लड़कियों को इम्प्रेस कैसे करें? लड़की को Impress करने के 15+ उपाय

लड़कियाँ क्या सोचती हैं और क्या महसूस करती ये तो किसी को नहीं पता क्यों कि हर लड़की की भावना और सोच अलग-अलग होती है. मगर आप आपने आपको लड़कियों के प्रति रुझान लाने के लिए खुद में परिवर्तन ला सकते है जिससे लड़कियाँ आपकी तरफ आकर्षित होंगी जिसकी वजह से वो आप पे इम्प्रेस भी हो सकती हैं. आज हम ABC पे कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहें हैं जिसे आज़माकर कर किसी भी लड़की को इम्प्रेस कर सकते हैं.

क्या आप हमेशा ये देखकर आश्चर्य होते हैं कि लड़के खूबसूरत लड़कियों को कैसे इम्प्रेस करते है? क्या आपको ये पता नहीं है कि लड़कियों के साथ कैसे बात की जाए? अगर आपका जवाब ‘हाँ’ है तो आपको लड़कियों के बारे में और ज्यादा जानने की जरूरत है.

आपकी जिंदगी बिलकुल बदल जाएगी जब आपको ये पता हो जाएगा कि कौन सी लड़कियों को चालू और कौन सी बंद करती है. आप ये सिख सकते हैं अपनी खुद की ग़लतियों से या फिर दूसरों की सफलता से. बेशक दूसरा तरीका पहले से आसान है और मैं इस लेख में मेरा अनुभव आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं.

जब आपको ये पता हो जाएगा कि लड़कियों को आकर्षित कैसे करना है तब लड़की आपके हाथ से बहार नहीं होगी. हर लड़का अपने सपनों की राजकुमारी को पटाना चाहता है, पर दुख की बात ये है कि लड़के ये नहीं जानते कि लड़की को कैसे पटाया जाता है?

काफी लोग आपको सुझाव देंगे कि लड़की को पटाने के लिए उनको हँसाओ, उसकी खूबसूरती की तारीफ करो, उसके सामने हमेशा fresh रहो. ये सारी बातें जरूरी है पर काफी नहीं. तो आइए जानते है.

किसी भी लड़की को Impress कैसे करें? How to impress a girl in Hindi

1. Look पे ध्यान दें

अपने Look पे ध्यान दे – वो कहते हैं न First impression Is Last impression, और रही बात लड़कियों को इम्प्रेस करने की तो आपको अपने impression को निखारना होगा. लड़कियाँ न सिर्फ आपके शरीर को देखती हैं लेकिन आपके outlook को भी ज्यादा महत्व देती हैं.

2. हमेसा tip-top रहे

मेसा tip-top रहें, साफ़ सुथरे कपड़े पहने. साफ़ कपड़े आपके साफ़ चरित्र को दर्शाता है. और कपड़े ही तो हमारी अस्तित्व की पहचान है. ज्यादा भड़कीले कपड़े भी आपके रिश्ते को बनाने की बजाय बिगाड़ सकता है, क्योंकि भड़कीले कपड़े हमे असभ्य की तरह दर्शाती है.

साफ सुथरे कपड़े तो पहन लिए लेकिन इतना काफी नहीं. कपड़ों में proper iron होनी जरूरी है. ये तो common sense की बात है अगर आप कपड़े पहनते है तो उसे iron करना जरूरी है, अगर नहीं करेंगे तो आप जोकर कहलायेंगे जिसे कपड़े पहनना नहीं आता. अगर आप fresh नहीं लगते तो जितना भी साफ और नए कपड़े पहन लो आप dull ही लगोगे. इसलिए रोज़ाना नहाना भी ज़रुरी है.

ये भी जाने- लड़की को Impress करने वाला 50+ best question in hindi

3. Perfume लगाये

अच्छे से perfume का इस्तेमाल करें. ऐसी कोई भी perfume का इस्तेमाल न करें जिसका smell तीखा हो. ये आपने आस पास के लोगों को आपसे दूर भगा सकती है. और लड़कियाँ तो आपके करीब आएँगी ही नहीं. इसलिए हमेशा ऐसी perfume इस्तेमाल करें जिसका smell light हो.

4. Footwear भी अच्छा होना चाहिए

अपने footwear का भी रखें ख्याल. जी हाँ लड़कियाँ लड़कों के कपड़ों के साथ-साथ उनके footwear पे भी ध्यान देती हैं. तो जो भी footwear आप पहने उसे properly साफ कर लें या फिर हो सके तो polish कर लें.

5. Outlook पर ध्यान दें

Outlook में आपका hairstyle भी सामिल है. आज कल लम्बे बाल रखने का चलन चला हुआ है. मान लो आपने लम्बे बाल बिखरे हुये है और किसी लड़की से आप बात कर रहे हो, तो क्या उस लड़की को आरामदायक महसूस होगा. कुछ चीजें लड़कियों के लिए ही होती है, अगर आप लड़कियों की तरह लम्बे बाल रखते हो तो आप लड़के नहीं लड़की हो, तो अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हो तो सलीके से लड़कों की तरह पास आयें.

Dress color combination भी सही होनी चाहिए. आप ने जो shirt पहना है वो आपके pant के साथ match नहीं करती या फिर आपका shirt और pant तो match करता है लेकिन आपका footwear match नहीं करता. इन्द्रधनुष की तरह लड़कियों के सामने आपने आपको पेश न करें. आपको लड़की को इम्प्रेस करना है न की उनकी हंसी का पात्र बनना है. सभ्य इन्सान लड़कियों को बेहद पसंद आते है. सभ्य मतलब ये है कि कैसे आप दुसरो के प्रति सम्मान देखते हो या देते है. ये हुनर हर लड़की अपने बॉयफ्रेंड में देखना चाहती है.

6. Helping और good boy बने

लड़कियों को मदद करने वाले लड़के पसंद है. जो लड़का हमेशा दुसरो की मदद करने को तैयार रहता है वो लड़कियों के दिल में अपने लिए पहले से ही जगह बना लेता है. क्योंकि समस्या तो कभी न कभी हर किसी को सहन करनी है होती है, और ऐसी स्तिथि में सबसे पहले तो नाम आपका ही आयेगा क्योंकि आप सभी की मदद करते हो.

धन्यवाद, शुक्रिया, sorry, welcome कहना सीखें क्योंकि ये आपकी image को बढ़ाने के साथ साथ आपके अस्तित्व को चमकाती है. लोगों की इज़्ज़त करने वाले लड़के लड़कियों को बेहद पसंद आते है, जो लड़के सम्मान देना जानते है वो हमेशा दूसरों की नजर में impressive रहते हैं.

7. सोचें फिर बोले

कुछ लड़के होते है जो बिना कुछ सोचे कुछ भी बोल देते हैं, उनको कुछ फर्क नहीं पड़ता की सामने वाले को उनकी बातें अच्छी लगती भी है या नही. ऐसा बिलकुल भी न करे.

लड़कियों को comment सुनना पसंद नहीं. लड़कियाँ जा रही है और लड़के उनके पीठ पीछे comment किए जा रहें है. ऐसे में आप भूल जाओ की आप उस लड़की को इम्प्रेस कर सकते हो. इसलिए लड़कियों को comment न करें. लड़कियों को हँसाने के लिए गंदे जोक न कहें. इससे आप उन्हें इम्प्रेस करने की बजाय दुश्मनी मोल लोगों.

8. लड़कियों की भावनाओं को समझे

लड़कियाँ अपनी एहसास और भावनाओं को लड़कों से ज्यादा महत्व देती हैं. लेकिन वे अपनी एहसास को छिपाकर रखती है. वो जो कुछ बोलती है या जो देखती है उसे ज्यादा उसके दिमाग में क्या चल रहा है ये जानने की कोशिश करो. लगातार उसके संपर्क में रहने से आप उनके दिमाग को पढ़ सकते हो. फिर आपको उसे आकर्षित करने में और पटाने में जरा भी तकलीफ नहीं होगी.

9. लड़कियों के सामने ज्यादा दिखावा मत करो

ज्यादातर लड़के लड़कियों के सामने ये दिखावा करने की कोशिश करते हैं कि “मैं कितना अच्छा हूं, मैं कितना सुंदर हूँ, मैं तुम्हें पसंद करता हूँ ” ऐसा बिलकुल भी मत कीजिए. जो कुछ भी कहना है वो सही समय देखकर साफ-साफ कह दीजिए. लड़कियों को साफ बात करने वाले लड़के बहुत अच्छे लगते हैं.

