Hindi Relationship Blog और Adsense Earning

अगर आप Hindi relationship ब्लॉग बनाने की सोच रहे हैं या फिर आपने पहले से Hindi relationship बनाया हुआ है तो आप ये जरूर सोचते होंगे कि Hindi relationship ब्लॉग के जरिए Adsense earning कितनी होगी? आज हम आपको आपके सभी सवालो के जवाब देंगे और आपको बताएँगे कि Hindi relationship ब्लॉग के जरिए आप Adsense में कितनी earning कर सकते हो।

ये तो आपको पता जरूर होगा कि ब्लॉग के जरिए पैसा कमाया जा सकता है, और आज हर कोई ऑनलाइन earning करने के लिए अपना ब्लॉग बना रहा है। जब भी कोई अपना ब्लॉग बनाने के बारे में सोचता है तो उसके मन में सिर्फ़ एक ही topic सामने आती है वो है relationship

आप अगर इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको clearly पता चल जाएगा कि लगभग 70% Hindi ब्लॉग में relationship आर्टिकल मिल ही जाती है। लेकिन अगर अपने ब्लॉग पर सिर्फ़ relationship से संबंधित आर्टिकल्स पब्लिश कर रहे हो तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि Hindi relationship ब्लॉग के जरिए Adsense earning कितनी हद तक की जा सकती है?

लेकिन सबसे पहले आपको हम Hindi relationship ब्लॉग के बारे में बुनियादी जानकारी देना चाहेंगे कि relationship ब्लॉग होता क्या है? इसे बनाने की वजह क्या है? और किन लोगों के लिए ये ब्लॉग बनाया जाता है?

Hindi health blog और adsense earning?

Relationship Blog होता क्या है?

ऐसा ब्लॉग जहा relationship (रिश्तों) से संबंधित जानकारी दी जाती है। ये तो clear है कि एक relationship ब्लॉग के जरिए आप लोगों के बीच रिश्ते मजबूत बनाने का काम कर रहे हो, और ये बहुत अच्छी बात है कि आप रिश्तों को समझते हो। Relationship ब्लॉग बनाना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि ऐसे ब्लॉग में आपको अपने visitors के feeling और emotions को ध्यान में रखकर आर्टिकल लिखना होता है।

अगर relationship ब्लॉग को sensitive (संवेदनशील) ब्लॉग कहा जाए तो गलत नहीं होगा। Sensitive ब्लॉग इसलिए क्योंकि ऐसे ब्लॉग पर sensitive विषय पर ही आर्टिकल लिखी जाती है जो किसी की feeling और emotions को directly touch करती है।

Relationship blog लोग क्यों बनाते हैं?

ये एक अच्छा सवाल है और इसका जवाब भी उतना ही दिलचस्प है। Relationship ब्लॉग वहीं लोग बना सकते ही जिन्हे relation, feeling, emotions, ego, attitude और self control की समझ हो।

पर आज कल ये देखा जाता है कि जो लोग अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है वो अपने ब्लॉग पर relationship topic ही select करते है, और हमारा ये मानना है कि relationship ब्लॉग वहीं शुरू कर सकते है जो —

  • जिन्होंने प्यार होने के बाद ब्रेकअप का दर्द सहा है।
  • जिनको प्यार तो हुआ था पर one-sided love ही था।

ऐसे लोगो की संख्या बहुत ज्यादा है, या ये कहें कि सभी लोगों के साथ ऐसा ही होता है और जब भी वो लोग ब्लॉग बनाने की सोचते है तो relationship topic पर ही ब्लॉग्गिंग करना पसंद करते है।

Relationship Blog पर Visitors किस Mentality से आते हैं?

ये सबसे जरूरी point है कि आपके ब्लॉग पर जो भी visitors आते है उनका क्या intention होता है। अगर आपने relationship ब्लॉग बनाया है ये फिर बनाने वाले हो तो आपको पता होना चाहिए कि आपने ब्लॉग पर किस तरह के visitors आएंगे।

कुछ इस तरह के mentality वाले visitors ब्लॉग पर आते है, जैसे –

  • जिन्हें one-sided love हुआ हो और जो अपने love को पाना चाहते हो।
  • जिनका love success नहीं हुआ हो।
  • जिनका breakup हो गया हो।
  • जो अपने रिश्ते से खुश नहीं और उसे सुधारना चाहते हो।

देखा जाए तो relationship ब्लॉग पर दुखी लोग ही आते है जिन्हे अपने रिश्ते को लेकर चिंता रहती है। या यू कहे कि ऐसे लोग जो अपने रिश्ते को सुधारना चाहते है।

अब आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा कि relationship ब्लॉग होता क्या है, लोग ऐसे ब्लॉग क्यों बनते है और ऐसे ब्लॉग पर किस तरह के लोग ज्यादातर आते है। अब सवाल ये आता है कि ऐसे ब्लॉग के जरिए earning हो सकती है या नहीं, अगर हो सकती है तो आप कितनी earning कर सकते हो।

Hindi Relationship Blog और Adsense Earning

Adsense का Ad ब्लॉग content के हिसाब से show होता है, अगर देखा जाए तो Hindi ब्लॉग की Adsense CPC उतनी अच्छी नहीं होती, क्योंकि Hindi ब्लॉग को ज्यादातर लोग भारत से पढ़ते है और भारत के लोग Online shopping को ज्यदा महत्व नहीं देते।

जैसा की मैंने बताया कि Adsense Ad की वजह से ब्लॉग की earning होती है, लेकिन आपके ब्लॉग पर कौन सा Adsense Ad display हो रहा है वो भी मायने रखता है। अगर आपने Hindi relationship ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपके ब्लॉग पर उसी के content के हिसाब से Ad show होंगे।

Relationship ब्लॉग पर जीतने भी visitors आते है उनमें से ज्यादातर visitors दुखी ही होते है, उनकी मानसिकता ऐसी नहीं होती कि वो Ad पर क्लिक करें, अगर गलती से भी वो Ad पर क्लिक कर देते है तो वो product को purchase नहीं करते।

ऐसे में relationship ब्लॉग पर सिर्फ promotional Ad show होते है, और promotional Ad की CPC कम ही होती है।

लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप अपने relationship ब्लॉग पे Adsense के जरिए अच्छी कमाई नहीं कर सकते। बस आपको कुछ guideline को follow करने होंगे।

Hindi relationship blog से अच्छी Adsense earning कैसे करें?

Relationship ब्लॉग एक ऐसा topic है जो relationship को मजबूत करने का काम करता है, और ऐसे ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा होती है। लेकिन ये भी सच है कि ऐसे ब्लॉग पर Adsense CPC बहुत कम होती है (लगभग 0.01 तो 0.03) और कभी-कभी तो CPC zero भी हो जाती है।

ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप अपने relationship ब्लॉग की Adsense CPC improve कर सको, लेकिन overall अगर Adsense earning की बात की जाए तो आप अपने ब्लॉग के जरिए बहुत अच्छी Adsense earning कर सकते हो, चलिए इसके बारे में भी आपको बता दे।

Blog traffic improve करें

Hindi relationship ब्लॉग की Adsense earning improve करना है तो आपको अपने ब्लॉग की traffic को improve करना होगा, और ऐसे ब्लॉग पर बहुत ज्यादा traffic हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगता, क्योंकि ऐसे ब्लॉग को हर कोई पढ़ता है। बस आपको अपने ब्लॉग की traffic को improve करना होगा। ब्लॉग traffic improve करने के लिए आप निचे दिए गये points follow करे।

  1. ब्लॉग traffic improve करने के लिए आपको quality articles publish करने होंगे। क्योंकि quality articles ही किसी भी ब्लॉग का back bone होता है।
  2. अपने blog post को social media पर share करें, Facebook group join करें और वहां पर अपने post को promote करें।
  3. अपने blog post को SEO friendly बनाए।

अगर आप ऐसा सोच रहे हो कि आपने relationship ब्लॉग बना कर गलती कर दी तो आप गलत सोचते हो। वो अलग बात है कि relationship ब्लॉग पर Adsense CPC बहुत कम रहती है, लेकिन अगर हम अपने ब्लॉग की positive side को देखे तो हमें पता चलेगा की हमें अपने ब्लॉग की traffic improve करने में ज्यादा समय नहीं लगता।

इसी plus point की वजह से ब्लॉग traffic improve होती है, और traffic improve होने का मतलब होता है earning improve होना।

अगर आप अपने relationship ब्लॉग को लेकर demotivate हो गये है तो आपको जरा ठंडे दिमाग से सोचना चाहिए कि आज इंटरनेट पर जितने भी Hindi relationship ब्लॉग है उनकी संख्या बहुत कम है, ऐसे देखा जाए तो relationship ब्लॉग में competition ना के बराबर है। अगर competition नहीं है तो आपके ब्लॉग को traffic हासिल करने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा, बस आपको अपने ब्लॉग को positively handle करना होगा और अपने ब्लॉग को रोजाना update रखना होगा।

Hindi Relationship blog से कितनी earning हो सकती है?

CPC कम होने की वजह से आपको एक क्लिक पर कम पैसे मिलते है लेकिन वहीं अगर आपके ब्लॉग की traffic बहुत ज्यादा है तो आप रोजाना के बहुत पैसा कमा सकते हो। एक अनुमान की हिसाब से अगर calculate किया जाए तो अगर —

  • आपके ब्लॉग पर रोजाना के 10000 visitors आते है तो आपकी earning 6 से 8 डॉलर रहेगी। मतलब पूरे महीने की आपकी earning होगी 180 से 240 डॉलर। अगर इसे INR में बदला जाए तो आपकी महीने की कमाई होगी 12000 से 16000 रुपये।
  • अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना 10000 visitors आते है तो आप 12 से 16 हजार रुपये कमा सकते हो, और आप easily calculate कर सकते हो कि अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना के 50000 visitors आते है तो monthly कितनी earning होगी। (लगभग 60000 तो 80000 रूपए)

मुझे किसी ने comment के जरिए पूछा था कि क्या relationship ब्लॉग पर affiliate marketing की जा सकती है। तो मैंने इसके बारे में सोचा और आख़िर कर मुझे इसका जवाब मिल गया। जी हाँ आप अपने relationship ब्लॉग पर affiliate marketing कर सकते हो, लेकिन जैसा की मैने आपको पहले बताया कि ऐसे ब्लॉग पर आने वाले visitors की मानसिकता किसी भी product को खरीदने की नहीं होती है।

तो ऐसे में अगर आप किसी product की affiliate marketing करोगे तो आप 100% fail हो जाओगे।

आप अपने ब्लॉग पर अपनी relationship service provide कर सकते हो और service provide करने के आप पैसे चार्ज कर सकते हो। अपने relationship service में लोगों की relationship में सहायता दे सकते हो, जैसे –

  • Love letter लिखने के लिए पैसे चार्ज करना। आप एक love letter लिखने के 100 से 300 रुपय चार्ज कर सकते हो।
  • Relationship को मजबूतग बनाने के लिए tips और experiments service दे सकते हो। जिसके लिए आप समस्या के हिसाब से चार्ज करो।
  • Love matter में guide कर सकते हो।

लेकिन ये हमेशा याद रखिए कि relationship एक बहुत ही sensitive topic है और अगर आप ऐसी कोई service provide कर रहे हो तो आपको अपने visitors के साथ trust और believe gain करना होगा।

आज आपने जाना कि Hindi relationship ब्लॉग में Adsense earning कैसा है और कैसे इसे improve किया जाए। अगर आपको हमारी ये पोस्ट सहायक लगी तो आप कॉमेंट के जरिए जरूर बताए। HAPPY BLOGGING

3 thoughts on “Hindi Relationship Blog और Adsense Earning”

  1. रोहित कुमार

    Sir आपने बहुत ही अच्छा जानकारी दी है न्यू ब्लॉगर के लिये धन्यवाद

  2. आपकी दी हुई इंफॉर्मेशन बहुत ही अच्छी थी मैंने अभी-अभी ब्लॉगिंग करनी शुरू की है और मैं कुरावर लिखती हूं आपने जो जानकारी दी वह मुझे बहुत पसंद आई मैं अभी अच्छा आर्टिकल बना लेती हूं लेकिन मुझे कुछ ना कुछ नई जानकारी की जरूरत रहती है आगे बढ़ने के लिए आप मेरी कैसे मदद कर सकते हैं यह आप मुझे मेल के जरिए बता सकते हैं धन्यवाद🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top