JIO phone इंडिया का सबसे बड़ा smartphone है जो की बहुत से लोग इस phone को use करते है. Reliance jio phone एक feature smartphone है, मतलब आपको इसमें वह feature दिया गया है जो किसी महंगे smartphone में होते है, लेकिन jio phone में software update न होने के कारण यह feature नहीं मिलते है, जिससे jio phone यूजर काफी परेसान हो जाते है. इसलिए आज हम आपको jio phone update करने के बारे में बताएँगे जिसे आप अपने jio phone को आसानी से update कर पाएंगे.
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आपके jio phone का software update नहीं है, तो आपको जिओ phone में बहुत सारे App नहीं मिलते है इस स्थिति में आपके जिओ phone में वही feature होते है, जो किसी basic phone में होते है! इस तरह आप पता लगा सकते है कि आपका jio phone update है या नहीं.
Reliance की तरफ से हर दिन कोई ना कोई update आता रहता है, जब की जिओ phone को आम लोगो की जरूरतों की ध्यान में रखकर बनाया गया है, उन्ही की जरुरत के जरिये जिओ phone update होता रहता है जिओ phone में फेसबुक का update आना इसका एक उद्देश है!
जब की तो जिओ phone update करना बहुत ही आसान है इसमें आपको मुस्किल से 5.10. मिनट का समय लगता है और आपका जिओ phone update हो जाता है जिओ phone को update करने पर नये नये feature आते रहते है इसके लिए आपको अपना जिओ phone update करना आना चाहिय.
jio phone update क्यों करते है जानिए..
- जिओ phone update करने से phone hang होना कम हो जाता है.
- phone update करने के बाद उसकी बैटरी बैकप परफॉरमेंस बढ़ जाती है.
- phone update होने से इसमें आपको नये नये feature मिलते रहते है.
- जिओ phone की स्पीड लगभग बढ़ जाती है.
- जिओ phone updates से उसके unknown प्रोब्लम ठीक हो जाती है.
jio phone update करने से पहले ध्यान रखे
जिओ phone update करने से पहले आपको नीचे बताई गई बातो को ध्यान में रखना है, ताकि आपका जिओ phone सफतलापूर्वक update हो जाये.
- सबसे पहले ये check करे की आपके phone में internet रहना चाहिए.
- phone update करने से पहले उसका internet connection ON होना चाहिए.
- यह भी check करे की आपके जिओ phone की बैटरी LOW नहीं होना चाहिए.
JIO PHONE कैसे अपडेट करें? jio phone update कैसे करते है जाने
- सबसे पहले आपको अपना जिओ phone में setting को open करे.
- अब आपको नीचे device इनफार्मेशन का option दिखेगा उस पर किल्क करे.
- अब आपको LYF software update पर किल्क करना है.
- किल्क करते ही आपका जिओ phone update होना शुरु हो जायेगा.
इस process में आपको 5 से 10 मिनट लगती है यह आपके internet के स्पीड पर निर्भर करता है.
जिओ phone update डाउनलोड होने के बाद जिओ phone अपने आप reset हो जाता है. अब आपका जिओ phone update हो चूका है. तो दोस्तों इन स्टेप को फॉलो करके आप जिओ phone update कर सकते है. यह पोस्ट कैसी लगी आपको अपना राय comment बॉक्स में जरुर दे. धन्यवाद