आज कल YOUtube पर विडिओ देखना एक बहुत ही आम और सामान्य काम बन चुका है। हमारा कहना का मतलब है कि आज कल तक़रीबन हर कोई ही YOUtube पर वीडियो देखना पसंद करता है। लेकिन जब YouTUBE पर वीडियो slow चले या अच्छे से न चले तो हमे बहुत ज्यादा irritation होती है।
जब हम वीडियो को खोलकर देखने का मन बना लेते हैं और तब अगर वीडियो slow चले तो सारा मजा ही बिलकुल किरकिरा हो जाता है और हम ऐसे बिलकुल भी नहीं चाहते कि आप लोगों को किसी भी परेशानी का कभी भी सामना करना पड़े।
इसलिए आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसे tricks लेकर आए है जिसको पढ़ने के बाद और सीखने के बाद आप लोग अपने YouTUBE वीडियो की speed को fast करने मे जरुर सफल हो जाएंगे (youtube ka speed kaise badhaye) और अपने मनपसंद videos को मजे के साथ full enjoy कर पायेंगे।
YouTUBE की speed बढ़ाने के तरीके
1. YouTUBE में Buffering की समस्या को कैसे दूर करें?
YouTUBE एक अधबुध साधन है जिससे कई तरह के वीडियो द्वारा मौजूद रहते हैं। ये सबसे अच्छा तरीका है videos को निरंतर रूप में देखने का बिना उसे download किये। इसमें न सिर्फ आप अपने पसंदीदा videos देख सकते है बल्कि अपनी पसंद के videos upload भी कर सकते हैं।
इसका मजा आप तब ही ले सकते है जब आपके पास एक योग्य internet connection हो। न सिर्फ आप तेज internet connection इसकी मूल जरुरत है बल्कि video भी बिना किसी रुकावट या buffering के बिना चलाना चाहिये। आइये जाने आप YouTUBE के speed कैसे बढ़ाये, ताकि videos देखना और भी मजेदार हो जाए।
2. कौन से तरीके YouTUBE के speed पर असर डालते हैं?
सर्वश्रेष्ठ तरीका है आपके internet का speed। आज के दौर में internet कोई भी काम मिनटों में करने के लिए सबसे आसान तरीका है। You Tube ki buffering ki speed aapke internet ki speed par nirbhar karti hain YouTUBE की buffering की speed आपके internet की speed पर निर्भर करती है। अगर आपका computer पुराना hardware पर चलता है तो इससे आपके videos load या buffering होने में अधिक समय लगता है। इसे ठीक करने के लिए नीचे दिये उपायों को अपनाए।
Internet की speed 20% तक बढ़ने से YouTUBE की speed भी बढ़ जाएगी। अगर आपके computer या laptop में windows software है तो आप बहुत आसानी से अपने internet की speed को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप अपने computer के start बटन पर click करें, menu में से run चुने और उसमे ‘ gpedit।msc ‘ type करें। फिर local computer policy चुन कर limit reservable bandwidth तक पहुंचे। इस पर double click करें और bandwidth limit को 0 कर दें।
3. CDN networks द्वारा इस्तेमाल हो रहे IP address को block करें
Content Delivery Networks एक ऐसा system है जिसके द्वारा कई networks मिल कर भुगौलिक स्थान के आधार पर internet के पन्ने बनाते हैं। जब आप YouTUBE पर video देखते है तो उसे उस server से चलाया जाता है। जहाँ पर वो उससे पहले देखा या जमा किया गया था और ने की YouTUBE के server से। अलग-अलग server द्वारा video देखने से YouTUBE की buffering speed पर असर हो सकता है। इसलिए आप CND networks द्वारा इस्तेमाल हो रहे है विभिन्न IP addresses को block कर सकते हैं।
4. YouTUBE DNS का इस्तेमाल करें
आप YouTUBE की buffering की speed को बढ़ा सकते है अगर आप अलग DNS connection से internet का इस्तेमाल करे। इसके लिए आप अपने computer के control panel के नेटवर्क connection को चुने। इसमें properties के botton में जाकर internet protocol को चुने। Open DNS addresses में नए DNS server के नंबर दें।
5. SpeedBit Video Accelerator का इस्तेमाल करें
SpeedBit Video Accelerator सबसे अच्छा software है YouTUBE की buffering की speed बढ़ाने के लिए।
ये न सिर्फ YouTUBE बल्कि अन्य 165 video जैसे Yahoo video, Facebook, AOL video आदि के लिए बहुत अच्छे से काम करते है। आपको केवल ये software install करना पड़ेगा। इसका free version सभी साधारण videos को चला सकता है पर HD videos के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे।
6. Cache Data को साफ करें
आपको अपने सारे पुराने cached या browser डाटा जैसे history, password आदि नियमित रूप से हटाते रहे जिससे की आपके internet की speed पर असर न हो। ऐसे कई software भी उपलब्ध है जो आपके अनचाहे browser data को हटाते रहते हैं। आप Ccleaner software का इस्तेमाल कर सकते है इस काम के लिए।
ये भी जाने-
- Online Movie कहां पे देखे? Top 5 Online Movie Website List
- मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट तरीके हिंदी में
- मुफ्त में फ़िल्में डाउनलोड करने के 5 वेबसाइट