मोबाइल के जरिये SBI Account Balance कैसे Check करते है?

अपने SBI बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने का पुराना तरीका है कि आप अपने बैंक में जाओ या फिर किसी नजदीकी ATM में जा कर अपने अकाउंट का बैलेंस पता करे। लेकिन वक़्त के साथ-साथ ये बदल गया है और अब अब घर बैठे ही आप अपने मोबाइल के जरिए ही अपना बैंक अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हो और ये जान सकते हो कि आपके अकाउंट में कितना पैसा है।

आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल के जरिए अपने state bank of India (SBI) का बैलेंस चेक कर सकते हो (SBI Balance kaise check kare)।

वक़्त के साथ सभी को बदलना होता है। एक जमाना था कि जब हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता करने के लिए बैंक जाया करते थे और लंबी लाइन के खड़े होकर इन्तेजार करते थे कि हमारा नंबर आएगा और हमें अपना बैंक बैलेंस पता चलेगा। लेकिन अब वो जमाना चला गया अब आप बैंक के बदले ATM में जा कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।

लेकिन इतना ही नहीं SBI बैंक ने अपने ग्राहकों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक बैलेंस पता करने के तरीके को इतना आसान बना दिया है कि आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिए कभी भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।

अगर आप अब भी अपने बैंक का बैलेंस check करने के लिए अपने बैंक या फिर ATM के चक्कर लगा रहे हो तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योंकि आज आप जानोगे कि आप अपने मोबाइल से SBI बैलेंस कैसे पता कर सकते हो? How to check SBI Acc. Balance) तो चलिए जानते है।

SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कैसे करे मोबाइल से

अपने मोबाइल के जरिए SBI बैलेंस पता करने का दो तरीका है। वो है –

  • SMS भेज के बैलेंस पता करना।
  • Miss call करके बैलेंस पता करना।

इन दोनों तरीकों के बारे में आज हम बात करेंगे। लेकिन इन दोनों तरीकों को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर को register करना होता है। अब आप सोचते होंगे कि मेरा नंबर तो पहले से ही मेरे बैंक अकाउंट के साथ link  है तो अब दोबारा register करने कि क्या जरुरत?

तो दोस्तों ऐसा इसलिए है क्योंकि SBI आपको जो सुविधा दे रहा है sms और miss call के जरिए अपना बैलेंस चेक करने का उस सुविधा का नाम है SBI Missed Call Banking और इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना नंबर SBI Missed Call Banking के लिए register करना पड़ेगा तब जाकर ही आप अपने मोबाइल से sms या miss call के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो।

तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते है कि अपने मोबाइल नंबर को SBI Missed Call Banking के लिए कैसे register करे ताकि हम अपने मोबाइल के जरिए miss call करके या फिर sms के जरिए अपना बैंक बैलेंस check कर सके।

SBI Missed Call Banking के लिए अपना मोबाइल नंबर कैसे register करे?

आपका मोबाइल नंबर पहले से ही आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होगा, और इसकी जानकारी आपको तो होगी ही। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल के जरिए sms या miss call के जरिए अपना SBI बैलेंस पता करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर SBI Missed Call Banking के लिए register करना होगा।

अपना मोबाइल नंबर register करने के लिए बस आपको एक SMS करना होगा। Sms में आपको REG Account Number लिखना है और इसे 09223488888 भेज देना है। Account number कि जगह आपने बैंक का अकाउंट नंबर डाले।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि मेरे SBI बैंक अकाउंट का नंबर है 123456789 तो अगर मुझे अपने नंबर को register करना है तो मैं sms में लिखूंगा REG 123456789 और इस sms को मैं 09223488888 नंबर पे भेज दूंगा।

ध्यान रहे कि register करने के लिए आप अपने उसी नंबर से sms भेज सकते है जो आपके SBI बैंक अकाउंट से link है।

Sms भेजने के 10-15 मिनट के अन्दर ही आपका मोबाइल नंबर register हो जायेगा और अब आप sms के जरिए या फिर miss call के जरिए अपना SBI बैलेंस check कर सकते हो। आइये जानते है कैसे?

SMS भेज के अपना SBI अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?

SMS भेजने के लिए आपको अपना register मोबाइल नंबर के जरिए ही sms भेजना है। SMS में बस आपको BAL लिख के 09223766666 पर भेज देना है। SMS भेजने के कुछ देर बाद ही आपके मोबाइल के एक sms आएगा जिसमे आपके बैंक अकाउंट बैलेंस detail कि जानकारी होगी।

बस इतना ही नहीं आप अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर अपने SBI बैंक का mini statement भी देख सकते हो। Mini statement का मतलब है कि आपने अपने SBI बैंक से कितने पैसे निकले है और कितने पैसे जमा किये है। Mini statement में आपको अपने बैंक के 3-5 transaction कि जानकारी मिल जाएगी।

अपने बैंक का mini statement जानने के लिए बस आपको SMS में MSTMT लिख के 09223866666 नंबर पे भेज देना है।

Miss call के जरिए अपने SBI बैंक का बैलेंस कैसे check करे?

आप 09223766666 नंबर पे miss call करके अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है। जब आप इस नंबर पे call करोगे तो कुछ second के बाद call अपने आप कट जाता है और कुछ देर बाद आपको SMS के जरिए आपके बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में जानकारी दी जाती है।

ठीक इसी तरह अगर आप 09223866666 नंबर पे miss call करते हो तो आपको sms के जरिए आपके SBI बैंक अकाउंट का mini statement मिलता है।

Summary

SBI बैंक बैलेंस check करने का नंबर – 09223766666

SBI mini statement check करने का नंबर – 09223866666

तो दोस्तों आज आपने जाना कि कैसे अपने मोबाइल से SBI बैलेंस का पता लगाये जाता है। अगर आपको हमारी जानकारी से लाभ मिल है या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो कमेंट करना न भूले। धन्यवाद

ये भी जाने-

Scroll to Top