प्यार एक ऐसा चीज है जहाँ पार्टनर रूठ जाए और baat करना बंद कर दे तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता है जो प्यार में ऐसे पल बहुत आते है जब पार्टनर ignore करने लगता है baat karna बंद देता है. तो हम यह सोच के बहुत परेशान रहते है.
कि कल तक तो कितने प्यार से बात करता था call, msg करता था आज पूरी तरह बदल गया है आखिर ऐसा मैंने क्या कर दिया है कि वो हमसे baat ही करना नहीं चाहता है क्यों मैं अब बोरिंग लगने लगी हूँ / लगा हूँ.
तो इसी प्रॉब्लम का solution हम आपके लिए लेकर आये है कि jb ko baat na kare तो क्या करे, जब कोई इग्नोर करे तो क्या करे, जब लड़का बदल जाए तो क्या करे जब आप बोरिंग लगने लगे तो क्या करना चाहिए ताकि आपसे वो बात करने लगे.
आपका पार्टनर किन वजहों से बात नहीं कर रहा है क्यों बदल गया है आपको समझ में नहीं आ रहा है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है नीचे बेस्ट टिप्स दे रहे है जिन्हें फॉलो करके आप उसे इम्रेस कर सकते है. तो चलिए jb ladka ignore kare to kya kare जानते है.
क्यों पार्टनर बात नहीं करते है
जब हम रिलेशनशिप में होते है और पार्टनर से बहुत प्यार करते है तो हम ये भूल जाते है कि क्या मेरा पार्टनर पहले जैसा मुझमे interest ले रहा है कि नहीं jb koi baat na kare तो सबसे बढ़ा कारण यही होता है कि आपका पार्टनर अब आपमें interest नहीं ले रहा है.
हर लड़की / लड़का इसी बात को नहीं समझते है आपको ये दिमाग में बैठाना है कि क्यों कल आपसे फ़ोन पर बहुत बात करता था और अब कोई call , msg नहीं करता है क्यों अब आपको ignore कर रहा है क्योकि वो अब आपमें interested नहीं है आपसे impress नहीं है.
ज्यादात्तर लड़कियां impress करने के लिए व जताने के लिए शायरी भेजती है कि कितना प्यार करती है जो यह कोई काम का नहीं होता है आपको बता दे की लड़के लड़की को तभी तक सिद्दत से चाहते है जब तक लड़की को पा नहीं लेते है.
जब कोई हमसे बात करने के लिए बहुत interested है और हम कम ही बात करते है तो उसकी नजरो में हमारा value बढ़ेगा वो बात करने के लिए हमेशा ready रहेगा वो हमे इग्नोर करेगा ही नहीं, जब उसके प्रति आप हर वक़्त available रहेगें.
तो उसे यही लगेगा कि यह मुझसे बहुत प्यार करती है / करता है. मैं जो कहूँगा वो करेगी मुझसे बात करने के सिवा इसके पास और कोई काम नहीं है ऐसे में जब आप किसी से ज्यादा चिपकी रहती है और प्यार भरी बातें करती है तो लडकें का इंटरेस्ट आप से धीरे धीरे ख़त्म होने लगता है.
जब एक बार बॉयफ्रेंड से आपका इंटरेस्ट ख़त्म हो गया तो उसकी जिन्दगी में कोई और आ जायेगा और आप x गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड बनके रह जायेगे.
5 वजहों के कारण कोई इग्नोर करता है
1. आपसे बोर हो गया है अब आपमें interested नहीं है.
2. उसको कोई और पार्टनर मिल गया है.
3. एक ही बात करके पक चुका है वो आपसे कुछ और चाहता है और आप मना कर चुकी है.
4. वो आपसे सच्चा प्यार नहीं करता है सिर्फ मज़े की लिए अब तक बात करता था.
5. लड़कियों के लिए सबसे जरुरी बात कि आप attractive नहीं दिखती है आपका चेहरा स्मार्ट नहीं है.
जब कोई बात न करे तो क्या करना चहिए?
जब लड़का बात न करे call, msg करना बंद कर दे msg सीन करके छोड़ दे ऑनलाइन रहते हुए भी आपसे बात न करे आपको इग्नोर करने लगे. तो क्या उसे मनाने से मान जायेगा आप से baat करने लगेगा. फ़ोन करने पर आपके call का जवाब देगा नहीं बल्कि जितना आप उसके पीछे भागेगी उतना ही वो भाव खायेगा.
चिपकू न बने
जितना आप पार्टनर से contact करने की कोशिश करेगी उतना ही वो आपसे दूर जाने का सोचेगा मतलब आपको चिपकू girlfriend नहीं बनना है अपने पार्टनर को फिल कराना है कि प्यार के साथ आपके Life में और भी चीजे है जिसमे आप busy है.
खुद को बदले
जब लड़का इग्नोर करने लगे पूरी तरह बदल जाए apko ignore karne lage तो उसे तेल लगाना छोड़ देना चाहिए क्योकि चिपके रहने से solution मिलने वाला नहीं है आपको भी वही करना है जो आपका पार्टनर कर रहा है खुद पे control करे और कुछ दिन बात करना बंद करे.
खुद को कंट्रोल करे
आप भले ही उसे बहुत प्यार करती हो पर आपको कण्ट्रोल करना है बस attachment की baat है जब किसी से होता है तो दूर जाने का मन नहीं करता है लेकिन आपके भी बात नहीं करने से वो आपसे बात क्यों करेगा वो फिर से आपके पास क्यों आना चाहेगा, ऐसा क्या आप में है जिसके लिए वो आना चाहेगा.
