इन्टरनेट/कंप्यूटर के जरिये किसी को अनजान नंबर से कॉल कैसे करे?

अगर बता की जाए free में call करने की तो आपको पता ही होगा कि आज जितने भी भारत में मोबाइल नेटवर्क है वो मुफ्त में unlimited free call की सुविधा दे रहे है। एक बार अपने मोबाइल को रिचार्ज करिए और free में पूरे महीने भर बात कीजिए।

लेकिन कभी आपने अपने किसी दोस्त को इंटरनेट/कंप्यूटर के जरिए call किया है? क्या आपको पता है कि आप online के जरिए भी किसी को भी ऑनलाइन call कर सकते हो वो भी अपना नंबर बिना दिखाए?

आपको बहुत से ऐसे नंबर से call आते होंगे जो आपके लिए अनजान होता है और अगर उस नंबर पर call किया जाए तो वो नंबर नहीं लगता।

आज हम आपको एक ऐसे ही तरीके के बारे में बताने वाले है जिसे follow करके आप किसी को भी इंटरनेट के जरिए call कर सकते हो वो भी free में (anjaan number se call kaise kare) और जब आप किसी को call करोगे तो सामने वाले को आपका नंबर ही नहीं दिखेगा।

इन्टरनेट/कंप्यूटर के जरिये किसी को अनजान नंबर से कॉल कैसे करे?

कल रात को मुझे एक अनजान नंबर से call आया था, आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हो कि जिसने मुझे call किया था उसका नंबर +14000000000 है। मैंने सोचा कि ये किसी कंपनी का call है, पहली बार मैंने receive नहीं किया। लेकिन जब बार-बार call आने लगा तो मैंने receive किया।

मेरे दोस्त ने इंटरनेट के जरिए मुझे ऐसा call किया था। मैं तो surprise हो गया कि मेरे दोस्त के पास ऐसा नंबर कैसे हो सकता है वो भी America का। उसने मुझे सभी तरीका बताया कि ऐसा इंटरनेट के जरिए हो सकता है।

आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे call करके चौंका सकते हो, या फिर मज़ाक कर सकते हो।

NOTE – आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे है वो बिलकुल free है, लेकिन आप इस तरीके को follow करके किसी को परेशान न करे। हंसी मज़ाक तो आप करी ही सकते हो, पर किसी को इसकी वजह से समस्या न हो।

Internet/Computer ke jariye kisi ko unknown number se call kaise kare?

स्टेप – 1

सबसे पहले peeplookup.com वेबसाइट में जाए। numlookup.com वेबसाइट में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

https://www.numlookup.com/

स्टेप – 2

इन्टरनेट/कंप्यूटर के जरिये किसी को अनजान नंबर से कॉल कैसे करे?

1. Call Tab पर click करे।

2. आप जिस नंबर पर call करना चाहते हो उस नंबर का country code डाले। जैसा की अगर आप भारत में किसी को call करना चाहते हो तो यहाँ पर आपको भारत का country code select करना है।

3. आप जिस नंबर पे call करना चाहते हो उस नंबर को लिखे।

4. CALL बटन पर क्लिक करे।

बस इतना ही आपको करना है और आपने जिस नंबर पर call किया है उस नंबर पर एक अनजान नंबर से call जायेगा और आप बात भी कर सकते हो।

दोस्तों आज का हमारा free calling trick आपको कैसा लगा हमे comment के जरिए ज़रुर बताए और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमसे पूछ सकते हो। THANKS

ये भी जाने-

4 thoughts on “इन्टरनेट/कंप्यूटर के जरिये किसी को अनजान नंबर से कॉल कैसे करे?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top