कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?

इस पोस्ट में कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करे और Unicode क्या होता है तथा Non-Unicode क्या होता है, Mangal Font को windows Computer में कैसे Enable करते है तथा Kruti dev Font को कैसे Install करते है, Google Input tool क्या है इसका प्रयोग कैसे करते है,हिन्दी टाइपिंग कैसे सीखे (how learn hindi typing) हिन्दी टाइपिंग के लिए कौन सा साफ्टवेयर सबसे अच्छा होता है google English to Hindi typing तथा online Hindi typing test के बारे में बताया गया है।

कैसे आप विंडोज कंप्यूटर में हिन्दी टाइपिंग कर सकते है?

यदि आप अपने कंप्यूटर में Hindi Typing करना चाहते (hindi typing kaise kare) हैं तो आपके पास दो तरीके है जिनसे आप बडी ही आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं-

कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?
कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?
  1. Hindi Font का प्रयोग करके।
  2. Software के द्वारा।

(1) Hindi Font

किसी भी विंडो कंप्यूटर में हिन्दी में लिखने के लिए ज्यादातर दो प्रकार के Font का प्रयोग किया जाता है-

(I) Unicode
(II) Non-Unicode (Legacy Font)

Unicode Font किन्हें कहते है?

Unicode – Unicode कंप्यूटर में Text को प्रदर्शित करने का Standard है, जो आज के digital और printed media में आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक Text और Symbols को परिभाषित करता है। आज हम इंटरनेट में जो भी Hindi text देखते हैं वह सब यूनिकोड में लिखा हुआ होता है।

Mangal, Utsaah, Kokila, Arial, Aparjita, Unicode MS आदि Hindi Typing के लिए प्रयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय यूनिकोड फोंट है, और इनमें से Mangal font सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला Unicode Font है। यूनिकोड में Hindi Typing करने के लिए 9 प्रकार के किर्बोड उप्लब्ध है परन्तु ज्यादातर Inscript, Remington Gail और Remington CBI Keyboard का प्रयोग किया जाता है। Mangal font Inscript Keyboard के साथ Windows 7 और उसके बाद के सभी version में Pre-Installed आता है। यदि हमे इसका प्रयोग करना है तो इसे Enable करना पडता है।

How to activate Mangal font in windows 7

Windows 7 में Mangal Font को Enable करने के लिए नीचे दिए गए step follow करें-

(1) Control Panel पर जायें। और “Language, and Region” पर Click करें।
(2) एक dialog box open होगा, उसमे से Keyboard and Language Tab में जा कर Change Keyboard पर Click करें।

कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?

(3) Add button पर Click करें। एक dialog box open होगा, इसमे Hindi language को select किजिए और Ok पर Click करें। Keyboard layout देखने के लिए Preview पर Click करें।

कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?

(4) save करने के लिए Apply पर click किजिए।

Note – Typing करते समय Hindi to English या English to Hindi Keyboard change करने के लिए by default Alt+Shift shortcut होता है।

How to add Hindi Language in windows 10?

Windows 10 में Hindi Keyboard add करने के लिए नीचे दिए गए step follow करें-

(1) Control Panel पर जायें। और “Language” पर Click करें।
(2) Add a Language पर click करें।

कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?

(3) एक new window Opne होगी इसमे से Hindi को select करें और Add पर Click करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई Link पर Click करें।

Manage your input and display language setting in windows 10

कैसे करें कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग? How to Type Hindi in Computer?

Non-Unicode Font किन्हे कहते है?

Non-Unicode (Legacy Font) – Non-Unicode font या Legacy Font हमें इंग्लिश कीबोर्ड के आधार पर हिंदी टाइप करने की सुविधा देते हैं, इनके द्वारा भी बड़ी सरलता से Hindi Typing की जा सकती है लेकिन इन font की सबसे बड़ी समस्या यह है कि, इस फॉन्ट में टाइप किया गया हिंदी टेक्स्ट वास्तविक में इंग्लिश टेक्स्ट होता हैं, यदि हम Non-Unicode में कोई पत्र लिखकर मोबाइल या किसी दूसरे Computer में देखे या किसी को ईमेल करें तो यदि उस दूसरे कंप्यूटर में यह font install नहीं है तो उसे हिंदी टेक्स्ट के स्थान पर इंग्लिश का टेक्स्ट दिखाई देगा।

Non-Unicode में Hindi Typing करने के लिए Kruti dev सबसे लोकप्रिय Legacy Font है जो Remington Gail Keyboard का प्रयोग करता है यह Mangal font की तरह windows में Preinstall नहीं आता, Kruti dev Font को हमे अलग से install करने की जरूरत पड़ती है।

How to install Kruti dev Font in Windows Computer?