10. बात करते समय लड़कियों को relax feel कराये

मतलब बात करते समय न आप pressure में रहे न उसे रहने दे. तभी उसके मन की बातें आपको बताने लगेगी. हो सकता है वो खुद ही आपको ‘I Love You’ कह दे. याद रखिये बॉयफ्रेंड बनने से पहले अच्छा दोस्त बनना जरूरी है. दोस्त बनने से पहले उसे बिलकुल भी ये नहीं लगना चाहिए कि आप उसे पसंद करते हैं.

11. लड़कियों को नाटक और रोमांस बहुत अच्छा लगता है

इसलिए लड़कियों को भावुक कीजिए, मतलब होटल में जाना, एक साथ घुमाने जाना, फिल्म देखने जाना, जन्मदिन पर खूबसूरत तोहफ़ा देना. ऐसा करने से लड़कियाँ आपके साथ समय बिताने के लिए हमेशा तैयार रहेगी.

12. लड़कियों को कभी दुखी ना करे

कभी भी लड़कियों को दुखी न करे, जैसा कि हमने पहले बताया है कि लड़कियाँ अपने भावनाओं और एहसास को सबसे ज्यादा महत्व देती हैं.

13. पीठ पीछे बुराई ना करे

कभी भी लड़कियों की बुराई न करे, अपने दोस्तों के सामने भी नहीं क्योंकि कभी न कभी आपकी इस बुरी आदतों के बारे में लड़कियों को ज़रूर पता चल जाएगा. और ऐसे करने से आप लड़की पटाना तो दूर की बात है आपके चरित्र में दाग लग सकता है.

साथ में पढ़ने वाली लड़की को कैसे Impress करें?

आज हम ऐसा विषय आपके साथ share करने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप खुश हो जाओगे. पहले यह बताइए कि आप क्या अपनी classmate लड़की को पसंद करने लगे हैं लेकिन अभी तक आप उससे बात ही नहीं कर पाते हैं? क्या आप उसे रोजाना देखते हैं लेकिन वह आपको एक बार भी नहीं देखती?

आप उसके बारे में सब कुछ जानते हो लेकिन वह आपके नाम के अलावा कुछ भी नहीं जानती? अगर ऐसा situation आप के मामले में भी है तो दोस्तों चिंता न करें आज हम ऐसी situation को कैसे handle करें और लड़की को इंप्रेस करने के टिप्स आपको बताएंगे और यकीन मानिए यह काम करता है. ध्यान से पढ़िए हमारा आज का आर्टिकल class की लड़की को कैसे इंप्रेस करें.

लड़की को इंप्रेस करने के लिए आजकल कड़के न जाने क्या-क्या करते हैं. लेकिन दोस्तों इतना कुछ करने की जरूरत नहीं. आपकी classmate तो छोटे-छोटे तरीकों से इंप्रेस हो जाती है. लड़की बहुत emotional और sensitive होती है और यही बात आपको अच्छे से समझना है. अपनी क्लास की लड़की को पटाने के लिए आपको आसमान से तारे तोड़कर नहीं लाना बस छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना है. कौन सी चीजों का ध्यान रखना है वह हम आपको आज बताएंगे.

1. खुद को नोटिस करवाएं

अगर वह लड़कों से ज्यादा बात नहीं करती और आप से भी बात नहीं हो पा रही तो सबसे पहले लड़की की दोस्त से बात करने की कोशिश करें, लेकिन जबरदस्ती नहीं. अगर उसकी दोस्त आपकी दोस्त बन जाती है तो आप अपनी लड़की के साथ धीरे-धीरे बात शुरू कर सकते हो और उसे भी अपने दोस्त की तरह feel करवाएं.

जब वह comfortable feel करे तब वह आपसे बात करने में comfortable रहेगी. अगर आपको लगता है कि उस लड़की की कोई भी दोस्त आपकी दोस्त नहीं बन पा रही तो घबराइए मत क्योंकि आपके लिए हमारे पास एक और आईडिया है.

आप जब भी कहीं जाते हो तब क्या अपने किसी ग्रुप को देखा है? चाहे कोई भी जगह क्यों न हो एक ग्रुप सबसे ज्यादा attractive होता है. आप भी अपनी classmate को इंप्रेस करने के लिए उसके सामने एक ग्रुप में आ सकते हैं और तब वह जरूर आपके ग्रुप को नोटिस करेगी.

लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपका ध्यान ग्रुप में नहीं अपनी classmate पर होना चाहिए. उस पल आपकी classmate को यह पता चलना चाहिए कि आप उसको ही नोटिस कर रहे हो और फिर जब भी वह आपको नोटिस करें आप भी एक sweet smile pass करें. बस इसी तरह आप उसकी attention gain कर लेंगे और फिर जब आप उसको अपना introduction दोगे तो वह आपसे आसानी से बात भी करेगी.

2. उसे special feel करवाए

जब आप लोग बात करना शुरू कर चुके हो और दोस्त बन चुके हो तो उसे भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी या मूवी या ट्रिप के लिए invite करें और उसे वहां special feel कराएं. उसको special feel करवाने के लिए आप उसके लिए फूल ले जा सकते हैं, लेकिन याद रखें कि पहले बार में ही लाल गुलाब मत दीजिए वरना सारा काम उल्टा हो जाएगा. Always Make sure कि वह आपके साथ comfortable feel करें.

3. उसे smile दीजिए

मुस्कान ऐसी चीज है जो आपका आधा काम कर देती है. जब भी वह आपको देखे या हेलो कहे तो smile के साथ उसे जवाब दें. लेकिन दोस्तों अगर आपकी smile झूठी हुई तो वह सामने वाले को bad effect देगा. अगर smile original हुई तो उसके दिल को जरूर touch करेगी.

आप जब भी उसे बात करें तब भी smile करें, चाहे आप फोन पर भी बात कर रहे हो. हमें पता है कि आपको यह अजीब लगेगा कि जब वह आपको देख नहीं सकती फिर क्यों smile करें? लेकिन जब हम smile करके किसी से फोन पर बात करते हैं तो हमारी smile tone को वह पहचान लेते हैं वह समझ जाते हैं कि आप उनसे smile करते हुए बात कर रहे हैं इसलिए हमेशा smile करते रहिए.

4. उसे समय दे

कभी भी आपको वह क्लास में अकेली दिखे तो उससे आप बात करने की कोशिश करें. किसी भी विषय के ऊपर या किसी दोस्त को लेकर बात करना शुरू करें. उसे यह महसूस कराएं कि आप उसके अच्छे दोस्त में से एक हैं. उसे अपनी बातों से खुश रखे और उसे special feel करवाएं. दोस्तों किसी के भी लिए सबसे ज्यादा जरूरी आपका साथ, आपका समय होता है और उससे बेहतर चीज आप कभी भी किसी को भी नहीं दे सकते.

5. उसे तोहफा दें

किसी न किसी बहाने उन्हें गिफ्ट देते रहें ताकि वह गिफ्ट देखकर उन्हें आपकी याद तो आए और वैसे भी दोस्तों गिफ्ट किसको पसंद नहीं होता? हर कोई गिफ्ट को देख कर ही खुश हो जाता है. लेकिन फालतू गिफ्ट देना भी बेकार लगता है. खासकर आप गिफ्ट किसी उत्सव में, बर्थडे पर, पार्टी पर दे सकते हैं. यह आपके अच्छे व्यवहार को बताता है और इससे वह definitely impress हो जाती है.

6. पढ़ाई में मदद करें

अगर लड़की को पढ़ाई में सहायता की जरूरत है तो ऐसा मौका कभी भी न गवाएं. उसकी सहायता करने के लिए हमेशा आगे रहे. एक तो उसे आपकी हेल्प याद आएगी और दूसरा आपको उसके साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा. जैसे वह आपके बारे में और ज्यादा जान पाएगी. इससे आप एक दूसरे के करीब हो जाओगे और क्या पता वह आपको पसंद करने लग जाए.

7. झूठ कभी न बोलें

दोस्तों आप लड़की को इंप्रेस किस लिए करना चाहते हैं ताकि वह आपको पसंद कर सके और रिश्ता आगे बढ़ सके. लेकिन अगर रिश्ते की शुरुआत झूठ से की गई हो तो वह ज्यादा दिन नहीं चलता है. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि सच बोले और सच नहीं बोल सकते तो झूठ भी न बोले. कभी भी झूठ की बुनियाद पर कोई रिश्ता नहीं चलता है इसलिए आप हमेशा लड़की से सच ही कहें या फिर चुप रहे.

4 छोटी- छोटी बातें जो लड़कियों को करती है इम्प्रेस

आज हम एक ऐसे विषय में बात करेंगे जो छोटी है पर प्यार से संबंधित भी है, लड़कों की कुछ एसी छोटी-छोटी बातें जो लड़कियों को इम्प्रेस कर देती है. छोटी- छोटी बातें जो लड़कियों को करती है इम्प्रेस.

अक्सर ऐसा होता है कि लड़के लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए उनके आगे-पीछे चक्कर काटते हैं, उन्हें इम्प्रेस करने के लिए वो हर एक उपाय अपनाते है जो करने में तो डर लगता ही है और कभी-कभार लड़कियां इम्प्रेस होने की बजाय नाराज भी हो जाती है.

पर कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं जो आपके अनजाने में ही किये जाने पर लड़कियां आपसे इम्प्रेस हो जाती हैं, तो अगर कुछ किये बिना कोई लड़की आपसे इम्प्रेस हो जाए तो क्या बात है. तो आइए जाने इन छोटी-छोटी बातों को.

1. आँखों में आँखें डाल कर बात करना

तो ये है सबसे पहली छोटी बात, ये छोटी है जरुर पर इसके परिणाम आश्चर्यजनक होते हैं. अक्सर लड़कियां ये सोचती हैं कि जो लड़के नजर चुरा कर बात करते हैं उनके दिन में चोर होता है. इसलिए बिना डरे, पूरे आत्मविश्वास के साथ, आँखों में आँखें डाल के लड़कियों से बातें करनी चाहिए.

पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके पास जाए और उनसे बात करें. आपको इम्प्रेस करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, लड़कियां खुद-ब-खुद इम्प्रेस हो जाएँगी.

2. चिंता होना

जो लड़के हमेशा, कैसी है? क्या हुआ? तू ठीक है? खाना खाया या नहीं? तबियत कैसी है? दवा खा ली थी? ऐसे सवाल पूछते है, ऐसे लड़के लड़कियों को कम अच्छे लगते हैं. अक्सर लड़कियों को वो लड़के ज्यादा अच्छे लगते हैं जो उन्हें बिना कुछ कहे ही इम्प्रेस कर जाते हैं, जैसे रात को सिर्फ एक छोटा सा message (good night, take care) ऐसे में लड़की समझ जाती है की उन्हें हमारी फिक्र है.

3. Simple dress-up होना

जब आप सोचते हैं कि क्या पहने की वो लड़की इम्प्रेस हो जाए तब आप गलती करते हैं और कोई भी उट-पटांग कपड़े पहन लेते हैं, ऐसे में लड़की इम्प्रेस कैसे होगी? अक्सर लड़कियां simple dress-up वाले लड़कों को ही ज्यादा पसंद करती हैं.

4. मदद करना और खाना बनाना

जब लड़कियां खाना पकाती है तो वो काम होता है, पर जब कोई लड़का खाना पकाता है तो वो एक कला हो जाता है. जब लड़के घर का थोड़ा सा भी काम कर दे तो लड़कियां इम्प्रेस हो जाती हैं, लड़कों जो ज्यादा कुछ करने की जरुरत है नहीं पड़ती. और जब लड़कियां shopping के लिए जाती हैं तब उनके भारी-भारी shopping bag थाम ले, उन्हें संभाल ले, बस लड़कियों के लिए इतना ही काफी होता है.

ये छोटी-छोटी बातें जो आपको पता तो है पर इसके असर से आप अनजान है. इन्हें नजरअंदाज न करें. अक्सर आपने लड़कियों के मुंह से सुना होगा कि मेरा बॉयफ्रेंड ऐसा है, वैसा है, वो मेरी care नहीं करता, पता नहीं वो मुझे प्यार करता है या नहीं.

पर इतना कुछ कहने के बाद भी ये जरुर कहती हैं की “जैसे भी है बड़ा cute है यार “. बस आखिर में यही वो बात है कि उसमे कोई बात होती है जिसे लड़की उनसे इम्प्रेस है, चाहे उनके बॉयफ्रेंड कितना भी बुरा क्यों न हो.

10 thoughts on “लड़कियों को इम्प्रेस कैसे करें? लड़की को Impress करने के 15+ उपाय”

  1. बहुत ही अच्छा लेख लिखा है अपने शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top