Jio नंबर को कैसे BSNL, Airtel, Idea में पोर्ट करे?

आप अपने Jio नंबर को किसी दूसरे mobile network पर transfer करना चाहते है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है। आप अपने Jio नंबर को किसी दूसरे कंपनी के network में transfer करना चाहते है तो आपको अपने Jio नंबर को पोर्ट करना होगा (Jio number port kaise kare)।

भारत में हमेशा से जब भी कोई mobile network कंपनी कोई offer देती है तो उस offer का लुफ्त उठाने के लिए लोग उस कंपनी के sim खरीदते है, लेकिन आप अगर अपने ही नंबर को दूसरे mobile network में पोर्ट करते हो तो आपको sim खरीदने कि जरुरत ही नहीं।

नंबर पोर्ट करने का मतलब होता है कि आप सिर्फ अपने sim का operating network बदलना चाहते हो वो भी बिना अपना नंबर बदले।

जिस तरीके से mobile नंबर पोर्ट किया जाता है उसे कहते है MNP। MNP का मतलब होता है mobile number portability। MNP कि सहायता से आप अपने किसी भी नंबर को किसी दूसरे operating network में transfer कर सकते हो। जैसे

  • Jio को Airtel में पोर्ट करना हो।
  • Jio को Idea में पोर्ट करना हो।
  • Jio को Vodafone में पोर्ट करना होई।
  • Jio को BSNL में पोर्ट करना हो।

Mobile नंबर कब पोर्ट करना चाहिए?

आपने अपने Jio नंबर को पोर्ट करने का मन बना लिए है तो आप जरुर दूसरी mobile network कंपनी से कुछ उम्मीद लगाए हुए होंगे। लेकिन अपने mobile नंबर को पोर्ट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Network problem न हो- आपके area में Jio का network सही से नहीं आता है तो आपको अपने Jio नंबर को पोर्ट कर देना चाहिए। लेकिन अगर आप अपने Jio नंबर को ऐसे mobile कंपनी में पोर्ट करना चाहते हो जिसका network भी आपके area में ठीक से नहीं आता तो पोर्ट करना बेवकूफी होगी। इसलिए आपको देखना होगा कि आप जिस कंपनी में पोर्ट करना चाहते हो उसका network आपके area में आता भी है या नहीं।

  • भारतीय नेटवर्क सिम PUK कोड कैसे प्राप्त करें?

दूसरों का offer plan देखे- Jio नंबर पोर्ट करने कि सबसे बड़ी वजह ये है कि Jio का network आपके area में नहीं आता। और दूसरी वजह ये है कि आप दूसरे कंपनी के offer के चलते अपने mobile नंबर को पोर्ट करना चाहते हो। इसलिए सबसे पहले ये जरुर जांच लें कि आप जिस mobile कंपनी में अपना Jio नंबर पोर्ट करना चाहते हो उसका plan कैसा है।

Long term plan कैसा है- Jio भारत में सबसे सस्ता plan देती है और इनके plan से सस्ता कोई दूसरे कंपनी का plan नहीं है। Jio कि वजह से दूसरे sim companies को अपने plan के दरो में कटौती करनी पड़ी है। ऐसा न हो कि आप दूसरे mobile network में पोर्ट किये और आपने जैसा सोचा था वैसा आपको नहीं मिला। बेहतर यही है कि जांच-पड़ताल करने के बाद ही अपने Jio नंबर को पोर्ट करे।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि अपने नंबर को कब पोर्ट करना चाहिए। अब चलिए जानते है कि कब आप अपने mobile नंबर को पोर्ट कर सकते हो?

अपने नंबर को पोर्ट कब कर सकते है?

आप अपने किसी भी नंबर को किसी दूसरे sim operator पर पोर्ट कर सकते हो लेकिन ऐसा करने के लिए भी कुछ नियमों का पालन करना होगा।

Sim तिन महीने पुरानी होनी चाहिए – आप अपने ऐसे नंबर को पोर्ट करना चाहते हो जो 3 महीने पुरानी नहीं है तो आप अपने नंबर को पोर्ट नहीं कर सकते। आप अपना mobile नंबर तभी पोर्ट कर सकते हो जब आपका नंबर 3 महीने पुराना हो।

अगर आप अपने sim से नाखुश है तो आपको अपने sim को कम से कम 3 महीनों तक झेलना पड़ेगा और उसके बाद ही आप अपने sim को किसी दूसरे mobile network पर पोर्ट कर सकते हो।

sim में Main balance होना चाहिए- Sim को पोर्ट करने के दौरान आपको अपने नंबर से एक sms भेजना पड़ता है जिसके लिए कुछ पैसे आपके main balance से कटते है। अगर आपके नंबर में sms plan चालू है तो main balance कि जरुरत नहीं।

तो दोस्तों अगर आपका नंबर 3 महीने पुराना है और आपके mobile नंबर में main balance/sms plan है तो आप अपने नंबर को पोर्ट कर सकते हो। आइए जानते है कैसे?

