अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करे? Updated 2021

जब हम अपना मोबाइल नंबर भूल जाते है तो क्या करते है? अगर आपसे किसी ने आपका नंबर पूछा तो आप क्या करते हो? क्या आपको आपका नंबर याद है? इन सभी सवालों के जवाब है “मुझे मेरा नंबर याद नहीं“। इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं, अगर आपने अपना नया-नया नंबर लिया हुआ है तो आपको अपना नंबर याद करने में दिक्कत आती होगी।

आज हम कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिसके जरिए आप अपने खुद का मोबाइल नंबर पता कर सकते हो।

आज के हमारे आर्टिकल का टाइटल देख कर ही आप समझ गए होंगे कि आज हम वो तरीका बताने वाले है जिसके जरिए आप अपने खुद का sim नंबर पता कर सकते हो। अब आप सोचते होंगे कि मुझे ऐसा करने कि क्या जरुरत मुझे तो मेरा मोबाइल नंबर याद है। तो ये आर्टिकल आपके लिए नहीं है। ये आर्टिकल उनके लिए है जिन्हें अपना मोबाइल नंबर याद नहीं और जो अपना मोबाइल नंबर पता करना चाहते है।

हर मोबाइल network company कुछ USSD कोड देती है जिसे आप अपने मोबाइल में dial करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हो। अब आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि हमें USSD कोड कि क्या जरुरत हम तो अपने मम्मी-पापा के मोबाइल में call करके अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है।

बहुत ही अच्छा सवाल है लेकिन क्या हो अगर आपके मोबाइल में पर्याप्त बैलेंस न हो call करने के लिए, तब आप क्या करोगे। मान लेते है कि आपके पास call करने के लिए पर्याप्त बैलेंस है पर आपके आस पास कोई आपका सगा सम्बन्धी न हो तो क्या करोगे। क्या आप किसी अनजान व्यक्ति को कहोगे ” भाई क्या मैं आपके मोबाइल में मिस call करके अपना मोबाइल नंबर देख सकता हूँ, मुझे मेरा नंबर याद नहीं।”

तो आइए जानते है कैसे आप अपने मोबाइल के जरिए खुद का sim नंबर पता करे (Khud ka mobile number kaise malum kare) ताकि अगर आपको अपना sim नंबर याद नहीं तो आप खुद से अपना sim नंबर पता कर सको।

अपना खुद का Airtel, Aircel, BSNL, Jio, Idea, Vodafone,Reliance का मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

अलग अलग मोबाइल sim का नंबर पता करने का तरीका अलग-अलग है इसलिए सभी के USSD कोड भी अलग-अलग है। नीचे हमने भारत में इस्तेमाल कि जाने वाली सभी मोबाइल network कंपनी के USSD कोड दिए है जिसे dial करके आप अपने खुद का मोबाइल नंबर पता कर सकते हो (Sim ka number kaise nikale)।

इस आर्टिकल को लिखने के लिए मैंने खूब research कि है और आखिर में ये पाया है कि internet पे जो जानकारी उपलब्ध है “खुद का मोबाइल नंबर पता करने के बारे वो सिर्फ आपको उलझाने का काम करती है।

Jio नंबर जानने का कोड1299 पे call करे
Airtel नंबर जानने का कोड*121*9#
Aircel नंबर जानने का कोड*133# या *234*4#
BSNL नंबर जानने का कोड*222#
Idea नंबर जानने का कोड*131*1#
Vodafone नंबर जानने का कोड*111#
Reliance नंबर जानने का कोड*1#

अगर आप jio का sim इस्तेमाल करते हो तो आपको अपने jio नंबर से 1299 dial करना होगा या फिर My Jio app के जरिए अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हो। अगर आपने अपने मोबाइल में My Jio app install किया हुआ है तो app open करते ही आपको आपके Jio का मोबाइल नंबर मिल जायेगा।

अपना मोबाइल नंबर जानने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को अपने sim contact में save कर लीजिए ताकि आपको मोबाइल नंबर check करने के लिए कोड को याद रखने कि भी जरुरत न पड़े।

Interesting fact: जब मुझसे कोई मेरा मोबाइल नंबर पूछता है तो मैं उनसे कहता हूँ – आप अपना मोबाइल नंबर दीजिए मैं miss call कर देता हूँ। और अगर सामने वाले को अपना मोबाइल नंबर याद नहीं तो मैंने अपना मोबाइल नंबर sim से save करके रखा हुआ है 🙂 कहने का मतलब ये है कि मुझे भी मेरा मोबाइल नंबर याद नहीं 🙂

तो दोस्तों कमेंट के जरिए ये जरुर बताए कि आज हमने जो जानकारी दी है खुद के मोबाइल नंबर पता करने कि वो आपके लिए मददगार साबित हुई या नहीं। अगर हमने जो कोड दिया है वो work नहीं करता तो इसकी जानकारी हमें कमेंट के माध्यम से दें ताकि हम अपने इस आर्टिकल को update कर सके। धन्यवाद

ये भी जाने-

1 thought on “अपना खुद का मोबाइल नंबर कैसे पता करे? Updated 2021”

  1. Buhot accha kam kar rhe ho bhai je
    Kuch nya dekhne ho to
    में गांव से हू। हमारे घर सिर्फ खेती है। आप जानते हो । किसानों की हालत क्या है।
    इसी बजह से हम सिटी में पढ़ नहीं सके। लेकिन आप लोगो को देखकर कुछ सीखने को मिल जाता है। Aub हम घर पर ही रह कर सब कुछ सीख सकते है। आप लोगो से। जिससे हम अपने गाब् बालों को सिखा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top