दोस्तों, आज के समय में सभी लोग घर बैठे ही समान मंगाना पसंद करते हैं ऐसे में बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां है जो समान को घर पर डिलीवर करती हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नैपडील, ग्रोफर इत्यादि। पर दोस्तों क्या आपको पता है भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ ने भी अपना ई- कॉमर्स वेबसाइट लॉन्च कर दिया है।
दोस्तों जियो सिम आने के बाद जियो ने बहुत सारे क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया और इसके बाद आज जियो मार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट शुरू किया है। जिओ मार्ट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजॉन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों से टक्कर करेगा। आज हम लोग जानेंगे कि जियो मार्ट क्या है और जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
जिओ मार्ट क्या है? What is Jio Mart in Hindi?
Jio Mart ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मनपसंद का सामान ऑर्डर कर सकते हैं इसके जरिए आप कोई भी सामान सीधे अपने घर पर मंगा सकते हैं। जिओ मार्ट समान को आपके नजदीक की दुकान से लाकर आपको देगा यह सुविधा कुछ ही शहरों में अभी उपलब्ध है और धीरे-धीरे करके यह सुविधा सभी शहरों में उपलब्ध हो जाएगी।
जिओ मार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी के जरिए भुगतान किया जा सकता है। आपको बता दें कि जियो मार्ट आपको फ्री होम डिलीवरी देगा और अपने कस्टमर को आफर पर भी प्रदान करेगा। जिओ मार्ट 50000 से ज्यादा प्रोडक्ट की डिलीवरी करेगा और उसके लिए उसने 30000000 से ज्यादा ऑफलाइन रिटेलरों को अपने साथ जोड़ा है।
Jio Mart Distributer कैसे बने?
जिओ मार्ट में अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें जिससे कि आप आसानी से जिओ मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बन सके (Jio Mart me distributer banane ke liye kya kare)।
1- आपको सबसे पहले जिओ मार्ट की आफिसियल वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद आपको Distributer contributor पर क्लिक करना है।
2- उसके बाद आपको I am interested पर क्लिक करना है।
3- उसके बाद आपको personal details name, email, address, pin code, city, mobile number भरना होगा।
4- उसके बाद captcha verify करना होगा|
5- उसके बाद submit बटन पर क्लिक करना है
6- अब आपको your lead created successfully देखने को मिलेगा।
7- अब आप जियो मार्ट के साथ जुड़ चुके है और आप इसके कंट्रीब्यूटर बन चुके हैं।
Jio Mart Distributer के लिए जरूरी Documents क्या है?
जिओ मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जो नीचे दिया गया है। 1- passport size photograph 2- Firm certificate 3- PAN card 4- aadhar card 5- Gst certificate6- address documentतो ऐसे में जिओ मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने से पहले ही आप यह सुनिश्चित करें की आपके पास यह सारे डाक्यूमेंट्स हो।
Jio Mart Franchise Registration कैसे करें?
Jio Mart धीरे-धीरे करके बहुत तेजी से विकास कर रहा है ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दू की जिओ मार्ट अभी कुछ शहरों में उपलब्ध है जैसे की ठाणे, नवी मुंबई, और कल्याण। जिओ मार्ट शुरू होने के बाद उस पर आप अपना प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं जैसे कि आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर बेचते हैं।
यदि आप Jio Mart Franchise Registration करना चाहते हैं तो आपको उसकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा और इस तरह से अपने स्टोर को ऑफलाइन प्लेटफार्म से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ले जा सकते हैं।
तो दोस्तों कैसा लगा आज का यह मेरा पोस्ट आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताइएगा और अगर आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।