अपने होंठ को सुन्दर कैसे बनाये? 9 उपाय

गुलाब की पंखुड़ियों जैसे होंठ चेहरे की सुंदरता को इतना बढ़ा देती है कि लड़के आपकी तरफ आकर्षित होंगे ही, लेकिन अगर होंठ रूखे, सूखे और फटे हो तो कोई आपकी तरफ देखेगा भी नहीं. इसलिए सुंदर दिखने के लिए होठों की सुंदरता पर भी ध्यान देना बड़ा ही जरूरी है. होठों पर सूखेपन आने के कारण होंठ फट जाते है. सर्दियों में तो ये समस्या और भी ज्यादा हो जाती है. इसलिए होठों की नियमित तौर पर देखभाल करना जरूरी है.

बाजार में मिलने वाली कई तरह के products से और अलग-अलग तरह के लिपस्टिक से भी अपने होठों को खूबसूरत बना सकते है. इसके साथ ही हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान घरेलू उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने होठों को फूल जैसा नर्म, कोमल और गुलाब की पंखुड़ियों सा बना सकते हैं.

होठों को सुन्दर और आकर्षक कैसे बनाये?

अपने होंठ को सुन्दर कैसे बनाये? 9 उपाय

1. शहद:

शहद यानि honey से होंठ मुलायम और चमकदार (glowing) हो जाते हैं. ये एक उत्तम औषधि है. एक चम्मच शहद लेकर इसे रात को सोने से पहले होठों पर लगाए और सुबह उठकर धो लें. इससे आपके होंठ मुलायम होने के साथ ही गुलाबी भी हो जायेंगे. शहद की जगह पर आप किसी अच्छी moisturizer cream का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. स्ट्रॉबेरी:

Strawberry से होठों पर रंगत आ जाती है. इसके लिए दो strawberry, एक चम्मच शहद और aloe vera gel को मिलकर mixture बना लें. इस mixture को 10 मिनट तक होठों पर लगा कर रखें और फिर धो लें.

3. गुलाब का फूल:

गुलाब के फूल की कुछ पंखुड़ियों को लेकर इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर इसे रगड़ कर पेस्ट बाना लें. इस पेस्ट को होठों पर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें.

4. चीनी:

एक चम्मच चीनी लेकर इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलकर mixture तैयार कर लें. इस mixture से होठों पर धीरे-धीरे मालिश करें और 10 मिनट मालिश करने के बाद धो लें.

5. नींबू:

नींबू का रस काले होठों को अच्छे से साफ कर देता है. आपको बस नींबू के रस को लेकर इससे अपने होठों पर लगाना है, चाहे तो नींबू को काटकर सीधे ही होठों पर रगड़ लें और कुछ देर रहने दें फिर धो लें.

6. बादाम का तेल:

एक चम्मच बादाम का तेल लेकर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाए और इस mixture को होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर हो जाएगा और होठों में चमक आ जाएगी.

7. खीरा:

खीरे के टुकड़ो को होठों पर रगड़ने से होठों में नमी बनी रहेगी. इससे आप रोजाना अपने होठों पर रगड़ सकते है.

8. हल्दी:

पिसा हुआ जायफल, एक चम्मच लेकर उसमे आधा चम्मच हल्दी मिला लें अब इसमें थोड़ा सा गाय का घी मिलाकर mixture बना लें. इस mixture को होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होगा और होंठ गुलाबी हो जायेंगे.

9. सरसों का तेल:

होठों को नर्म और मुलायम बनाने के लिए सरसों के तेल की कुछ बूंदें अपनी नाभि में डाले और हलके हाथों से मालिश करें इससे फटे होंठ ठीक हो जायेंगे. होठों की नमी बनाए रखने के लिए खूब पानी पिए, धूम्रपान कभी न करें, धुप में moisturiser का इस्तेमाल करें, चाय या coffee का सेवन कम करें और पौष्टिक भोजन लें.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply