Threading Karne की सामग्री –
- धागा (Thread)
- टेलकम पाउडर
- cold cream
- बर्फ (ice)
Threading करने की विधि-
Threading हाथ, पैर और eyebrow में किया जाता है. इसका अर्थ होता है अनचाहे बालों बालों को निकालना, इसे करते समय एक बात का ध्यान होना चाहिए कि बालों को विपरीत दिशा में निकाला जाए. Threading करने से पहले टेलकम पाउडर लगाइए. उसके बाद जिसका threading हो रहा है उसे हम उनके आँखों के नीचे या ऊपर tight पकड़ने को कहेंगे. अगर tight नहीं हुआ तो भौवे के कटने का डर रहेगा.
अब हम धागे को सबसे पहले मुंह में लेकर दाँत से पकड़ेंगे और अपने बाएँ हाथ हो पांच बार घुमाएंगे. घुमाने के बाद बाएँ हाथ हो धागे के भीतर तीनो उंगलियाँ डालकर आँखों के भौए के नीचे रखकर दाँतों से बारीकी से खिचेंगे, बाल हमेशा विपरीत दिशा में हो, उसके बाद उसे हम अच्छा सा आकर दे सकेंगे. यदि eyebrow करने के बाद दाने निकल आए तो बर्फ से मालिश कर देना चाहिए.
सावधानियां –
- Eyebrow जिस shape में है उसी shape में ही threading करना चाहिए.
- अगर eyebrow अधिक कड़ा हो तो पहले उसमें cold cream से मालिश करना चाहिए. तब उसमें टेलकम पाउडर लगाकर threading करना चाहिए.
- Eyebrow करने से अगर दाने निकल आए तो उसमें बर्फ से मालिश कर देना चाहिए.
Threading का फायदा –
इसे करने से eyebrow सुन्दर लगता है. जिसके कारण पूरे चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.
Beauty salons tips