VLC Media Player में ऑनलाइन विडियो कैसे देखे?

कंप्यूटर/लैपटॉप में विडियो देखने का सबसे बेहतर जरिया है VLC Media Player और आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो आप VLC प्लेयर का जरुर इस्तेमाल करते होंगे। आपको ये तो पता ही हिगा कि VLC प्लेयर के जरिये आप offline विडियो देख सकते हो, यानि कि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में जो भी videos है उसे आप VLC प्लेयर के जरिये देख सकते है।

लेकिन कभी आपने ये सोचा है कि आप अपने VLC प्लेयर में ऑनलाइन विडियो भी देख सकते हो। नहीं पता न? कोई बात नहीं आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेगे कि कैसे VLC media प्लेयर के जरिये online विडियो देखा जाये। लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिये कि ऐसा करने के क्या फायदे हो सकते है।

VLC Media Player में विडियो को Rotate कैसे करे?

VLC प्लेयर में ऑनलाइन विडियो देखने के फायदे

अगर ऑनलाइन विडियो देखने कि बात कि जाये (VLC player me online video kaise dekhe) तो सबसे पहला नाम YouTube का ही आता है और आप जानते ही होंगे कि YouTube पे विडियो देखने के दोरान काफी सरे विज्ञापन नजर आते है जो हमने irritate करने का काम करते है। ऐसे ही, बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहा आप ऑनलाइन विडियो तो देख सकते हो लेकिन विडियो देखने के दौरान उसमे दिखाए जाने वाले विज्ञापन हमे बहुत उलझाने का काम भी करती है।

लेकिन अगर आप उसी ऑनलाइन विडियो को अपने VLC media player के जरिये देखते हो तो आप बिना किसी विज्ञापन के ऑनलाइन विडियो का लुफ्त उठा सकते हो। बस इतना ही नहीं! आप ऑनलाइन विडियो देखने के दौरान VLC प्लेयर के सभी function का इस्तेमाल भी कर सकते हो। यानि कि अगर आपको विडियो कि ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं लती तो आप उसे बदल सकते हो, स्क्रीन resolution बदल सकते हो।

अब आप जरुर उत्सुक होंगे कि कैसे VLC प्लेयर में online video देख जाये? तो चिलये जानते है।

नोट: ऑनलाइन विडियो देखने का सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है YouTube. इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि कैसे YouTube विडियो को आप अपने VLC media player में देख सकते हो।

Image को View, Edit करने या बनाने के लिए कौन सा Software सही है?

YouTube विडियो को अपने VLC media प्लेयर में कैसे देखे?

स्टेप – 1

आपको YouTube के जिस विडियो को अपने VLC प्लेयर में देखना है उसके ऊपर अपने mouse pointer को रखे और right click करे। Right क्लिक करते ही एक menu नजर आएगा जहा पर आपको Copy link address पर क्लिक करना है।

VLC Media Player में ऑनलाइन विडियो कैसे देखे?

Copy link address पर क्लिक करते ही उस विडियो का link कॉपी हो जायेगा।

स्टेप – 2

अपने VLC प्लेयर को open कीजिये और Ctrl+N बटन दबाइए। ऐसा करते ही आपको विडियो link डालने का option नजर आएगा जहा पर आपको कॉपी किये गए विडियो link को paste करना है।

VLC Media Player में ऑनलाइन विडियो कैसे देखे?

विडियो link paste करने के बाद Play बटन पर क्लिक करे, ऐसा करते ही आपने जिस विडियो का link vlc प्लेयर में डाला है वो play हो जायेगा।

आप VLC प्लेयर में कोई सा भी ऑनलाइन विडियो play करके देख सकते हो बस आपको उस विडियो का link चाहिए होगा।

तो दोस्तों आज कि हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताये और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट करें। धन्यवाद

Scroll to Top