पति बात न सुने तो क्या करना चाहिए? 4 टोटके

पति बात न सुने तो क्या करना चाहिए? 4 टोटके

क्या आपके पति और आपके बीच पहले जैसा प्यार नहीं रहा? और आप सोच रही हो कि पति बात न सुने तो क्या करे? (pati baat na sune to kya kare) क्या आपको लगता है कि आपके और आपके पति के बीच कोई तीसरा आ गया है? क्या आपका life partner आपकी बात नहीं सुनता है? क्या आपके और उनके बीच हमेशा तकरार होती रहती है?

अगर आपको ऐसा कुछ लगे तो आप अपने पति के वशीकरण के किये कुछ उपाय अपनाकर अपने जीवन को पहले जैसा बना सकती हैं। आज मैं आपको बताऊंगा कुछ ऐसे उपाय जिसकी मदद से आप अपने पति का प्यार फिर से पा सकती है।

पति मेरी बात नहीं सुनता क्या करूँ?

1. शनिवार की अर्धरात्रि (midnight) में 7 लौंग लेकर उसपर अपने पति का नाम लेकर फूंक मारे और उसे अगले रविवार को आग में जला दीजिए।

ये प्रयोग लगातार 7 बार करने से पति के अलावा दूसरे किसी का भी वशीकरण किया जा सकता है। प्रयोग पूरा होने के 2-3 हफ्तों बाद आपको इसका असर दिखाई देगा।

2. अगर आपके पति का किसी दूसरी औरत के साथ चक्कर (affair) चल रहा है, या फिर आपके पति आपके साथ गाली-गलौज करके झगड़ा करते हैं, तो हर रविवार को शाम के समय अपने घर और bedroom में गुगल की धूनी दें।

धुनी देने से पहले अगर उस औरत का नाम पता है तो उसका नाम लें और ये कामना करें कि आपके पति उस औरत के चक्कर से छुट जाएँ। श्रद्धा और विश्वास से करने से आपको लाभ जरूर मिलेगा।

3. शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को सुबह सूरज निकलने से पहले नहाने के बाद अपने पूजा room में आयें। एक थाली में केसर से स्वास्तिक बनाकर गंगाजल से धुला हुआ मोती और शंख स्थापित करें।

अब फूल, अगरबत्ती और बताशे से इसकी पूजा कीजिए। पूजा के दौरान गाय का घी के दीपक जलना जरूरी है।

4. जिन स्त्रियों के पति किसी दूसरी औरत के प्रेम में पड़े हुए हैं या करने लगे हैं और आपसे दूर रहते हैं, लड़ाई-झगड़ा करते हैं तो गुरूवार या शुक्रवार की रात 12 बजे पति की जो चोटी होती है, जो सिखा होती है उसके कुछ बाल काट लें, और उसे किसी ऐसे स्थान पर रख दें जहां पर आपके पति का नजर नहीं जाए या नहीं पड़े।

ऐसा करने से आपके पति की बुद्धि में सुधार होगा और वो आपकी बात मानने लग जायेंगे। कुछ दिन बाद इन बालों को जलाकर अपने पैरों से कुचल कर बाहर फेक दीजिए। अगर ये प्रयोग मासिक धर्म (period) के समय किया जाए तो ज्यादा कारगर सिद्ध होगा।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. DANGI

    ACHA HAI