लड़कियां अपनी बात मनवाने के लिए क्या करती हैं? 8 DRAMA

कहा जाता है कि नारी मन और दिमाग को ईश्वर भी नहीं समझ पाए, तो इन्सान की क्या बिसात. यह तो हुई दिल्लगी की बात, पर लड़कियों की बहुमुखी प्रतिभाओं को दरकिनार नहीं किया जा सकता. एक स्त्री जिस तरह कई कार्यों को एक साथ बखूबी करती है, उसी तरह उसका दिमाग भी है.

उसका दिमाग जाने कैसे-कैसे खेल खेलता है. वैसे ये दिमाग का खेल काफी दिलचस्प भी होता है. खासतौर पर साथी या लड़कों से अपनी बात मनवाने और काम निकलवाने में ये अक्लमंद दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ काम करने लगता है. देखते है लड़कियों के दिमागी खेल की कुछ झलकियाँ.

लड़कियों के 8 नौटंकी– लड़कियों के ड्रामें

लड़कियां अपनी बात मनवाने के लिए क्या करती हैं? 8 DRAMA

1. भोली मासूम बन जाना

यूं तो लड़कियों को स्वतंत्र कहलाना काफी पसंद है, लेकिन जब भी उन्हें अपना कोई रुका हुआ काम लड़कों से करवाना या फिर मतलब साधना होता है, तो वे भोली-मासूम बन जाती है. उनके चेहरे से लाचारी-बेचारगी टपकने लगती है और उनका भोला-भाला, मासूम चेहरा लड़कों को पिघला देता है और वे उनका काम करने के लिए बेसब्र हो जाते हैं.

2. इन्तेजार करवाना

दुनिया में शायद ही कोई लड़की होगी, जिनसे अपने बॉयफ्रेंड या पति को इन्तेजार न करवाया हो. दरअसल, वे इसे enjoy करती है. साथ ही वे ऐसा करके अपनी अहमियत को भी जताती है. महिलाएं कितनी dominating nature की होती है, इसे साबित करने के लिए भी वे इस खास पेंतरे का इस्तेमाल करती है.

3. बुद्धू बन जाना

अधिकतर लड़कियां जिन कार्यों में अपने साथी से ज्यादा काबिल होती हैं, उनके लिए भी वे बुद्धू बनने का खेल खेलती हैं, जैसे – मान लीजिए वे जानती हैं कि TV का wire कैसे connect करते हैं, इसके बावजूद वे अपने साथी से ही इसे connect करवाएगी. बैंक में पैसे जमा करने या निकालने का तरीका पता होने के बावजूद साथी से ये काम करने के लिए कहेगी.

4. मिलने के लिए तड़पना

यह ऐसा खेल है,जो हर लड़की अपने रिश्तों के शुरुआती दिनों में खेलती हैं. मिलने के लिए वक़्त देने में आना-कानी करना, अक्सर दिन या meeting point में बदलाव करना, मिलने के लिए साथी के साथ लुका-छिपी जैसे खेल खेलना, इत्यादि. वे यह खेल इसलिए खेलती हैं, ताकि खुद को खास साबित कर सकें.

5. मक्खन लगाना

आमतौर पर कितने ही मामलों में लड़कियां लड़कों के मुकाबले अधिक चौकन्नी रहती हैं. उन्हें पता रहता है कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. फिर भी आप पर प्यार-दुलार दिखाते हुए पूछती रहेंगी. पत्नियाँ इसका इस्तेमाल कर पतियों को बड़ी आसानी से बहला-फुसला लेती हैं.

उदाहरण के तौर पर, वे अपने जन्मदिन या फिर शादी की सालगिरह पर कोई खास गिफ्ट देंगी और इसके बदले में महिनोभर आप से अपनी बात मनवाएंगी. अपना उल्लू सीधी करेंगी.

6. तुम ही boss

लड़कियों की यह खूबी होती है कि जब उन पर कोई बड़ी मुसीबत या परेशानी आती है और स्थितियाँ उनसे संभल नहीं पातीं, तो वे पतियों को आगे कर देती हैं. तब वे पति-परमेश्वर, देवता, घर के boss मालिक सब कुछ हो जाते हैं.

ऐसे समय में लड़कियों का पिटा-तिटाया dialogue रहता है – घर के मुखिया यानि head of the family आप हैं, आप ही जानें-समझें. उनके इतना कह भर देने से पति देव भी भ्रमित हो जाते हैं कि वे ही असली boss हैं, लेकिन सच्चाई तो यह होती है कि पत्नियाँ smartly उन्हें बरगलाती रहती हैं.

7. आँसू बहाना

हर स्त्री जानती है कि पुरुषों का दिल उनके आंसुओं से पिघल जाता है. रोना, हर पत्नी का ब्रह्मास्त्र है, जिसे वे जब-तब इस्तेमाल करती रहती है और अपना काम निकलवाती रहती हैं.

8. खामोश रहकर कह देना

लड़कियों का यह अचूक हथियार है. इससे सभी पुरुष घबराते हैं. दरअसल, वे चुप रहकर बिना कुछ कहे उन्हें धमकी भी दे डालती हैं. और यदि आपका काफी सालों से affair चल रहा है और आप शादी को टाल रहे हैं, तो आपकी खैर नहीं. ऐसे में खामोशी के साथ गर्लफ्रेंड का यह कहना कि उनके लिए कई रिश्ते आ रहे हैं, अब वो और इन्तेजार नहीं कर सकती. यह इस बात का इशारा होता है कि शादी में देर करना भारी पड़ सकता है.

लड़कियों की हर अदा खास होती है, विशेषतौर पर झूठ बोलना. उनके दिमागी खेल में झूठ बोलना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आइए, उनके द्वारा कहे जानेवाले मशहूर झूठ के बारे में जानें –

  • तुम मुझे अच्छे लगते हो, पर मैं नहीं जानती कि यह प्यार है या दोस्ती.
  • मैं तुम्हें लेकर बिल्कुल possessive नहीं हूं और न ही कभी हो सकती हूं.
  • मैं कब से तुम्हारे फ़ोन का इन्तेजार कर रही थी.
  • मैं केवल तुम्हें और बस तुम्हें ही चाहती हूं.
  • मैं तुम पर कभी भी शक नहीं करुँगी.
  • कल चाहे मैं किसी ओर की हो जाऊँ, पर मेरा दिल हमेशा तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा ही रहेगा.
  • तुम्हारा हमेशा bill pay करना मुझे अच्छा नहीं लगता. इस बार मैं payment करूँ या हम दोनों आधा-आधा pay करते हैं.
  • मेरे ससुराल-वाले सभी अच्छे हैं और मैं उनके साथ बहुत खुश हूं, आखिर वे भी तो मेरे अपने ही हैं.

क्यों, चौक गए ना महिलाओं की इन चिर-परिचित झुठावली से. यदि आप सोचते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड/पत्नी सीधी, भोली-भाली व आपकी हर बात मानने वाली है, तो ऐसा नहीं है. आपका यह सोचना कि आपके घर व बीवी पर केवल आपका ही राज चलता है, गलत है. हो सकता है कि आपको पत्नी सीधेपन के चक्कर में बेवकूफ़ बना रही हो.

अधिकतर पति महोदय इस झांसे में आ भी जाते हैं और यह सोच लेते हैं कि वे ही घर के boss हैं, लेकिन हकीक़त में वे यह नहीं जानते कि बड़ी खूबसूरती और चालाकी से उन्हें फँसाया जा रहा है. दिमागी खेल हो या प्यार का खेल – लड़कियों का कोई सानी नहीं.

Scroll to Top