सबसे पहले ऊपर दी गई ZIP File Download करके Extract करें। जिस size के font को install करना है उस पर Right Click करें जैसे kruti dev 010 पर right click करके Install पर click करें। या ZIP extract करने के भाद जो files मिली है इन्हे Copy करें और Control Panel के अंदर Font पर जाएँ और Past कर दीजिए,यह automatic install हो जायेगी। 

Click here to download software for open(extract) zip file

(2) Software 

हिंदी Font Keyboard का प्रयोग करके Hindi Typing करना थोड़ा कठिन होता है इसमें काफी Practice की जरूरत होती है, परंतु यदि आप इसी काम को करने के लिए किसी Software की मदद लेते है तो, यह काम बहुत ही आसान हो जाता है, इसमें बस आपको Hinglish में टाइप करना होता है, जैसे यदि आप “मैं बाजार जा रहा हूँ” type करना चाहते हैं तो आप को “Mai Bazar jaa Rha Hoo” Type करना होगा, यह सॉफ्टवेयर उसे automatic ही हिंदी में convert कर देगा, यदि आप ऐसे ही किसी Software की तलाश में है तो आपको जरूरत है Indic Input tool की, यह Microsoft की तरफ से आने वाला एक सॉफ्टवेयर जो आपको Hindi Typing करने में मदद करता है, तथा google ने भी अपना Google Input tool निकाला है जो Indic input tool की तरह ही काम करता है.

नोट – Google ने 2018 से अपने Google Input tool के Offline Installation को बन्द कर दिया है अब यह केवल Online ही प्रयोग किया जा सकता है, तथा Chrome browser में इसका Extension भी उपलब्ध है।

हिन्दी टाइपिंग कैसे सीखे typing speed badhane ka tarika

यदि आप Hindi font जैसे Mangal या Kruti dev का प्रयोग करके हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको जरूरत है Practice की इसके लिए कोई Shortcut नहीं है कि आप एक दिन में हिंदी टाइपिंग सीख जाओ, इसके लिए आपको रोज हिंदी टाइपिंग करने की Practice करनी पड़ेगी, फिर भी हिंदी टाइपिंग जल्दी सीखने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं 

(1) सबसे पहले आप एक Keyboard style का चयन करें,जैसे Mangal Font या Kruti dev.

(2) अपने Keyboard में “HINDI KEYBOARD STICKERS” का प्रयोग किजिए।

(3) Typing करते समय अंगुलियो के नीचे चित्र में दर्शाये गये तरीके से रखने का प्रयास करें।

(4) Touch Typing करने का अभ्यास करें।

(5) अपनी Typing Speed को परखे, इसके लिए Online Typing Test website का प्रयोग करे। indiatyping.com इसके लिए best website है।

(6) Typing Practice कराने वाले Software का प्रयोग करें जैसे- Typing tutor, Typing master. आप Online Typing tutor website का भी प्रयोग कर सकते है जैसे www.typingtutor-online.com 

(7) Daily 2-3 घण्टे हिन्दी टाइपिंग करने की Practice करें।

तो यह थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप जल्दी हिंदी टाइपिंग करना सीख सकते हैं,वैसे तो टाइपिंग सीखना कोई बहुत कठीन काम है बस आपको थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत है यदि आप रोज 1-2 घंटे हिंदी टाइपिंग करने की Practice करते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा 1 महीना लगेगा आप टाइपिंग में मास्टर बन जाओगे। 

ये भी जाने-

  • मैं एक मिनट में कितने Words Type कर सकता हूं?
  • मैं अपनी Typing कैसे सुधार सकता हूं?
  • Photoshop चलाना सीखें- Photoshop के सभी Tool कि जानकारी
  • कीबोर्ड पर उंगलियां कहां रखनी चाहिए?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top