Computer ka password kaise badale? How to change computer password? अगर कंप्यूटर या लैपटॉप आप इस्तेमाल करते हो और अगर आपको लगता है कि हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड कुछ लोगों को पता चल गया है तो आप जरुर चाहोगे कि आपके कंप्यूटर के सभी डाटा/फाइल सुरक्षित रहे। इसलिए आपको अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड बदल देना चाहिए।
आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि कैसे आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप का पासवर्ड बदल सकते हो। तो आइये जानते है।
How to change computer/laptop password in Hindi
स्टेप – 1
सबसे पहले Start menu पर क्लिक करें और control panel पे जाये।
स्टेप- 2
User Accounts पर क्लिक करें।
स्टेप – 3
Change your password पर क्लिक करे।
स्टेप – 4
यहाँ आपको अपने computer/laptop का current पासवर्ड डालना है फिर आप जो पासवर्ड रखना चाहते हो उसे डाल कर Change Password पर क्लिक करे। बस इतना करते ही आपके कंप्यूटर का पासवर्ड बदल जाएगा।
ये भी जाने-