जिसे प्यार करते हो उसे Boyfriend कैसे बनाये? 3 उपाय और सुझाव

आज का आर्टिकल उन सभी लड़कियों को समर्पित है जो दिल ही दिल में किसी लड़के से प्यार (love) तो करती है लेकिन अपने प्यार का इजहार करने में उन्हें डर लगता है. प्यार का इजहार करना एक बड़ी समस्या है क्योंकि हमें ये पता नहीं होता कि कैसे प्रपोज किया जाए ताकि जिसे हम प्यार करते है वो हमारा अपना हो जाए. अब आपको चिंता करने कि जरुरत नहीं क्योंकि आज आप जानोगे कि कैसे अपने प्यार को boyfriend बनाया जाए.

गर्लफ्रेंड बनाना जितना मुश्किल होता है उतना ही आसान होता है boyfriend बनाना. एक लड़की के लिए किसी भी लड़के को इम्प्रेस करना और उसे अपना boyfriend बनाना बाएं हाथ का खेल है , लेकिन कुछ बातों का ख्याल भी रखना होता है.

जिसे लड़के से प्यार करते हो उसे BF कैसे बनाये | Boyfriend kaise banaye

जिसे प्यार करते हो उसे Boyfriend कैसे बनाये? 3 उपाय और सुझाव

एक बात हमेशा याद रखे कि आप लड़की हो और एक लड़की के लिए किसी भी लड़के को इम्प्रेस करना और अपना boyfriend बनाना बहुत आसान होता है, बस आपको ये जानना होगा कि आप जिस लड़के को पसंद करते हो वो आपके लिए सही हो.

अगर आप जिस लड़के से प्यार करने लगे हो और आपको लगता है कि वो आपके लिए सही है तो आप नीचे दिए गए उपायों में से किसी भी उपाय को follow करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हो.

1. Notebook या book का सहारा लें

अगर आप स्कूल, कॉलेज में पढ़ते हो तो ये उपाय आपकी काफी मदद कर सकती है. आपको करना कुछ नहीं है बस आप जिससे प्यार करते हो उससे उनका book या notebook मांग लो और वापिस करते समय उसमे एक प्यारा सा कार्ड या चिट्ठी दे दो.

ये बहुत ही आसन तरीका है अपने प्यार का इजहार करने का और इससे आपको कुछ कहने कि जरुरत भी नहीं होगी. अब सवाल ये आता है की आपने अपने प्यार के book में चिट्ठी तो दे दिया पर चिट्ठी में क्या लोखोगे. चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते है.

चिट्ठी या कार्ड में अपना नाम न लिखे, ऐसा करना सही नहीं होगा क्योंकि आप खुद से उनके book का सहारा ले कर चिट्ठी दे रहे है और यही सबसे सबूत है कि आपने ही उन्हें चिट्ठी या कार्ड दिया है. हमेशा लड़कियां ये गलती कर देती है कि अपने प्यार को चिट्ठी और कार्ड तो दे देती है लेकिन उसमे अपना नाम लिख देती है. ऐसा करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.

लड़कों कि मानसिकता का कोई ठिकाना है, आपके दिए गए चिट्ठी को अपने दोस्तों के साथ share करेगा और धीरे-धीरे आप पूरे कॉलेज और स्कूल में मसहुर हो जाओगे इसलिए अगर आपको मसहुर नहीं होना तो चिट्ठी में अपना नाम न लिखे. लेकिन हाँ चिट्ठी में उनका नाम जरुर लिखे जिनसे आप प्यार करते हो.

आपने notebook में चिट्ठी दे दिया अब आपको ये जानन भी जरूरी है कि चिट्ठी में आपको क्या लिखना चाहिए. आप नीचे दिए गए चिट्ठी के जरिए समझ सकते हो कि आपको चिट्ठी में क्या लिखना चाहिए-

DEAR साहिल

मैं तुम्हें बहुत पसंद करती हूं, क्या तुम भी मुझे पसंद करते हो. अगर हाँ तो मुझे आज शाम को call जरुर करना है. मैं तुम्हारे call का इन्तेजार करुँगी.

बस इतना ही लिखना है आपको. इतना काफी है अपने प्यार का इजहार करने के लिए. लेकिन इसमें 2 बातें हो सकती है.

  1. लड़का अगर आपका चिट्ठी देख लेता है तो आपको call करेगा या नहीं भी कर सकता है.
  2. लड़के ने चिट्ठी नहीं देखा.

इन दोनों मामलों में एक बात सामान्य है कि लड़के ने call नहीं किया तो क्या होगा. आप तो उनके call का इन्तेजार तो करोगे ही लेकिन आपके प्यार ने call नहीं किया तो आप क्या सोचोगे? ऐसे में आपको सामने से उनको call करके अपने doubt के बारे में बताना है, और कहना है कि जो book तुमने दी थी उसमे एक chapter मुझे समझ में नहीं आई और book का वो page number बता दो जिसमे आपने अपना चिट्ठी रखा है.

ऐसा प्रपोज करने के तरीके से लड़का इम्प्रेस जरुर हो जायेगा और वो आपका boyfriend भी बन जायेगा.

2. Whatsapp का सहारा लें

अगर आप स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ते हो तो आप अपने प्यार को whatsapp के जरिए भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हो, लेकिन सीधे प्रपोज करने के बजाय आप उनसे घूमा फिरा के अपने प्यार का इजहार करे, चलिए जानते है कैसे.

अगर आप जिनसे प्यार करते हो उनके साथ whatsapp में बातें करते हो तो ये तरीका आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. बस आपको उन्हें ये बताना है कि एक बदमास लड़के ने मुझे प्रपोज किया है और आपके दिल में भी उसके लिए भावना है.

जब आप ऐसा कहोगे तो आपका प्यार जरुर गुस्सा करेगा और कहेगा कि कोई और नहीं मिला तो तुम उन्हें कुछ उपाय मांग लेना कि कैसे उस बुरे लड़के को सुधारू.

जब आप जिससे प्यार करते हो वो थोड़ा jealues हो जाए तो तुम कह देना कि तुम कितने अच्छे हो, अगर तुम प्रपोज करते तो कितना अच्छा होता पर तुम तो मुझे पसंद ही नहीं करते. ऐसा कहते ही लड़का समझ जायेगा और आपकी प्यार कि गाड़ी निकल पड़ेगी.

ये सबसे स्मार्ट तरीका है अपने प्यार का इजहार करने का, आप बिना कुछ कहे ही सब कुछ कह दोगे और आप जिसे प्यार करते हो वो आपका boyfriend बन जायेगा.

3. अपने दोस्त कि मदद लें

हमेशा से दोस्त ही हमारे प्यार कि कश्ती को सहारा देते है. अगर आप किसी से प्यार करने लगे हो, आपके अन्दर उनके लिए भावना आने लगी है और आपके पास उनका कोई contact number नहीं है तो ऐसे में आपके दोस्त ही आपके प्यार को आगे बढ़ाने में आपकी काफी मदद कर सकते है.

बस आपको अपने दोस्त के जरिए अपने प्यार के कानों में ये बात डालनी है कि आप उन्हें पसंद करते हो. एक बार ऐसा हो गया तो लड़का खुद आपसे बात करेगा.

लेकिन ऐसा करने के लिए आप अपने किसी ऐसे दोस्त कि मदद लें जिसे आप बहुत ज्यादा भरोसा करते हो नहीं तो कुछ हो न हो आप मसहुर जरुर हो जाओगे.

किसी को प्यार करना गलत नहीं है पर अपने प्यार का इजहार करने में थोड़ी दिक्कत तो आती ही है, आप हमारे दिए गए उपाय को follow करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हो वो भी बिना किसी समस्या के.

आज हमने आपको वो सभी तरीके बताए है जिसकी मदद से आप जिसे प्यार करके तो उन्हें अपनी दिल कि बात बता सको. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो नीचे दिए गए comment box के जरिए अपने सवाल पूछे. धन्यवाद

Scroll to Top