आपको उसके नफरत को दूर करने के लिए पहले से खुबसूरत दिखना है attitude में रहना उसे फिल कराये की उससे दूर होने से आपको कोई दुःख नहीं है.
कैसे पता करें कि लड़का हमसे प्यार करता है या नहीं?
जलन पैदा करे
आप उसके इग्नोर को जलन से ही मिटा सकती हो जब उसे जलन होगा तब आएगा उसके अन्दर जलन पैदा करेगी तो उसको मानाने की आपको जरूरत ह नहीं पड़ेगा, इसके लिए आपको थोड़ा psychology तरीके से सोचना पड़ेगा.
जब कोई स्मार्ट होता है attractive होता है तो सभी चाहते है कि यही मेरा लाइफ पार्टनर बने और जो कामयाब होते है उसका हर जगह value होता है उससे अपना काम निकलवाने के लिए चिपके रहते है आपको बस यही करना है.
सुन्दर बने
आपको बस पहले से अपनी लाइफ को चेहरे को स्मार्ट बनाने के साथ अपनी लाइफ को valuable बनाना है इससे आपका पार्टनर सोचने पर मजबूर हो जायेगा की आपको क्यों इग्नोर किया, जब आप सुन्दर दिखने लगे तो उसके सामने कम आये.
वो आपको देखने के लिए बेताब हो जायेगा की आप में इतना बदलाव कैसे आया अगर वो बात भी करना चाहे तो तो आप इग्नोर करे जितना उसे दूर रहेगी उतना ही उसका बेताबी बढेगा.
ब्रेकअप की बात लाये
dost ignore kare to kya kare इसके लिए आपको बीच में ब्रेकअप को लाना चाहिए यह आपके लिए मुश्किल है लेकिन आप बातों में इस टॉपिक्स को छेड़कर उसके मन की बात जान सकती है उसके मन में क्या चल रहा है कही वो किसी और से तो प्यार नहीं करता है.
कही आपके साथ टाइम पास के लिए प्यार नहीं करता था अगर वो दिल से आपसे पयर करता है तो इस बात से डर जायेगा और नहीं करता है तो फटाक से और attitude में उसका भी हाँ हो जायेगा लेकिन आपको इस बात से परेशान नहीं होना चाहिए ऐसे रिलेशनशिप का कोई फायदा नहीं जहाँ पार्टनर का कोई कदर न हो.
सच्चाई से भागे नहीं
जब कोई इग्नोर करे और आप जान चुके है की मेरे साथ टाइम पास हो रहा है तो भ्रम में जीना बंद करे क्योकि जितना ज्यादा आप इस बात को इग्नोर करेगे उतना ही आपको दुःख होगा है क्योकि यह बहुत ही सेंसिटिव बात होती है अपनी आत्म सम्मान के साथ किसी चीज से समझौता न करे.
लड़कों को अपना दिवाना कैसे बनाये? किसी भी लड़के को अपने प्यार में पागल कैसे करे?
पार्टनर को माफ़ी मगवाने के 5 तरीके
जब कोई इग्नोर करे तो क्या करे ( jab koi ignore kare to kya kare ) बताने के बाद अब आपको किसी के उपेक्षा को कैसे प्यार में बदलते है बेस्ट तरीके बता रहे है.
1. यदि आप फ़ोन कर करके थक चुकी है तो पार्टनर को मनाना बंद करे अपने पार्टनर के सामने खुद को गिराना बंद करे की यार मुझे माफ़ कर दो क्यों नहीं baat कर रहे हो बल्कि आप भी ladke को ignore करे.
2. अपने पार्टनर को तडपाये वो आप कैसे भी तडपाये जो आपको उचित लगे.
3. खुशमिजाज़ रहे happy रहे पार्टनर को दिखाये की आप उसके बिना भी खुश है आपको ऐसा नहीं करना है की आपके पार्टनर के जाने के बाद बुरा हाल है.
4. Busy रहे facebook, instagram, whatsapp जो भी आप युज करे आप ज्यादा से ज्यादा online रहे भले ही आप युज न करे आपको तो बस अपने पार्टनर के माइंड में ये दिखाना है कि आप इतना online क्यों है.
5. जब आपका पार्टनर फ़ोन करे तो आपको received नहीं करना है एक बार call, msg आये तो कोई भी reply नहीं देना है 2 से अधिक आये फ़ोन तो भी नहीं received करना है आपको 3 से 4 घंटे बाद खुद से phone करना है और रुड होकर थोड़ा ही बात करना है. इससे आपके पार्टनर को लगेगा की आप भी उसके में interested नहीं है अगर आपका पार्टनर आपसे सच में प्यार करेगा तो वो कही नहीं जायेगा.
निष्कर्ष
jab koi baat na kare to kya karna chahiye तो यह करने से आपका पार्टनर माफ़ी मागने लगेगा के बारे में आपको पूरी बात बता दिए है उम्मीद है jab koi baat na kare in hindi में आपको बता दिए प्यार एक सवेदनशील है आपको ऐसे ही किसी को दिल देने से बचना चाहिए.
फिर भी किसी से प्यार हो जाये तो उसके साथ चिपके न रहे प्यार में दूरियों का बहुत महत्व होता है आप दूरियों को भी साथ में लेकर चले तो आप बहुत अच्छा रिलेशनशिप लाइफ जी सकते है.