IFSC Code Website कैसे बनाये? With Admin Panel

आज के हमारे टाइटल से ही आपको पता लगा गया होगा कि आज हम किस विषय में बात करने वाले हैं. जी हां! आज हम IFSC code वेबसाइट बनाना सीखेंगे और जानेगे कि IFSC Code Website कैसे बनाया जाता है.

आप हमारे ब्लॉग का IFSC code finder देख कर पता लगा सकते हो कि IFSC code वेबसाइट कैसा दीखता है. अगर अभी तक आपने हमारे ब्लॉग का IFSC code finder नहीं देखा है तो निचे दिए गए link पर क्लिक करके पहले ये जरुर देख लें कि IFSC Code Website दिखने में कैसा होता है और कैसे काम करता है?

IFSC CODE WEBSITE LINK

अब आप पूरी तह समझ गए होंगे कि आज हम क्या सिखने वाले हैं. IFSC code finder website के साथ आपको PIN code, SWIFT code और MICR code finder भी मिलता है. तो आइये जानते हैं कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए IFSC code finder बना सकते हो. लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि IFSC Code Website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी?

IFSC Code Website बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी?

आज हम जिस IFSC code website के बारे में बताने वाले है उसमे आपको admin panel भी मिलता है, जिसके जरिये आप अपने website को design कर सकते हो, bank add कर सकते हो.

IFSC code website बनाने के लिए आपको 2 चीजों की जरुरत होगी-

  • Domain Name
  • Hosting

अगर आपके पास पहले से domain name और hosting है तो आप अपने hosting के जरिये ही IFSC code website बना सकते हो. अगर आप सोच रहे हो कि blogger पर IFSC code website बनाया जा सकता है? तो इसके बारे में हम अपने अगले आर्टिकल में बताएँगे. तो आइये जानते हैं कि IFSC code website कैसे बनाये?

IFSC Code Website कैसे बनाये?

IFSC code website बनाने के लिए आपको एक database और website structure की जरुरत पड़ेगी जिसे हम free में आपको दे रहे हैं. आप हमारे code finder page में जाकर free IFSC code script download कर सकता हो. Code finder page में जाने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.

Code Finder Script Link

Step 1:

Code Finder Script पेज में जाये, यहां आपको 2 तरह का डिजाईन मिलेगा. आप सभी design का demo version भी देख सकते हो. यहां से आपको Free style download करना है. Free code finder script download करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें, और अगर आप हमारे premium style download करना चाहते हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है – 9583450866

Step 2:

Download बटन पर क्लिक करते ही free IFSC code script डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा. ये script 27MB की है. Script डाउनलोड होने के बाद इसे unzip करें.

IFSC Code Website कैसे बनाये? With Admin Panel

Unzip करने के बाद आपको यहां 3 files मिलेगी- Documentation, code और Database.sql

Documentation: ये आपको गाइड करेगा कि कैसे आप अपने website को configure करोगे.
code: ये एक zip file है जिसे आपको अपने hosting के root folder में अपलोड करना है.
Database.sql: इस फाइल को आपको अपने डेटाबेस में upload करना है.

तो चलिए सबसे पहले step 3 में जानते है कि Database.sql को कैसे upload करें.

Step 3:

अपने cPanel में login करें और MySQL Databases पर क्लिक करें.

New Database में एक नाम लिखिए, आप यहां कोई सा भी नाम लिख सकते हो. आप जो सा नाम लिखोगे उसी नाम से एक database create होगा. Database का नाम लिखने के बाद Create Database पर क्लिक करें. Database का नाम आप notepad में save कर लीजिये इसकी जरुरत हमें आगे पड़ेगी.

Add New User section में Username, Password डालिए और Create User बटन पर क्लिक कीजिये. Username, Password आप notepad में save कर लीजिये इसकी जरुरत हमें आगे पड़ेगी.

1. आपने जो सा User अभी create किया है उसे select कीजिये.
2. आपने जो सा Database अभी create किया है उसे select कीजिये.
3. Add बटन पर क्लिक कीजिये.

All PRIVILEGES को select कीजिये और Make Changes बटन पर क्लिक कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

Step 4:

अपने cPanel में login करें और phpMyAdmin पर क्लिक करें.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

आपने जिस नाम से database बनाया है उस नाम पर क्लीक करें और फिर Import बटन पर क्लिक करें.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

Choose File पर क्लिक कीजिये और Database.sql फाइल को select कीजिये. Go बटन पर क्लिक कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

Go button पर क्लिक करते ही database.sql import होना शुरू हो जायेगा. बस इतना ही आपको करना है. अब बारी आती है code file को root folder में upload करने की.

Step 5:

Unzip folder को open कीजिये और folder में मौजूद Code file को अपने hosting के root folder में upload कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

cPanel में login कीजिये File manager में जाइये, Public_html पर click कीजिये और code file को upload कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

File upload होने के बाद code.zip file के ऊपर right click कीजिये और फिर extract पर क्लिक कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

code folder को open कीजिये, config folder को open कीजिये, config.php पर right click कीजिये और Edit पर क्लिक कीजिये.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

1. database_name की जगह database का नाम लिखिए.
2. database_user की जगह databse का username लिखिए.
3. database_password की जगह database का password लिखिए.
4. yourdomain.com की जगह अपने domain का नाम लिखिए.

IFSC Code Website कैसे बनाये?

सब data fill करने के बाद config.php फाइल को save कीजिये.

बस आपका IFSC code website ready है. yourdomain.com/code/ में जाकर आप अपने IFSC वेबसाइट को देख सकते हो. yourdomain.com की जगह अपने domain नाम लिख कर check करें.

Admin panel का लिंक है: yourdomain.com/code/admin/login.php
Admin panel user id है: code@acchibaat.com
Admin panel का password है: 12345

आप admin panel के जरिये अपने IFSC website को डिजाईन कर सकते हो.

NOTE: Free IFSC code website script SEO friendly नहीं है, ये सिर्फ आपको demo देने के लिए दिया गया है कि कैसे आप IFSC code बनाओगे. हमारे premium script पूरी तरह से SEO friendly है आप उसे खरीदें.

दोस्तों आज आपने जाना कि IFSC code website कैसे बनाया जाता है, हमें पूरी उम्मीद है कि आप IFSC code website बनाने में कामयाब जरुर हुए होंगे अगर फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट करें या हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है – 9583450866

अगर आप हमारे IFSC code website premium design को खरीदना चाहते हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. धन्यवाद

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply