हाँ नहीं बोल रही है. वो सिर्फ मुझसे दोस्ती रखना चाहती है. बताएं मैं क्या करूँ? मैं उसको कभी call नहीं करता हूँ, जब उनकी call आती है सिर्फ तब ही उसके और मेरी बात होती है.

जिस लड़की से प्यार करता हूं वो दोस्त मानती है, मैं क्या करूं?
जिस लड़की से प्यार करता हूं वो दोस्त मानती है, मैं क्या करूं?

जब भी वो कहीं घुमने जाती है तो मुझे अपनी pic जरुर देती है. उसके बहुत सारे लड़के दोस्त हैं लेकिन बोलती है कि कोई भी मेरा bf नहीं है, मैं single हूँ. Please help me. मुझे उसके बिना किसी काम में मन नहीं लगता, मैं उसे किसी भी हाल में पाना चाहते हूँ.

जवाब

Hello dear Rahul… सबसे पहले ये clear कर लेना जरुरी है कि भाभी भी तुमसे प्यार करती है या फिर ये प्यार कि मशाल सिर्फ आपकी तरफ से ही जल रही है. और इससे भी important ये कि ठीक से सोच और समझ लो कि क्या उसके साथ तुम्हारा अच्छा future possible है या नहीं, क्या अगर वो तुम्हे मिल जाती है तो तुम खुश रह पाओगे?

कहीं ऐसा न हो कि- हजार कोशिशों के बाद लड़की को पा लिया, अपना बना लिया और बाद में घर वालों को कोई issue हो जाये! या फिर तुम्हे खुद ही उसका nature पसंद न आये, क्योंकि जैसा कि तुमने बताया उसकी और भी कई लड़कों से दोस्ती है तो ऐसे में अगर वो तुम्हारी हो भी गयी और अपने दोस्तों से बात करती रही तो तुम्हे problem तो नहीं होगी.

इस तरह कि basic बातें youth normally नहीं सोचती है और फिर बाद में इन्ही कारणों कि वजह से जिंदगी नरक बन जाती है. इसलिए आगे बढ़ने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लेना बेहद जरुरी है.

अगर अब भी तुम्हे ठीक लगता है और अब भी तुम उसे अपने आँगन कि तुलसी बनाना चाहते हो तो चलो mission पर काम चालू करते हैं.

जिस लड़की से प्यार करता हूं वो दोस्त मानती है, मैं क्या करूं | Ladki mujhe apna dost manti hai

अब उससे जब बात हो तो बात-बात में उसे अपने दिल कि बात बताने कि कोशिश करो. उसे बताओ कि तुम उसे पसंद करते हो, उसे अपनी बनाना चाहते हो, उससे बहुत प्यार करते हो और उसके बिना तुम्हारा किसी काम में मन नहीं लगता. फिर देखो कि वो क्या response देती है.

अगर वो तुम्हारी बातों को समझ रही है और जो तुम कह रहे हो उसके बारे में गहराई से बात कर रही है तब ठीक है, लेकिन अगर वो तुम्हारी बातों कि तरफ ध्यान ही नहीं दे रही और उन सब बातों को हंसी में उड़ा रही है तो बात ऐसी है कि उसे तुमसे प्यार नहीं है. या फिर… शायद है लेकिन उसे भी पता नहीं है.

अब ये पता लगेने के लिए कि उसकी जिंदगी में आपकी क्या जगह और कितनी अहमियत है तो तुम्हे थोड़ा मुस्किल काम करना होगा, और वो मुस्किल काम ये है कि- कुछ दोनों के लिए उससे हर तरह के contact खत्म कर दो. कोई call, message नहीं, उसकी call आये तो उठाओ भी मत.

अगर उसके ऊपर तुम्हारी इस absense का कोई खास फर्क नहीं पड़ा और वो अपनी जिंदगी में जैसी थी वैसी ही खुश है तो ये बात यही साफ़ हो जाती है कि वो तुम्हे सिर्फ एक दोस्त मानती है और तुम्हारे होने या न होने से उसे कोई बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

ऐसे में भाई में तुम्हे यही सलाह दूंगा कि जिंदगी में सबसे कीमती चीज है- समय. और इस समय को लड़की के पीछे बेवकूफी में बेवजह बरबाद मत करो. अपनी जिंदगी में आगे बढ़ो और अपने मन को control करो. सच को जितना पहचान लिया जाये और उसे मान लिया जाये उतना ही अच्छा होता है. Feelings का होना ठीक है पर अकलमंदी से काम लेना ज्यादा जरुरी है.

