इंटरनेट से पैसा कमाने के 9 जबरदस्त तरीके

Online पैसा कमाना भी आपकी आमदनी बढ़ाने का आसन तरीका है। कम समय में ज्यादा कमाई वाला platform होने के चलते यह एक वास्तविक आय का काफी लोकप्रिय तरीका बन गया है। मैं आपको Online earning के कुछ लोकप्रिय (popular) तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ।

Online इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए? Internet Se Paisa Kaise Kamaye?

1. सेल्फ पब्लिक बुक – Self Public Book

अगर आपको Writing से प्यार है, तो कई वेबसाइट पैसा देकर Online book लिखवाकर उसकी royalty से कमाई करने का मौका देती है। इन्ही वेबसाइट में से एक है Amazone Kindle Direct Publishing नाम से यह feature चलती है। इसमें कोई भी Online book लिख कर उसको book store में डाल सकते है, इसकी selling पर आपको 70% तक revenue मिलेगा।

2. Apps का Business

आजकल smartphone और tablet के लिए लाखों Apps बनाए जा रहें है। यदि आपके पास कोई App बनाने का idea है तो इससे भी आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए किसी App Developer को hire करके अपनी App बनाए और उसको Google Play, Apple, Microsoft के Windows store पर register करवाए। यदि आपकी App काफी लोकप्रिय हो गई तो Google Ads दिखाकर पैसा कमा सकते है।

3. YouTube से पैसा कमायें

YouTube एक Online video sharing वेबसाइट है। इस पर आप अपनी original video डालकर पैसा कमा सकते है। YouTube Google की वेबसाइट है इसलिए इसपर sign-in करने के लिए आपको Google account की जरुरत होगी। यदि आपके पास Google account है, तो उसे YouTube पर जाकर Sign-in करें या फिर नया Google account बना लें।

इसके बाद YouTube पर सबसे ऊपर Right corner पर Upload button click करें और आगे के instruction follow करें और अपनी original video upload करें। आप अपना Adsense account भी YouTube से जोड़ सकते है। ध्यान रखे की आपकी video आपकी अपनी होनी चाहिये ना की किसी ओर की। YouTube Ads दिखने से पहले आपकी video का Originality और Quality test करें।

इसके बाद आपकी video पर Ads दिखने के बदले में आपको पैसा मिलेगा। यदि आपकी video internet पर Viral हो जाती है तो इससे आपको पैसा मिलेगा।

4. Online photo sell करके करें कमाई

यदि आपको Photography का शौक है, तो इसे अपना profession बना सकते है। Photos stock रखने वाली वेबसाइट जैसे – shutterstock.com, shutterpoint.com और istockphoto.com आपके photo के बदले आपको पैसा देगी। इसके लिए अपनी photo इनपर submit करना होगा।

फिर उसके बाद हर selling पर ये आपको 60-85% revenue देंगी। ध्यान रखें आपकी photos जितनी अच्छी quality की होगी वो उतनी ज्यादा बिकेगी।

5. Online पुराने सामान बेचकर करें कमाई

इसमें आप अपने घर में रखे पुराने सामान को Online बेच कर कमाई कर सकते है। कई वेबसाइट आपको इन पुराने सामानों के लिए free Ads देने की सुविधा देती है। अपनी पुराने सामानों की photo olx.in, ebay.in, quiker.com और craigslist.co.in पर डालकर आप इन्हें Online बेच सकते है। यदि आप नए product के Online retail seller बनना चाहते है तो ebay.in, snapdeal.com आदि पर अपनी seller application apply करें।

6. Online वर्क – Online works

odesk.com और freelance.।in जैसे वेबसाइट पर Online काम करने का सबसे अच्छा तरीका है। यह वेबसाइट दुनिया भर में लोकप्रिय है। इन वेबसाइट पर काम करने के लिए किसी भी work field (जैसे – writing, data-entry etc) में Expert होना होगा। इन वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको पहले test देकर खुद को site के लिए useful करना होता है।

एक बार register होने के बाद आप इन sites पर अलग-अलग तरह के काम करके अपनी work position बढ़ा सकते है। काम पूरा होने के बाद hire करने वाला आपको per/hour या अन्य तरीकों से आपको पैसा देता है।

7. E-Tutor

यदि आप किसी भी Subject को पढ़ाने में expert है तो Online Tutor बन सकते है। इनमें tutorvista.com और 2tion.net जैसे वेबसाइट मुख्य है। User ऐसे वेबसाइट पर register करके Online पढ़ा कर मोटी earning कर सकते है।

8. Blogging और Google Adsense

आप अपनी वेबसाइट पर Ad दिखा कर भी पैसा कम सकते है। Google Adsense Ads market में सबसे popular और भरोसेमंद है। Google Adsense के द्वारा दिए जा रहें Ad को आप अपने blog पर लगायें और उस Ads पर हर एक click पर Google आपको पैसा देगा। यदि आपने अभी तक कोई blog नहीं बनाया है तो blogger।com पर जाकर अपना free blog और वेबसाइट start करें।

आप godaddy.com, bigrock.com और bluehost.com पर भी वेबसाइट खरीद सकते है। ध्यान रखें आपकी वेबसाइट जितनी popular होगी, उतनी ज्यादा आपकी earning होगी। Starting में ये काफी मुश्किल होगा लेकिन समय देने पर आप अपनी वेबसाइट को Success कर सकते है।

9. Online Captcha Entry

Online Captcha entry के जरिए भी आप Online पैसा कमा सकते है, लेकिन यह काफी Low Paying तरीका है और आपको इनमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। कुछ Trusted Online Captcha entry sites है – kolotibalo.com, megatypers.com, protypers.com।

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply