रोमांस कैसे करे? रोमांस करने का तरीका क्या है? 9 तरीके

कहा जाता है कि प्यार को बरकरार रखने के लिए आपस में रोमांस (romance) का होना बहुत ज़रूरी है. बिना रोमांस के कोई भी रिश्ता ज़्यादा देर तक टिकता नहीं है. आपस में भावुक और शारीरिक होना ही काफ़ी नहीं है बल्कि रोमांस का होना बहुत ज़रूरी है.

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आपको रोमांस करने का तरीका नहीं पता है? और आपके मन में ये सवाल है कि romance kaise kare? तो आज हम आपको पूरे detail में बताएँगे कि प्यार कैसे किया जाता है यानि कि रोमांस करने का तरीका क्या है?

हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बेहतर और अद्वितीय तरीके और उपाय बताएँगे, जिसकी मदद से आप अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हो. ध्यान रखे कि रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए रोमांस ही काफ़ी नहीं है बल्कि साथी को space देना भी बहुत ज़रूरी है.

रोमांस करने से पहले आपको माहोल को रोमांटिक बनना होगा, माहोल को रोमांटिक बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप रोमांटिक बातें करों. अगर आपको रोमांटिक बातें करनी नहीं आती तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें- रोमांटिक बातें कैसे करे? पूरी जानकारी

रोमांस करने का तरीका

रोमांस कैसे करे? रोमांस करने का तरीका क्या है? 9 तरीके

आप रोमांस को अपने जीवन में बहुत तरीक़ों से हासिल कर सकते हो बस आपको पता होना चाहिए. नीचे ऐसे ही कुछ उपाय और तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने साथी को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो. इन्हे पढ़े और आजमायें.

1. डेट (Date) पर जाए

कई बार क्या होता है कि आप और आपका साथी व्यस्त जीवन के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हो जिस कारण आप दोनों में प्यार की कमी आनी शुरू हो जाती है. ऐसे में आप किसी date पर जा सकते हो जहाँ पर आप और आपका साथी के अलावा और कोई ना हो.

अगर आप date की सोच रहे है तो अपने साथी के पसंदीदा जगह को चुने, उसके खाने, संगीत आदि पर भी ध्यान दे. इन्ही छोटी-छोटी चीज़ो की वजह से आप दोनो में रोमांस बना रहेगा.

क्या आपको पता है कि देखभाल करने वाले या caring husband कैसे होते हैं. ये आर्टिकल पढ़ें और जाने कि क्या आपका पति caring husband है या नहीं- देखभाल करने वाले पति कैसे होते हैं? 8 संकेत

2. प्रेम पत्र (Love Letter) लिखे

अगर आप अपने रोमांस को कामयाब रखना चाहते है तो आपको कुछ बातें लिखने होंगे जिससे आप प्यार करते है. जब आप अपने घर से बाहर जाए तो आप आईने, बाथरूम, खिड़की या दरवाज़े पर लेटर रख सकते हो. इस लेटर में आप अपने प्यार को जाहिर कर सकते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो.

ध्यान रखे कि लेटर थोड़ा आकर्षक होना चाहिए जो जल्दी नज़र में आजाये. माना कि ये तरीका थोड़ा पुराना है पर 100% रोमांस को कामयाब रखने के लिए बहुत है.

3. तोहफा (Gift) दे

हमेशा से ही gift हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देता है, ऐसे में आप अपने साथी को फूल या चॉकलेट दे कर उसे सर्प्राइज़ दे सकते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो और उसकी कितनी देखभाल करते हो. ऐसे समय के gift हमेशा romantic रहते है क्योंकि इससे ये जाहिर होता है कि आप उसकी कितनी care करते है.

अगर gift देने की बात करे तो आप कुछ भी दे सकते है जो उसको पसंद हो. आपको अपने साथी की पसंद नापसंद का भी पता होना चाहिए तभी आप उसका दिल जीत सकते हो.

अपने प्यार को मजबूत करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि रोमांस कैसे किया जीता है, अगर नहीं पता तो हमने खास ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा है, इसे जरुर पढ़ें- पति पत्नी Romance कैसे करे?

4. चैटिंग (Chatting) करे

माना की आजकल की life बहुत fast है और दिन कब निकल जाता है पता भी नहीं लगता. ऐसे में अपने साथी के साथ समय बिताना बहुत मुश्किल हो जाता है पर नामुमकिन नहीं है.

आप chatting के जरिए भी अपने रोमांस को कामयाब रख सकते हो.

आप अपने काम के साथ साथ में अपने partner को text करके ये जाहिर करवा सकते हो कि आप उसे कितना याद कर रहे हो. यही छोटी-छोटी बातें रोमांस को बरकरार रखती है.

5. बीच बीच में फ्लर्ट (Flirt) करे

रोमांस करना हर किसी के बस की बात नहीं है और ना ही आप रोमांस हर समय कर सकते हो. रोमांस का भी अपना समय होता है पर आपको क्या पता कि वो समय कब होता है. तो ऐसे में आपको अपने साथी के बातों के बीच-बीच में flirting करना चाहिए.

माना जाता है कि flirting से रोमांस को जगाया जा सकता है. आप flirting कही भी कर सकते है जैसे कि – बाजार में, घर पर, रसोई मे, बेडरूम में.

6. ज़रूरतों को समझे

रोमांस का ये मतलब नहीं है कि हर समय पर romantic होना. रोमांस जगाने का ओर भी बहुत तरीके है और उन तरीक़ों में से एक है ज़रूरतों को समझे.

ज़रूरतों से हमारा मतलब है कि अपने साथी को समझना. उसे क्या ज़रूरत है क्या नही, क्या चीज़ पसंद है क्या नही.

अगर आपको अपने साथी के बोलने से पहले ही पता लग जाए कि उसके मन में क्या है तो आप अपने साथी की देखभाल करते है और जहाँ देखभाल होती है वहां रोमांस होता ही होता है.

घर वाले शादी के लिए कह रहे है, पर आपको शादी नहीं करनी. ऐसे में शादी न करनी कि वजह यही हो सकती है कि अभी शादी करनी कि उम्र नहीं, पर क्या आपको पता है कि शादी करने कि सही उम्र क्या है, इस आर्टिकल को पढ़ें और सही उम्र में शादी कर लें नहीं तो आगे बहुत पछताना पड़ेगा- शादी करने कि सही उम्र क्या है? किस उम्र में शादी करनी चाहिए?

अलग तरीके से रोमांस

अलग तरीके से हमारा मतलब है की थोड़ा रचनात्मक विचार. नीचे बहुत उपाय और तरीके बताए गये है, इन्हे पढ़े और आजमायें. हमे उम्मीद है कि आपको ये उपाय बहुत काम आएँगे.

1. किसी अच्छी जगह पर I Love You कह दे

वैसे तो ये तरीका हर कोई अपनाता नहीं है पर आप कुछ अलग करने के लिए ये कर सकते हो. आप किसी भीड़-भाड़ वाले जगह पर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हो वो भी खुल कर. इससे क्या होगा कि आपके साथी को अंदर से महसूस होगा कि आप उससे कितना प्यार करते हो. ऐसे में आप दोनो में रोमांस हमेशा रहेगा.

2. फोटो देखे

हम आपको फोटो देखने के लिए इसलिए कह रहे है क्योंकि पुराने फोटो देखकर आपके पुराने दीनो की यादें ताज़ा हो जाएँगी. ऐसे में आप उन पलों को याद करोएगे जब आपने वो फोटो खींची थी. इससे होगा तो कुछ नहीं पर रोमांस का माहौल बन जाएगा. तो आपको एक बार ऐसा ज़रूर करना चाहिए.

क्या आपको पता है कि गर्लफ्रेंड के भी प्रकार होते है? अगर नहीं पता तो ये आर्टिकल जरुर पढ़ें ताकि आपको प्ता चल सके कि आपकी गर्लफ्रेंड किस type कि है- गर्लफ्रेंड कितनी तरह कि होती है? Types of girlfriend in Hindi

3. Physical Attention रखे

अगर आप अपने साथी के साथ टची में रहोगे तो आप रोमांटिक महसूस करोगे और मूड में भी रहोगे. आप अपने साथी को किस करके, गले लगा के, छूकर महसूस करा सकते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो. जब आप ऑफ़िस जाओ और ऑफ़िस से घर आओ तो गले मिले या किस करे. बाजार में साथ-साथ जाए तो हाथ पकड़ कर जाए.

4. बेडरूम में रोमांटिक रहे

हर किसी के लिए रोमांस बेडरूम में ही होता है तो ऐसे में आपको पहले अपना बेडरूम साफ रखने की ज़रूरत है. अगर आप अपने बेडरूम में कुछ उत्साह चाहते है तो बेडरूम को आपको सजाना होगा मतलब रोमांटिक माहौल में बनाना होगा जैसे कि- फूल लगाना, स्वीट पर्फ्यूम, बैलून या लाइट्स etc etc. आपको ऐसा कुछ करना होगा अगर बेडरूम में भी रोमांस चाहते हो तो.

सवाल जवाब

रोमांस और शारीरिक संबंध क्या एक ही चीज है?
नहीं ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं.

क्या रोमांस करने से बच्चा पैदा होता है?
नहीं रोमांस करने से लड़की pregnant नहीं होता या बच्चा नहीं होता. बच्चा होने के लिए शारीरिक संबंध होना जरुरी है, बिना शारीरिक संबंध के बच्चा नहीं हो सकता. रोमांस प्यार करने का एक तरीका है, जिस्सके कारण दो लोगों में आपसी प्रेम बना रहता है.

रोमांस करने का सही समय क्या है?
रोमांस करने का कोई सही समय नहीं है, आप कभी भी अपने साथी के साथ रोमांस कर सकते हो पर ध्यान रहे कि साथी का mood अच्छा हो, नहीं तो ऐसे में अगर आप रोमांस करोगे तो आपके साथी का mood और भी ज्यादा ख़राब हो जायेगा.

क्या सभी के सामने रोमांस करना सही है?
हम सभ्य समाज में रहते है और कुछ चीजों को परदे के पीछे करने में ही भलाई होती है, नहीं तो लोग बातें बनाने लगेंगे. इसलिए अगर आपको सभी के सामने रोमांस करना है तो अपने साथी से simple प्यार भरी बातें कह सकते हो और कुछ नहीं.

क्या शारीरिक संबंध से पहले रोमांस करना चाहिए?
जी बिलकुल, अगर आप ऐसा करते हो तो ये सोने पे सुहागा होगा. आपका साथी को इससे खुशी भी मिलेगी और वो आपका बखूबी साथ भी देगी.

तो आज आपने जाना कि रोमांस कैसे करे? (Romance kaise kare) और रोमांस करने का तरीका क्या है? अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें जरुर बताएं. और अगर हमारा ये आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे अपनी निजी जिंदगी में जरुर आजमाए और अपने जीवन में रोमांस का भरपूर आनद लें. धन्यवाद

Scroll to Top