अनजान लड़की से दोस्ती (Friendship) कैसे करें? 11 उपाय

दोस्ती करना कोई गलत बात नहीं पर तरीका भी पता होना चाहिए, इस लिए हमारे आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ताकि आपको वो तरीका पता चल जाए जिससे follow करके आप किसी भी अनजान लड़की से बात और दोस्ती कर सको. अगर आपको कोई लड़की पसंद है और उससे आप दोस्ती करना चाहते हो, पर आप उसे जानते नहीं हो, तो समस्या ये आती है कि उससे बात कैसे करें?

किसी भी अनजान लड़की से बात करना वैसे तो बहुत मुश्किल होता है, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो लड़कियों से बहुत ही आसानी से बात कर लेते हैं और कुछ लोग ऐसे होते है जिनको लड़की से बात करने पर ही पसीना छुट जाता है और उनकी body language भी बिगड़ जाती है.

अगर आप भी उन्ही लड़कों में से हो जो लड़कियों से बात करते समय घबरा जाता है, अगर आपकी भी दिल की धड़कने बढती हैं तो अब आप घबराइये मत, मैं आपके लिए इस समस्या का समाधान ले कर आया हूँ. तो चलिए जानते है कि unknown girl से freindship कैसे करें?

अनजान लड़की से दोस्ती करने के 11 उपाय | Anjaan ladki se dosti kaise kare

अब जब बात दिल पर आ ही चुकी है तो एक कोशिश तो बनता ही है. वैसे भी लड़की से बात और दोस्ती करने में जो मजा है वो दूर-दूर से देखने में और फालतू के comment करने में कहा. तो चलो शुरू करते है आज की class जिसका focus होगा – एक अनजान लड़की से बात कैसे करे और दोस्त कैसे बने.

अनजान लड़की से दोस्ती (Friendship) कैसे करें? 11 उपाय

1. पहले उसके बारे में जान लें

किसी अंजान लड़की से दोस्ती करने से पहले अगर आप उसके बारे में कुछ जान ले तो बहुत अच्छा होगा और जानने का मतलब यह नही कि उसी से जा कर उसका biodata पूछने लग जाए, बल्कि आप खुद अपने sources से उसके बारे में जितना पता कर सकते है वो पता करना. लड़की कैसे है attitude वाली है, sweet है, किसी से बात करने में interested है या नही. उसके बारे में ये सब जानना आपका पहला कदम है.

अगर वो किसी से बात नही भी करना चाहती तो आप एक कोसिस जरुर कर सकते है लेकिन यह नही की उसको पागलों की तरह हर समय follow करते रहे, इससे लड़की पर आपका बुरा impression भी पड़ सकता है, जो की सही नहीं है.

2. आप अपना presence feel करवाए

कभी-कभी खुद की तरफ attention दिलवाना जरूरी हो जाता है और ऐसे case में लड़की को बताना बहुत जरूरी होता है. अगर आप उस लड़की को रोजाना देखते हो और खासकर जहाँ से वो जाती है आप वही उसको देखने का इन्तेजार करते हो तो यह चीज लड़की को notice करवाना बहुत जरूरी है.

अगर आप उसे देखते है तो यह उसे show भी होने दे. लेकिन देखने में और घूरने में बहुत अंतर है, इसलिए उसे प्यार से देखना है घुरना नही है इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. एक और चीज का ध्यान रखें, जब आप लड़की को देखने जाते है तो या तो अपने दोस्त को साथ लेकर मत जाए, अगर वो आपके साथ जाते भी है तो उन्हे कोई comment pass मत करने दे, खासकर फालतू comment. ये एक negative impression है और लड़की इससे बहुत uncomfortable feel करती है.

3. घबराये नहीं बात करे

Simple सा फंडा है यार, अगर आप अपने आपको नालायक मानोगे तो कोई और आपको समझदार कैसे समझ सकता है. अगर आप दुनिया जितना चाहते हो तो सिकंदर आपको खुद बनना पड़ेगा. किसी भी लड़की से बात करने से पहले आपको घबराना नहीं है. जिस भी लड़की से आप बात करना चाहते हो उससे बिना झिझक के बात कीजिए. वो लड़की आपको गोली थोड़ी ना मारेगी.

4. बात शुरू करे

अब अगर वो आपको smile भी दे चुकी है तो अब बारी आती है असली चीज की जो है – उससे बात करना. पर बात करने से पहले ध्यान रखें कि वो उसका इलाका ना हो, मतलब उसका परिवार या कोई रिश्तेदार या कोई ऐसी जगह जहां वो रहती हो, अगर वो बात करने से मना करती है तो उस समय ज्यादा force ना करें वरना वो फिर कभी बात नही करेगी.

उससे बात शुरु करते समय खुद को पहले introduce करें (smile के साथ), उसका नाम भी पूछे अगर वो नही बताती तो force ना करे. उसे बताए की आप उसे देखने रोजाना आते है और आप finally उसे बात करने आए है. अगर वो ignore करती है, तो उस समय वापिस आ जाए और अगले दिन फिर कोशिश करें. क्योंकि अच्छी लड़की एक बार में मुश्किल ही किसी से बात करेगी.

5. लड़कियों को डरपोक लड़के पसंद नहीं

लड़कियां ऐसे लड़कों को बिलकुल भी पसंद नहीं करती जो डरपोक है. कहने का मतलब ये है कि ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर आप उस लड़की को पाना चाहते हो, अगर आपके अन्दर उस लड़की को पाने की चाहत है तो आप उस लड़की को पा सकते हो वरना नहीं पा सकते.

6. लड़की को दिखाओ कि आप हो

सबसे पहले उस लड़की को दिखाओ कि आप उसकी तरफ देख रहे हो, चाहे वो अनजान हो. उस लड़की को पता होना चाहिये कि वो लड़का उसकी तरफ देख रहा है. जब ये बात वो लड़की नोटिस कर ले कि आप उसकी तरफ देख रहे हो तब आपको उस लड़की को सिर्फ देखना है, घुरना नहीं है.

7. आत्मविश्वास होना जरुरी है

जब आप लड़की की तरफ देख रहे हो आपको पूरे आत्मविश्वास में रहना है, मस्त रहना है. अगर लड़की भी आपकी तरफ देख रही है, आपसे eye contact बढ़ रहा है तो समझ लो response positive है. लड़की भी आपसे बात करना चाहती है, वो भी आप में interested है.

8. Smile दे

जब आप लड़की की तरफ देख रहे हो और लड़की आपकी तरफ देख रही है तो आपको एक छोटा सा काम ओर करना है ” एक हलकी सी smile दे देनी है “. अगर वो लड़की भी आपको देख कर हलकी सी smile दे तो समझ लो response positive है, वो लड़की आपसे दोस्ती करना चाहती है.

एक हलकी से smile ये बताने के लिए काफी है कि आप भी उस लड़की में interested हो. अगर लड़की भी आपको देख कर smile करती है तो आप देर मत कीजिए, अगर दो-चार बार ऐसा होता है तो लड़की के पास जाकर उससे बात करे. जब वो रोजाना आपके सामने से जाती है और उसके इस चीज का notice भी हो गया है कि आप उसे देखते है तो अब बारी है आगे बढ़ने की. उसे smile pass करें, बस एक simple और sweet smile, कुछ और नही.

एक दिन में वो reply नही करेगी, दो दिन, तीन दिन अब किसी दिन तो करेगी. और जब उसे पता चल गया कि आप खासकर उसके लिए ही उस जगह पर इन्तेजार करते हो फिर तो पक्का करेगी. Be positive.

9. मुश्किल काम नहीं बात करना

लड़कियों से बात करना उतना मुश्किल काम नहीं है जितना आप समझते हो. अगर आपका दिमाग लड़कियों से बात करने से पहले हजारों बार सोचता है कि अगर उसको अच्छा नहीं लगा तो वो क्या करेगी? आपका दिमाग हजारों बात सोचने लगता है.

बस आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए चेहरे पर मुस्कराहट, थोड़ी सी personality और मुंह में थोड़ी सी आवाज होनी चाहिये. सबसे जरूरी है हिम्मत, आपके अन्दर हिम्मत होनी चाहिए. बहुत से लड़कों में हिम्मत तो होती है पर उन्हें ये समझ नहीं आता कि बात करे तो क्या बात करे. आपको स्तिथि के हिसाब से लड़की से बात करनी है. आपको लड़की के पास जाकर बैठ जाना है और उससे बोलना है ” HI “.

हो सकता है कि वो पहली बार आपको कुछ जवाब न दे तब आपको दूसरी बार बोलना है ” HELLO “. तब हो सकता है की वो आपको जवाब दे – कौन हो आप? क्या बात है? आप क्यों पूछ रहे हो? क्या चाहते हो? कुछ भी वो जवाब दे सकती है, पर आपको स्तिथि के हिसाब से उससे बात करनी है, जैसे – आप क्या करते हो? कहा job करते हो?

10. Complement दें

अब जब लड़की मान ही गयी है, बात भी करने लगी है या अगर बात नही भी की है तो एक काम करें, उसे compliment pass करें. लड़कियों को praise बहुत अच्छी लगती है. उसे compliment करते रहे और अपनी दोस्ती को बढ़ाते रहें.

11. Mobile Number मांगे

अगर आपको लगता है लड़की सच में आपसे बात करके खुश है और आपकी बात का अच्छे से reply भी कर रही है. अगर आपकी दोस्ती actually में सही track पर जा रही है तो आप उसे उनका mobile number भी माँग सकते है, लेकिन उसे number देने के लिए force ना करें, अगर वो अभी comfortable नही है तो वो बात वही छोड़ के topic change करें.

कुछ समय लगेगा जरुर पर लड़की अगर थोड़ी भी interested हुई और अगर वो पहले से ही किसी के साथ committed नहीं है तो वो जरुर positive signal देगी और आपके effort का आपको reward जरुर मिलेगा. इन सब tips से आपकी पसंद की लड़की आपसे जरुर पटेगी और फिर आपको किसी से नहीं पूछना पड़ेगा कि लड़की कैसे पटाये या लड़की पाटने के तरीके क्या है, क्यूंकी कोई भी आपको इनसे अच्छे tips दे पाए ये होने के chances बहुत ही कम है.

मुझे पूरा यकीन है कि आप इस काम को बड़े आसानी से कर लेंगे. पर आपको अपनी बुद्धि यहाँ दिखानी है, आप कितने smart हो, आप स्तिथि के हिसाब से लड़की से कैसे बात करते हो. किसी भी लड़की से सीधी ये न बताएं कि मुझे आप पसंद है, क्या अप मुझसे दोस्ती करना चाहोगी? या महा बेवकूफी कभी न करे. क्योंकि ऐसा करने से क्या पता आपको उसके बारे में जानने से आपकी सोच बदल जाए. सबसे पहले उससे थोड़ी दोस्ती करो, उसके बारे में जानो, उसके interest के बारे में जानो.

अब सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आपको कोई लड़की response नहीं दे रही है तो आपको पीछे हट जाना चाहिए. किसी भी लड़की से जबरदस्ती नहीं करनी है. अगर आप किसी भी लड़की से जबरदस्ती करोगे तो आप खुद के लिए और उस लड़की के लिए समस्या खड़ी कर सकते हो. अगर आपको कोई लड़की पसंद नहीं करती है, आप में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है तो आपको उस लड़की से दूर ही रहना है जो आपसे नजर भी नहीं मिलाना चाहती.

10 thoughts on “अनजान लड़की से दोस्ती (Friendship) कैसे करें? 11 उपाय”

  1. Thanks sir tips Dene me.me ajj se thoda nalayak banunga aur Pooja ladki se beshe batt karunga.mujhe thodi na goli mare gi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top