लेकिन अगर वो तुम्हारी absense से परेशान होने लगती है, तुम्हे बार-बार message और call करती है तो इसका मतलब है कि उसके दिल में कम से कम तुम्हारे लिए एक खास जगह जरुर है.

उसे call और message करने दो, किसी भी message और call का जवाब मत दो और फिर कुछ दिनों के बाद अचानक उसका फोन उठाओ. वो पूछेगी कि तुम इतने दिन से कहां गायब थे, मेरा phone भी नहीं उठा रहे थे और किसी message का reply भी नहीं कर रहे थे. ऐसा क्यों कर रहे थे तो उसे बताओ कि-

“यार बात ये है कि मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूँ, लेकिन तुझे मुझ में interest नहीं है इसलिए मैं आगे बढ़ना चाहता हूँ और ऐसे जिंदगी बरबाद नहीं करना चाहता. मुझे जिंदगी में कुछ बनना है, एक बड़ा इन्सान, एक सफल बेटा बनना है इसलिए मैं अब इन सब चीजों से दूर हूँ. जब हमारी इस दोस्ती का कोई future ही नहीं तो जरुरत से ज्यादा नजदीकी बढ़ा के भी नुकसान ही होगा. तुझे हो न हो कल को मुझे बहुत दुख होगा दूर होने का, इसलिए अच्छा यही है कि अभी संभल जाया जाये.”

इसके बाद वो लड़की सोचने के लिए मजबूर हो जाएगी और उसके दिल में अगर तुम्हारे लिए थोड़ी सी भी feelings होगी तो वो जरुर तुम्हारी तरफ attract होगी और हो सकता है तुम्हारी दिलरुबा तुम्हे मिल जाये.

So Friends, मुझे पूरी उम्मीद है कि मैंने जो भी राहुल को बताया आप उससे सहमत होंगे. अगर आपको मेरी कोई बात गलत लगी हो या आप राहुल को कुछ और बताना चाहते हो तो please निचे दिए हुए comment box में comment करके जरुर बताये.

सवाल जवाब

आप जिस लड़की को चाहते हो, पसंद करते, love करते हो और वो लड़की आपको अपना भाई मानती है तो आपके मन में तरह-तरह के सवाल जरुर आते होंगे. उन्ही सवालों के जवाब देने कि कोशिश हमने की है.

जिसे चाहता हु वो लड़की मुझे भाई मानती है ऐसे में क्या करें?

पहले तो ये पता कीजिये कि वो लड़की जानती है कि आप उनसे प्यार करते हो या नहीं. अगर लड़की को पता है कि आप उनसे प्यार करते हो तो वो आपसे पीछा छुड़ाने के लिए आपको अपना भाई कह रही है. लकिन अगर लड़की को ये नहीं पता कि आप उन्हें पसंद करते हो तो ऐसे में लड़की आपको सच में आपना भाई ही मानती है, ऐसे में आपको भी उनकी feeling कि कद्र करनी चाहिए क्यूंकि अगर उसे पता चल जाये कि आप उनसे प्यार करते हो तो आप उनकी नजरों से गिर जाओगे.

जिस लड़की को प्यार करता हु वो मुझे भाई क्यों मानती है?

जैसा कि मैंने आपको बताया लड़की आपसे पीछा छुड़ाने के लिए आपको भाई कह रही है या फिर वो सच में आपको भाई मानती है. ऐसे में आपको पीछे हट जाना चाहिए क्यूंकि लड़की जब किसी को अपना भाई मानती है तो उसके अन्दर love वाली feeling नहीं होती.

जिसे प्यार करता हु उसने मुझे राखी बांध दी? अब क्या करूँ?

लड़की आपको भाई मानती है इसलिए उसने आपको राखी बंधी है, अब आपको राखी कि एहमियत पता ही होगी. भाई-बहन का रिश्ता सबसे ऊँचा होता है, भाई के लिए बहनें सबसे आगे खिड़े होती है, एक बहन ही है जो भाई के साथ हमेसा खाड़ी रहती है. इसलिए इस रिश्ते कि कद्र करें.

पहले वो लड़की मुझे अपना दोस्त मानती थी, पर जब से उसे पता चला है कि मैं उससे प्यार करता हु तब से वो मुझे पण भाई मानने लगी है, ऐसा क्यों?

पहले वो आपको दोस्त मानती थी और अब वो आपको अपना भाई कहने लगी है तो इसका सीधा सा मतलब है कि वो आपके प्यार को accept नहीं करना चाहिती और न ही आपसे रिश्ता तोडना चाहती है. यानि कि वो आपसे प्यार नहीं करती लेकिन वो आपको अपने भाई के जैसा दोस्त मानती है.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply