क्या आप जानते हैं कि अब incoming call पर भी lock या password लगाया जा सकता है? हां दोस्तो ये बात बिल्कुल सही है अगर आपको नहीं पता कि किसी भी incoming call पर lock/password कैसे set करते हैं तो आज का हमारा article पूरा पढ़ें और जाने Call par password kaise set kare।
Privacy के लिए कोई इंसान incoming calls पर पासवर्ड (Call par lock) जरूर लगा सकता है। कुछ लोग चाहते हैं कि उनके अलावा उनके फोन पर आने वाले calls कोई और रिसीव न कर पाए तो वो lock सेट कर देते, अब जब कोई call आएगा तो फोन में सही पासवर्ड या lock एंटर करेंगे उसके बाद ही call रिसीव हो पाएगा।
Incoming Call पर Password या Lock कैसे लगाये?
Incoming call पर lock set करना बहुत आसान है और मुफ्त भी, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको एक रूपए भी खर्च नहीं करना है। इसलिए अगर आप ऐसी सुविधा में interested हैं और आपको लगता है कि मुझे इस सुविधा का लेना चाहिए तो पढ़ते रहिए।
- कंप्यूटर के जरिये मोबाइल पर call कैसे करे?
मोबाइल फोन में अभी तक कोई official feature मौजूद नहीं है जिससे ये सब हो सके तो सीधी सी बात है हम यहा थर्ड पार्टी सर्विस का इस्तेमाल करेंगे। आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है कि कैसे incoming call को lock या उसमे पासवर्ड set किया जाता है।
1. सबसे पहले play store से couchgram app download करना है।
इस app की सहायता से आप दुसरे काम भी कर सकते हैं जैसे app पर lock लगाना और भी बहुत कुछ।
2. App installed होने के बाद उसे open करें, फिर आपको वहां पर ”Incoming Call Lock” का option दिखेगा उसके दाहिने तरफ OFF लिखा हुआ होगा। उस बटन पर क्लिक करके उसे ON करें।
3. अब आपको जरूरी settings करना है। आपके सामने एक pop-up window open होगी, उसमे settings लिखा हुआ होगा उसपर क्लिक करें और ”Permit drawing over other apps” को enable करें।
4. आपको notification access में भी app को enable करना है। इसके लिए OK पर क्लिक करें और इसे enable करें। बस इतना ही आपको करना है।
5. आपके सामने ”Select Incoming Call Lock” लिखा होगा यहां आपको pattern mode, 2 digit lock mode, 4 digit lock mode, button mode और call button mode इस तरह 5 lock दिए जाएँगे आपको जो अच्छा लगे उसे try कर सकते है। आपको lock एक बार एंटर करना है फिर उसे दुबारा एंटर करके save करें, अब आपको settings saved लिखा हुआ दिखे तो समझ जाइए कि अब वो lock काम करेगा। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करे और answer a call पर प्रेस करे अब lock enter करें।
सारे settings successfully हो चुका है अब बस आपको एक बार चेक कर लेना है। मतलब किसी ओर फोन से अपने फोन पर call करें, अब आप देखेंगे कि call रिसीव करने के लिए पासवर्ड माग रहा है, अगर call रिसीव करना है तो lock enter करें, अगर call नहीं रिसीव करना तो नीचे लाल रंग का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
नोट- Application phone background में running रहने दें तभी ये काम करेगा, उसे force stop न करें। आप को जो permission चाहिए वो उसको दे दे और कभी भी force stop न करे।
हमें उम्मीद है कि आपको Incoming call lock कैसे करें? ये जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर कोई परेशानी आये तो कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद