अगर आप Hindi में blog बनाने जा रहे है तो आपके मन में भी ये सवाल जरुर आता होगा कि Hindi या Hinglish किस language में blog start करें? आज हम इसी topic में आपको बताने जा रहे है कि Hindi और Hinglish में blog बनाने पर क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं.
अगर आप blog बनाना चाहते हैं और आपकी English कमजोर है तो आप ये जरुर सोचते होंगे कि Hindi में blog बना लेते हैं, लेकिन जब आप blog बना लेते हो तो आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि ” blog तो बन गया अब article लिखने के लिए Hindi language use किया जाये या Hinglish “..
- Blog के लिए best theme कहा से download करें?
आपके मन में जो confusion है उसे आज हम दूर करने वाले है और अंत में आप समझ जाओगे कि Hindi और Hinglish language में से आपको किस language को select करना है.
Hindi में blog बनाने का मतलब क्या है?
Hindi language की अगर बात की जाए तो जिस blog के content को Hindi language में लिखा जाता है उसे Hindi blog कहते है. मतलब की क , ख , ग , घ जैसे Hindi alphabets का इस्तेमाल करते हुए अपने blog का article लिखना.
Example – मेरा नाम रवि है और मैं हिंदी में टाइपिंग कर रहा हूँ.
अगर आप Hindi language में अपना blog post लिखना चाहते हो तो आपको बहुत से ऐसे tool मिलेंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से Hindi में typing कर सकते हो..
Hinglish में blog बनाने का मतलब क्या है?
अगर आप अपने blog में English alphabets का इस्तेमाल करते हुए Hindi लिखते हो तो आपका blog Hinglish होगा. जैसे कि आप जानते हो की Hindi और English word को मिलाने से Hinglish होता है वैसे ही अगर आप कोई Hindi sentence English alphabets में लिखते हो तो उस sentence को Hinglish कहा जाएगा.
Example – Mera naam Ravi hai or me Hinglish me typing kar raha hu.
हम अपने blog में Hinglish language का इस्तेमाल करते है (अब नहीं करते). इसकी वजह आपको हमारा post के आखिर तक मिल जाएगी, कि हम अपने blog में Hinglish language क्यों use करते है.
Hindi या Hinglish किस language में blog start करें?
अब आपको clear हो गया होगा कि Hindi और Hinglish में क्या अंतर है, तो चलिए अब हम आपको बताते है कि किस language में blog बनाना चाहिए (Kis language me blog banaye). ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप किस language में comfortable हो और किस language में आप अपने article को अच्छे से लिख सकते हो, अगर आप Hindi language लिखने में comfortable है तो आप Hindi में ही अपना article लिखे नहीं तो आप Hinglish में लिख सकते हो.
Main thing ये है कि आप अपनी सोच को किस language के ज़रिए अच्छे से express कर सकते हो. अगर आप इंटरनेट पर search करोगे तो आपको ज्यादातर blog Hinglish का ही मिलेगा.
ज्यादातर लोग Hindi में article read करना पसंद करते है पर जैसे कि आप जानते हो की आज कल social network और Google के ज़रिए Hinglish में ही कुछ type करते है या कुछ search करते है.
एक बात मैं आपको बता दूं कि search engine Hindi और Hinglish language को एक ही समझता है. चाहे आपने अपना blog Hindi में बनाए हो या Hinglish में दोनो को ही सर्च एंजिन Hindi ही समझेगा..
Kuch important question?
क्या adsense Hinglish language support करता है?
जैसा की हमने पहले बताए कि Hindi और Hinglish दोनो ही language को search engine Hindi ही समझता है. इसलिए अगर आप अपने Hinglish blog के ज़रिए Adsense के लिए apply करना चाहते हो तो आप कर सकते हो. आपके blog का language Hindi ही होगा.
क्या Hindi SEO friendly नही होता?
अगर आप Google पर search करोगे कि “SEO kya hota hai” तो आपको सभी search result Hinglish में ही मिले ऐसा ज़रूरी नहीं है. आपको अपने search result में Hindi के blog भी नज़र आएँगे.
इसमे कोई अंतर नहीं होता आप चाहे Hindi में search करो या फिर Hinglish में , आपको top 10 search result में Hindi और Hinglish दोनो ही search result नजर आएँगे.
लेकिन ज्यादातर लोग Hinglish type करके ही Google search करते है, और जिसकी वजह से Hindi में blog बहुत कम हो गये है…. पर इसका मतलब ये नहीं कि Hindi SEO friendly नहीं होती. Search engine हमेसा अपने search result में उसी blog और वेबसाइट को top में रखती है जो ज्यादातर read किया गया हो.
Important Tips
क्या आपको Hindi read करना आता है? ये सबसे main सवाल है जो आपको ये ज़रूर बता देगी कि अगर आप Hindi में अपना blog बना रहे हो तो आपके blog पर सिर्फ़ वही लोग आएँगे जिन्हे Hindi read करना आता है. एक बात तो clear है कि Hindi language को सबसे ज़्यादा read करने वाले लोग इंडिया में ही है.
अब आप सोचो कि क्या इंडिया में सभी को Hindi read करना आता है? जब आप इस सवाल का जवाब पता करोगे तो आपको पता चलेगा कि इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे Hindi बोलना तो आता है लेकिन वो Hindi read नहीं कर सकते. ऐसे में अगर आप Hinglish में blog बनाते हो तो आपके blog को वो लोग भी read करेंगे जिन्हे Hindi समझ में तो आती है लेकिन वो Hindi language read नहीं कर सकते.
- अपने आपको blogging के लिए motivate कैसे करे?
- अगर successful blogger बनना है तो खुद को successful blogger समझो
इंडिया में बहुत से ऐसे राज्य है जहां लोगो को Hindi read करना नहीं आता, और अगर आपने अपना blog Hindi में बनाया है तो आपके blog पर ऐसे लोग नहीं आएँगे जिन्हे Hindi तो समझ में आती है लेकिन वो Hindi read नहीं कर सकते. और यही main वजह है कि जब भी कोई search engine पर Hindi में कुछ search करता है तो उसे Hinglish blog ही top search result में show होते है.
दोस्तों अब आप clearly समझ गये होंगे कि Hindi blog के मुक़ाबले Hinglish blog पे visitors बहुत ज़्यादा आते है, और Hinglish blog को popular होने में ज़्यादा समय नहीं लगता.
Main Point – जैसा की मैने कहा कि इंडिया में बहुत से ऐसे लोग है जिन्हे Hindi read करना नहीं आता लेकिन वो Hindi समझ जाते है, और अगर पूरी दुनिया की बात करे तो पूरी दुनिया में आपको ऐसे कही ज़्यादा लोग मिलेंगे जिन्हे Hindi read करना नहीं आता लेकिन वो Hindi समझते है. ऐसे में अगर आप अपना blog Hinglish में बनाते हो तो आपका blog all over world से visitors gain करेगा.
Conclusion
दोस्तों आप चाहे Hindi में blog बनाओ या फिर Hinglish में दोनो में ही quality content अगर नहीं है तो आपका blog का rank कभी improve नहीं हो सकता. इसलिए आप जिस भी language में blog बनाओ, ये बात हमेसा ध्यान में रखो कि आप जो भी article पब्लिश करते हो वो quality वाला हो. HAPPY BLOGGING