Jio नंबर को कैसे BSNL, Airtel, Idea में पोर्ट करे?

सबसे पहले आपको अपने जिस Jio sim को पोर्ट करना है उस sim से एक sms भेजना होगा। SMS में आपको PORT <mobile number> लिख कर 1900 पर send कर देना है।

Jio नंबर को कैसे BSNL, Airtel, Idea में पोर्ट करे?

1. SMS में PORT और अपना mobile नंबर लिखे।
2. Receiver में 1900 नंबर लिखे।
3. Send पर क्लिक करे।

बस इतना करते ही Jio कंपनी में आपका मैसेज चला जायेगा और कुछ मिनटों में Jio कंपनी द्वारा आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे UPC code होगी।

Jio नंबर को कैसे BSNL, Airtel, Idea में पोर्ट करे?

UPC का मतलब है Unique Porting Code। इस UPC कोड कि मदद से ही हम अपने Jio नंबर को पोर्ट कर सकते है।

अब आपके पास दो तरीके है अपने Jio नंबर को पोर्ट करने के।

  • Online अपने Jio नंबर को पोर्ट करे।
  • Offline अपने Jio नंबर को पोर्ट करे।

यहाँ हम आपको offline अपने Jio नंबर को पोर्ट करने का तरीका बता रहे है। हम अपने अगले आर्टिकल में Online पोर्ट के बारे में जानकारी देंगे।

अब आपको अपने Jio नंबर को जिस network में पोर्ट करना चाहते हो उस network के स्टोर में जाना होगा। मान लीजिए कि आप अपने Jio नंबर को Airtel में पोर्ट करना चाहते हो तो आपको Airtel स्टोर में जाना होगा, या फिर BSNL और Idea में पोर्ट करना चाहते हो to आपको BSNL और Idea के स्टोर में जाना होगा।

आपको स्टोर में UPC कोड के साथ साथ अपने कुछ documents जैसे – आधार कार्ड, photo ले जानी होगी।

Store Manager / employee आपके document ले कर आगे कि कार्यवाही पूरी करेगी और आपसे new network plan के बारे में पूछा जायेगा कि आप कौन सा plan लेना चाहते हो। उसी के हिसाब से आपके पैसे लगेंगे।

बस इतना ही आपको करना है और 3-7 दिनों के अन्दर ही आपका Jio नंबर पोर्ट हो जायेगा।

नंबर पोर्ट करने के दौरान कुछ सवाल जो हमारे दिमाग में आते है वो है

क्या पोर्ट करने के बाद sim के main balance transfer होंगे?

नहीं, पोर्ट करने के बाद आपके main balance में जितने भी बैलेंस है, data plan है वो सभी नहीं मिलते क्योंकि आप दूसरे network में अपने sim को पोर्ट करने वाले हो और दूसरे network का plan अलग होते है।

क्या sim में जितने भी नंबर है वो डिलीट हो जायेंगे?
नहीं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका नंबर नहीं बदल रहा है बस आपका network ही बदल रहा है।

क्या मुझे नया sim मिलेगा?
नहीं, आप जो sim इस्तेमाल कर रहे हो वही चालू रहेगा बस network बदल जायेगा।

new network में जाने से पहले क्या sim काम करना बंद कर देती है?
नहीं। sim चालू ही रहती है।

कैसे पता चलेगा कि मेरा sim पोर्ट हो चूका है?
पोर्ट होने के बाद आपको एक welcome sms भेजा जाता है जिससे ये conform हो जाता है कि आपका नंबर पोर्ट हो चुका है।

तो दोस्तों आज आपने जाना कि कैसे आप अपने Jio नंबर को offline पोर्ट किया जाता है। अगर आपको हमसे Jio से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करे। 

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has 2 Comments

  1. Dushyant kumar nag

    Mujhe apne jio number ko bsnl me port krna hai